रविवर को कोल्हुई पुलिस ने बहदुरी बाजार में सड़क किनारे अचेत हालत में पड़े बीमार को अस्पताल भेजवाया ।बताया जाता है कि करीब एक सप्ताह से एक बुजुर्ग एक ही जगह पर बीमार पड़ा हुआ था ।इसकी सुचना जैसे ही कोल्हुई थानाध्यक्ष सतीश सिंह को मिली तो उन्होंने तत्काल थाने के दो सिपाही सोनू यादव और अवधेश यादव को मौके पर भेजा ।मौके पर पहुँचे सिपाहियों ने पहले बुजुर्ग को गर्मी को देखते हुए जूस पिलाई और उसके बाद एम्बुलेंस बुलाकर उससे लाचार मरीज को बृजमनगंज सीएचसी में भर्ती कराया।जांच में पता चला कि किशोरी नाम के बुर्जुग का कोई सहारा नहीं है ।यह करीब 25 साल पहले बहादुरी बाजार में आया और यही पर कपड़ा प्रेस और धोने का कार्य कर जीवन यापन करने लगा विगत कुछ दिनों से इधर काफी बीमार पड़ा जहां स्थिति बहुत ही खराब हो गई ।कोल्हुई पुलिस के इस प्रयास से बुजुर्ग को इलाज संभव हो सका और बुजुर्ग किशोरी का जान बच गया। वही लोगो ने कोल्हुई पुलिस के इस नेक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment