लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस और पीएसी के जवानों ने मंगलवार को कोल्हुई,बृजमनगंज,पुरंन्दरपुर, नौतनवा बाजार में फ्लैग मार्च निकाला।जिसमे पुलिस कर्मियों ने लोगों को चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाये रखने और आदर्श आचार संहिता का पालन करने का अनुरोध किया।कोल्हुई बृजमनगंज,पुरंन्दरपुर नौतनवा में सहित अलग अलग थाना क्षेत्र थानाध्यक्षों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च नौतनवा थाना से निकाला गया, सतीश सिंह कोल्हुई परसौना से लोटन तक, गिरजेश उपाध्याय बृजमनगंज से लेहड़ा फुलमनहां तक,दिलीप शुक्ला पुरंन्दरपुर से रानीपुर गौहरपुर तक,इन्सपेक्टर विहागड़ सिंह नौतनवा गांधी चौक से जयहिंद चौराहा,भगतसिंह चौक, घंटा घर चौक, अटल चौक होते हुए छपवा बाइपास पर जाकर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों और पीएसी बटालियन जवानों ने लोगों से लोकसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में हिस्सा लें। अफवाओं पर ध्यान न दें। लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। देश की सरकार को बनाने में अपना योगदान दें। किसी तरह की अव्यवस्था न फैलने दें। अफवाह तथा अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों के बारे में पुलिस को सूचना दें। जिससे ऐसे लोगों को खिलाफ कार्रवाई की जा सके और ऐसा कोई कार्य न करें।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment