लक्ष्मीपुर।
स्थानीय कस्बे में मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केन्द्र लक्ष्मीपुर में 'मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली' निकाली गई रैली में पूर्व माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय
व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की तरफ से एक संयुक्त रैली निकाली गई। रैली को खण्ड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पाण्डेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना गया, रैली ब्लाक परिसर से होते हुए स्टेशन रोड पैसिया ललाइन तक बच्चो ने सौ फीसद मतदान कराने के लिए अधिक से अधिक मतदाताओ को जागरूक किया। इस दौरान वरिष्ट सह-समन्वयक डॉ० प्रभुनाथ गुप्त, विजय प्रकाश द्विवेदी, विकास नारायण मिश्रा, दिनेश यादव, अखिलेश, मिथिलेश सिंह ,कस्तूरवा वार्डेन वन्दना मिश्रा सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment