लक्ष्मीपुर
पुरंदरपुर थाना के मोहनापुर बाईपास से पुलिस ने शनिवार को पांच बोटा साखू लदा एक पिकअप बरामद किया है। हालांकि मौका मिलते ही पिकअप में बैठे तीनों लोग भागने लगे। लेकिन पुलिस ने एक को दबोच लिया। जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे। पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ लकड़ी चोरी करने के साथ ही वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वहीं हिरासत में लिए गए पिकअप चालक को जेल भेज दिया गया।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर स्थित बाईपास पर पुलिस ने शनिवार को एक संदिग्ध पिकअप को रोका। पुलिस ने पिकअप में पांच बोटा साखू लदा पाया। वह अभी कुछ पूछताछ करते कि मौका देखकर उसमें बैठे चालक समेत तीन लोग भागने लगे। पुलिस ने चालक को दौड़ा कर पकड़ लिया। जबकि दो आरोपी फरार हो गए। थानाध्यक्ष पुरंदरपुर दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि चालक ने पूछताछ के दौरान अपना परिचय जयप्रकाश गिरी निवासी दहलाघाट, थाना चिलुआताल गोरखपुर बताया। जो नौतनवां थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार से चोरी की लकड़ी लेकर गोरखपुर जा रहा था। जिसके साथ अरूण उर्फ दीपू तिवारी निवासी महरौली थाना चिलुआताल, गोरखपुर व अंगद यादव निवासी जंगल गुलरिहां थाना कोल्हुई भी शामिल थे। इनके पास से एक पिकअप व पांच बोटा साखू बरामद किया गया है। मामले में लकड़ी चोरी करने व वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इसके साथ ही हिरासत में लिए गए जयप्रकाश गिरी को जेल भेज दिया गया है।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment