Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2019

प्रधान व सचिव पर पोखरे की मिट्टी बेचने का आरोप ग्रामिणो ने लगा किया प्रदर्शन

लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत पैसिया ललाइन में प्राचीन एतिहासिक पोखरा घाटा सं 886 पर ग्राम पंचायत द्वारा पोखरे के चारो तरफ स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने भीटा व पोखरे को जेसीबी द्वारा खुदाई कर मिट्टी को ट्राली से बेचने का आरोप ग्रामीणों ने लगाते हुए ब्लाक मुख्यालय का घेराव किया। जनपद व स्थानीय अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजकर कारवाई की मांग की है।

ट्रक से नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी पर हमला,वाल-वाल बचे

नौ तनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमनमणि त्रिपाठी पर गोरखपुर के नौसड़ चौराहे पर अपराधियों द्वारा उन पर प्राणघातक हमला किया गया।लेकिन वह बाल-बाल बच गए।वही उनका फॉर्च्यूनर वाहन क्षति ग्रस्त हो गया। शुक्रवार की देर रात नौतनवा विधायक अमनमणि त्रिपाठी लखनऊ से अपने घर गोरखपुर के लिए अपने फॉर्च्यूनर गाड़ी से आ रहे थे।उनकी गाड़ी जैसे नौसड़ चौराहे के पास पहुंची तभी पहले से एक बड़े वाहन में बैठे अपराधियों द्वारा अपने वाहन से उनकी गाड़ी में ठोकर मारकर उनके हत्या का प्रयास किया गया।लेकिन वह सफल नहीं हो सके। विधायक अमन मणि बाल बाल बच गए हैं।वही उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।जिसकी सूचना पुलिस को दिया।इस घटना पुलिस के हाथ पाव फूलने लगे और पुलिस जाच में जुट गई।

20 पेटी नेपाली शराब के साथ दो गिरप्तार

नौतनवा थाना क्षेत्र के असोगवा गांव के बगल शुक्रवार को एसएसबी के जवानों ने दो व्यक्ति के पास से 20 पेटी नेपाली शराब पकड़। पकड़े गए शराब को बरगदवा पुलिस को विधिक कार्रवाई के लिए सौप दिया ।

भारतीय मूल की प्रिया सेराव बनी मिस युनिर्स आस्ट्रेलिया

विक्टोरिया राज्य की नीति सलाहकार 26 वर्षीय प्रिया ने गुरुवार रात को मेलबर्न में एक दर्जन से अधिक अन्य फाइनलिस्टों को हराकर यह खिताब जीता। भारतीय मूल की प्रिया सेराव ने शुक्रवार को मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया का खिताब अपने नाम कर लिया. विविधता और बहु-संस्कृतिवाद के बारे जागरूकता फैलाने वाली प्रिया ने खिताब जीतने के बाद अपने परिजनों और दोस्तों के साथ जश्न मनाया। समाचार एजेंसी के अनुसार, विक्टोरिया राज्य की नीति सलाहकार 26 वर्षीय प्रिया ने गुरुवार रात को मेलबर्न में एक दर्जन से अधिक अन्य फाइनलिस्टों को हराकर यह खिताब जीताअगले साल दक्षिण कोरिया में होने जा रही मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में प्रिया सेराव ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करेंगी. प्रिया का जन्म कर्नाटक के बेलामनु में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपना अधिकांश बचपन ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में बिताया है. वह 11 वर्ष की आयु में ऑस्ट्रेलिया चली गईं थी।

पांच के बाद दो हजार अब दो सौ के भारतीय नोट नेपाल में अमान्य

यदि आप नेपाल में घूमने टहलने या किसी निजी काम से जा रहे है।तो आप के लिए बुरी खबर है।नेपाल सरकार ने भारतीय नोटों पर प्रतिबंध लगाने का क्रम बंद नही किया है। 500 के नोट पहले से ही नेपाल में बंद थे तो वही दो हजार के भारतीय बाजार में नोट आते ही प्रचलन पर रोक लगा दिया था।वही गुरुवार को नेपाल के सूचना व संचार मंत्री गोकुल बास्कोटा ने 200 के भारतीय नोट पर भी प्रतिबंध लगा दिया।अब नापाल में दो हजार,500,200 के नोट बंद कर दिए गए है।यह भारतीय रूपया किसी भी सरकारी अर्धसरकारी व्यापारी के यहा मान्य नही होगे।

पुरन्दरपुर थाने पर हैण्डपंप खराब,फरियादियों के लिए पेयजल का संकट

पुरंन्दरपुर एक तरफ जहां आम जनमानस को स्वच्छ पेयजल मुहैया करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है।सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही है।तो वही पुरंन्दरपुर थाना परिसर में लगा इण्डिया मार्का हैण्डपंप वर्षो से खराब पड़ा है।जिसके कारण थाने पर न्याय के लिए आने फरियादियो को लिए पानी के लिए भटकना पड़ता है।

लक्ष्मीपुर में स्तनपान जागरूकता रैली निकाली गई

स्तनपान को बढावा देने के लिए गुरूवार को बाल विकास परिजना से एक जागरूकता रैली निकाली गई।जिसका नेतृत्व सहायक बाल विकास प्रभारी सुभावती यादव ने किया।इस दौरान आगनबाड़ी कार्यकत्री बैनर लेकर छ:माह के बच्चो को सिर्फ मां का दूध देने के अलावा कुछ न देनी की बात अपने रैली में छ माह तक बच्चे केवल स्तनपान का नारा ला रही थी।और माताओ को समझा रही थी कि अपने बच्चो को माॅ के दूध के अलावा कुछ भी नही देना।इस दौरान पोषण सखी किरन पाण्डेय,कंचनलता,मुशर्रतजहा,मंजू तिवारी,सरोज जायशवाल,उत्प्रभा पाठक,सरोज मिश्रा,साकिरा खातून सहित काफी संख्या में कार्यकत्री मौजूद रही।

पेड़ काट रहे अधेड़ की पेड़ से दवकर मौत

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैथवलिया टोला बरगदही में गुरुवार को पेड़ से दबकर 50 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली थाना क्षेत्र के कैथवलिया टोला बरगदही निवासी हरिहर 50 गुरुवार को पेड़ काट रहा था।इसी दौरान पेड़ उनके ऊपर ही गिर गया। और वह पेड़ के नीचे दब गया। गुरुवार की शाम करीब चार बजे हरिहर अपने आधी से उखड़े हुए पेड़ को काटने पहुंचा। वह पेड़ काट ही रहे थे कि अचानक पेड़ उनके ऊपर ही जा गिया। खनुआ चौकी के प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। तहरीर मिलेगी तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

नेपाली दाल व काली मिर्च के साथ तस्कर गिरप्तार

भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रूकने का नाम नही रहा है।गुरुवार को सुबह में एसएसबी सोनपिपरी के जवानों ने बाइक पर लादकर लाई जा रही नेपाली दाल व लगभग एक क्विटल काली मिर्च खैराघाट से सटे सोनपिपरी के पास से एक तस्कर को पकड़ लिया।पकड़े गए समान को नौतनवा कस्टम को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने नाम अपना मिलन यादव निवासी बुराहवा थाना कोल्हुई महराजगंज बताया है।

विद्युत विभाग के छापेमारी में 47 का कनेक्सन कटा,पांच पर विद्युत चोरी का मुकदमा

कोल्हुई कस्बे में बुधवार को दोपहर एक्सियन के नेतृत्व में दर्जन भर कर्मचारियों ने बृजमनगंज रोड पर छापेमारी किया।जिसमे कुल 47 लोगो का कनेक्सन काट दिया।वही कस्बे के अवधेश राय,रामसेवक,समशुज्जोहा,रवि उपाध्याय,रमजान के उपर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए अवर अबियंता रमेश मौर्य ने तहरीर दिया है।

अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटी मिस्त्री की मौत

फरेन्दा थाना क्षेत्र के दक्षिणी बाईपास के पास बुधवार को दोपहर अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई | इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई | कोल्हुई थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा निवासी त्रिलोकी प्रजापति पुत्र नरेश प्रजापति फरेंदा में रहकर ही ट्रैक्टर बनाने का कार्य करता था। बुधवार को दोपहर वह ट्रैक्टर मरम्मत का कार्य कर रहा था।ट्रैक्टर ट्रायल को लेकर फरेंदा दक्षिणी बाइपास तक गया था।कि अचानक सामने बच्चा आ गया जिसे बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर से अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे ट्रैक्टर के नीचे दबकर त्रिलोकी प्रजापति की मौत हो गई।ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

आकाशीय बिजली गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत

नौतनवा थाना के ग्राम बैरिया में मंगलवार की सांय करीब गांव के पीछे नदी किनारे टहल रहे 22 वर्षीय राहुल की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वही हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह, नगर चौकी प्रभारी नीरज राय, कानूनगो घटना स्थल पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई में जुट गए। नौतनवा थाना क्षेत्र ग्राम बैरिया निवासी रामबेलास के 22 वर्षीय पुत्र राहुल मंगलवार की शाम गांव के पीछे नदी के पीछे टहल ही रहा था कि अचानक गरज तड़क के साथ बारिश शुरू हो गया।जैसे बारिस हल्का हुआ वह घर की तरफ जाने लगा।उसे क्या पता था कि नियती उसके साथ कैसा खेल खेलने वाली है।इसी बीच अचानक तेज आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गया।और वह घटना स्थल पर ही झुलश गया और मौत हो गई।जबकि पिछले माह में अभी उसकी शादी हुई है उसके हाथो की मेहदी अभी छौटी भी नही। प्रभारी थानाध्यक्ष यदुनंदन यादव ने बताया कि शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।

15 सुत्रीय कार्यशाला का हुआ समापन

लक्ष्मीपुर रविवार को कोल्हुई में अल्पसंख्यक कार्यमंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत क्षेत्र के अल्पसंख्यको के विकास के लिए आयोजित एक दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथ जिला अल्पसंख्यक अधिकारी प्रभात कुमार रहे। जिन्होंने प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम मौलाना आजाद फेलोशिप विभिन्न स्तरों पर मिलने वाली छात्रवृत्ति सीखो और कमाओ,नई मंजिल, नई रोशनी, कौशल विकास, एन एम डी एफ सी रियायती ऋण आदि विषयों पर प्रकाश डाला।मो सुबराती ने सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत, अल्पसंख्यको के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर लोगो को जागरूक किया।इस दौरान शब्बीर अहमद, सैयद्दीन खां,अक्तर खां,बदरे आलम,सर्वरे आलम,अबरार सिद्दीकी,मुक्तार सिद्दीकी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

15 सुत्रीय कार्यशाला का हौआ समापन

लक्ष्मीपुर रविवार को कोल्हुई में अल्पसंख्यक कार्यमंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत क्षेत्र के अल्पसंख्यको के विकास के लिए आयोजित एक दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथ जिला अल्पसंख्यक अधिकारी प्रभात कुमार रहे। जिन्होंने प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम मौलाना आजाद फेलोशिप विभिन्न स्तरों पर मिलने वाली छात्रवृत्ति सीखो और कमाओ,नई मंजिल, नई रोशनी, कौशल विकास, एन एम डी एफ सी रियायती ऋण आदि विषयों पर प्रकाश डाला।मो सुबराती ने सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत, अल्पसंख्यको के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर लोगो को जागरूक किया।इस दौरान शब्बीर अहमद, सैयद्दीन खां,अक्तर खां,बदरे आलम,सर्वरे आलम,अबरार सिद्दीकी,मुक्तार सिद्दीकी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक सप्ताह से जला ट्रांसफार्मर अंधेरे में डूबा लक्ष्मीपुर कस्बा

लक्ष्मीपुर बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए शासन द्वारा जले ट्रांसफार्मर को 24 घंटे में बदलने का फरमान जारी किया गया है। लेकिन लक्ष्मीपुर कस्बा में एक सप्ताह बाद भी जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका। जिससे पूरा कस्बा अंधेरे में रात बिताने को मजबूर है। जिससे आमजन में आक्रोश व्याप्त है। लक्ष्मीपुर कस्बे में 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। जो एक सप्ताह पहले अचानक ही जल गया। जले ट्रांसफार्मर को 24 घंटे में ही बदले जाने की शासन के फरमान के बावजूद एक सप्ताह बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं भरने जाने से पूरा कस्बा आक्रोशित है। ग्रामीण गोल्डी सिंह, गणेश गुप्ता, दुर्गेश, शन्नी पांडेय, पवन आदि ने बताया कि एक तरफ भीषण गर्मी तो वहीं रात की बरसात का अंधेरा ने जीना दुश्वार कर दिया है। वहीं अवर अभियंता विद्युत लक्ष्मीपुर आरके गौतम का कहना है कि 250 केवीए का ट्रांसफार्मर डीपो में उपलब्ध नही है। जैसे ही उपलब्ध होगा ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा।

छेड़खानी के मामले एक पर मुकदमा दर्ज आरोपी फरार

  परसा मलिक थाना क्षेत्र के एक गाव में 17 वर्षीया नाबालिक लड़की से छेड़खानी व धमकी देने के आरोपी पर पर पुलिस ने मुकदमा पंजिकृत लिया है । पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में नाबालिक लड़की के पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी पुत्री सुबह गांव के शिवान में शौच के लिए गई ।उसी दौरान मौका देखकर गांव का ही युवक लड़की से छेड़ना शुरू कर दिया।लड़की द्वारा विरोध करने पर गाली गलौज व धमकाते हुए भाग निकला ।मामले में लड़की की पिता के आवेदन पर पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ 354,504,506,352,भादवि व 7/8 पास्को एक्ट व 3(1)घ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया।

लक्ष्मीपुर सीएचसी पर 27,29 जून को बनेगा आयष्मान कार्ड

लक्ष्मीपुर भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत कार्ड जो पूरे देश में गरीबो के लिए बरदान साबित हो रहा है।वह आयुष्मान कार्ड शासन ने जिन लोगो का कार्ड अभी तक जारी नही हो सका है उनके लिए अच्छी खबर है।शासन के निर्देश पर पूरे जिले में पुन:कैप लगाकर अलग अलग निर्धारित तिथि पर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।जिस क्रम में 27,28 जून व 4,8 जुलाई को लक्ष्मीपुर सीएचसी पर कैप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड का रजिस्ट्रेशन कर कार्ड जारी किया जाएगा।जो लोग अबतक कार्ड नही बनवा पाए हो वह नियत तिथ में आकर अपना कार्ड बनवा सकते है।उक्त आशय की जानकारी अधीक्षक डा० दिवाकर राय ने दी।,

पेड़ पौधे धरती पर मानव के लिए संजीवनी के समान है,अमन मणि त्रिपाठी

लक्ष्मीपुर लक्ष्मीपुर,रेल परिसर में पौधरोपड़ अभियान के दौरान समाजसेवी गणेश गुप्ता ने पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी रहे।उन्होने अपने सहयोगियो के साथ मिलकर दर्जनो पेड़ लगाए।इनमे नीम, अर्जुन,जामुन, पीपल,बरगद के पौधे शामिल रहे शनिवार को विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने एक गोष्टी को संवोधित करते हुए कहा कि धरती पर पौधे मानव जीवन के अनमोल संजीवनी है।पौधे हमारे जीवन के लिए स्वाच्छ वातावरण उपलब्ध करते है।मनुष्य के बिना तो पौधे संभव हैं,परंतु पेड़-पौधों के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है।जिस प्रकार हम अपने बच्चों की परवरिश करते हैं,उसी प्रकार हमें पेड़-पौधों की परवरिश करनी चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्येक वर्ष अधिक से अधिक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इस दौरान डा ओम प्रकाश चौधरी, मो सुबराती,झिनकू चौबे,आजाद त्रिपाठी,नशरूद्दी खां,नुरूलहोदा,गोलू अग्रहरी,रजत अग्रहरी,प्रदीप मद्धेशिया,राममिलन गौड़ सहित काफी संखया में लोग मौजूद रहे।

एसएसबी व नारकोटिव के संयुक्त अभियान में दो नेपाली युवकों को 508 नशीले ऐम्पुल के साथ किया गिरप्तार

बीओपी भगवानपुर व नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो,लखनऊ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को दोपहर करीब दो बजे परसामलिक थानाक्षेत्र के ग्रामसभा अहिरौली के पास संयुक्त जांच के दौरान508 नशीले इंजेक्शन के ऐंपुल सहित दो नेपाली युवकों को गिरफ्तार किया है ।रविवार को एसएसबी बीओपी भगवानपुर को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि दो युवक नेपाल सेभारी मात्रा में नशीली ऐंपुल लेकर नेपाल सीमा मे प्रवेश करने जा रहे हैं।वही एसएसबी बीओपी के निरीक्षक काश्मीर सिंह,एएसआई जतिन सिंह, मुख्य आरक्षी प्रमोद शर्मा,अनूप मणि तिवारी ,अजीत राठौर व नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरों के इंटीलिजेंस आफीसर कौशिक कुन्डू व राजकुमार ने अहिरौली गांव के किनारे नाकेबंदी कर आने जाने वालों की जांच पड़ताल शुरु कर दी ।इसी दौरान दो संदिग्ध युवक नेपाल सीमा की ओर जाते दिखे ।संदेह होने पर टीम के सदस्यों ने जब उन्हें जांच पड़ताल के रोकना चाहा ,तो वे तेजी से नेपाल सीमा की ओर भागने लगे ।जवानों ने  घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया ।जांच पड़ताल के दौरान दोनों युवकों के पेट व पीठ के हिस्से में पांच सौ आठ नशीले इंजेक्शन का ऐंपुल बरामद हुआ ।पूछताछ में दोनों...

थानाध्यक्ष ने सभी सीएसपी संचालकों को सीसीटीवी कैमारा लगवाने का दिया निर्देश

कोल्हुई थाना के सभी ग्राहक सेवा केंद्र संचालको का रविवार को थानाध्यक्ष सतीश सिंह ने एक बैठक बुलाकर सभी को जल्द से जल्द कैमरा लगवाने का निर्देश दिया।जिससे सुरक्षा बनी रहे लोगो को थानाध्यक्ष ने कहा कि आप लोग सावधानी पूर्वक काम करे किसी को अपना कोई लोकेशन न दे यदि किसी के पास ज्यादा धनराशि हो तो हम से सहयोग लेकर के जाय जिससे सभी लोग सुरक्षित रहे इसका सबको अनुपालन करना होगा अन्यथा क़ानूनी कार्यवाही करने के लिए बाध्य होंगे।

12,50 क्विंटल सफेद मटर के साथ दो गिरप्तार

नौतनवा एसएसबी 66वीं वाहिनी के जवानों ने रविवार को नेपाल से वाइक व साइकिल पर लादकर भारतीय सीमा में ले आ रहे (24 बोरा) लगभग 12 ,50 क्विंटल सफेद मटर के साथ दो तस्कर को पकड़ लिया। पकड़े गए मटर को तस्कर सहित नौतनवा कस्टम को विधिक कार्रवाई के लिए सौप दिया गया। हरदीडाली के इंस्पेक्टर सूरजित सिंह रविवार को सुबह सोनौली थाना क्षेत्र के हरदीडाली के निकट नेपाल सीमा के पास गश्त कर ही रहे थे।कि उसी दौरान नेपाल से दो व्यक्ति वाइक व साइकिल पर लाद कर सफेद मटर लेकर भारतीय सीमा में घुसते हुए दिखाई दिए। एसएसबी जवानों ने चारो तरफ से घेर कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम हरि प्रताप निवासी सुंडी थाना नौतनवा, महराजगंज बताया व दूसरे युवक ने आपना नाम श्याम सुंदर, दोगहरा जिला रुपंदेही,नेपाल बताया।उप कंमाडेट संतोष ने बताया कि पकड़े गए तस्कर को सामान व वाइक सहित नौतनवा कस्टम को विधिक कार्रवाई के लिए सौप दिया गया है।

आयुष्मान भारत योजना अल्पसंख्यको के लिए महत्वपूर्ण अमनमणि त्रिपाठी

लक्ष्मीपुर  अल्पसंख्यक कार्यमंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत क्षेत्र के अल्पसंख्यको के सर्वंगडिय विकास के लिए मानव आवश्यकता सेवा सस्थान द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का प्रारंभ शनिवार 10 बजे होटल यस इंटरनेशनल कोल्हुई महराजगंज में प्रारम्भ किया गया।कार्यक्रम का उदघाटन ग्राम प्रधान मोहनापुर मोहम्म्द उमर ने किया।तथा समापन विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने किया।कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष सज्जन कुमार ने किया। कार्यक्रम के संदर्भ दाता मदन सिंह शिक्षक व अवधेश कुमार रहे। जिन्होंने प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम मौलाना आजाद फेलोशिप विभिन्न स्तरोंपर मिलने वाली छात्रवृत्ति सीखो और कमाओ , नई मंजिल, नई रोशनी, कौशल विकास, यन यम डी यफ सी रियायती ऋण आदि विषयों पर चर्चा किये। ग्राम प्रधान मोहम्मद ऊमर ने शिक्षा और रोजगारपरक कार्यकर्मो पर चर्चा किया तथा सभी प्रतिभागियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन अवसर पर विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत, अल्पसंख्यको के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर लोगो को जागरूक किया ...

प्रशासनिक असफलता की देन सियरिहां काण्ड कमियो को छुपाने के लिए किया मुकदमा,मुन्ना सिंह

सोनौली के सियरहिया गांव में पहुंचे पूर्व विधायक मुन्ना सिहं,को महिलाओ ने पीड़ा सुनाई उन्होने कहा कि हम जनता के साथ हैं।जब जनता पर जुर्म होगा तो उसकी औलाद आक्रोशित होगा ही। प्रशासन अपनी गलती को छुपाने के लिए ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज कराया है। समय माता का पूजा अर्चना कर रही महिलाओं पर रात्रि में पुलिस ने जो लाठियां बरसाई है वह निंदनीय है। उक्त बातें गुरुवार की शाम 5:00 बजे सियरहिया गांव में पहुंचे सपा के पूर्व विधायक नौतनवा कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह ने ग्रामीणो से मिलकर उनकी व्यथा को सुना और कहा कि अन्याय किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि सियरहिया गांव में प्रशासन द्वारा 132 की भूमि पर कूड़ा करकट गिराने को लेकर पूरे गांव के लोग आक्रोशित रहे। प्रशासन समझा बुझा कर इस मामले को निपटाय सकता था किन्तु एैसा नहीं हुआ। निहत्थे लोगो को पुलिस द्वारा पीटा जाएगा उनकी औलाद आक्रोशित होंगे ही । ग्रामीणों के उठने बैठने वाले स्थान पर कूड़ेदान बनेगा तो आक्रोष उत्पन्न होना स्वाभाविक है बात तो बिगड़ गई जब ग्रामीणों द्वारा रखी गई मूर्ति को प्रशासन द्वारा ...

जीवन मौत के बीच जूझ रहा लक्ष्मीपुर में मिला घायल युवक,नही आया कोई जिम्मेदार

कोल्हुई थाना क्षेत्र के सरदार पटेल इंटरमीडिएट कालेज के पास रविवार को सुबह लहूलुहान हालत में एक युवक मिला। जिसे स्थानीय लोगों ने सीएचसी लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सको ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।जो अबतक जीवन मौत के बीच झूझ रहा है।वही अभी तक कोई वारिस उस युवक नही पहुंचा जिसे लेकर पुलिस किसी ठोस नतीजे नही पहुंच पाई। सरदार पटेल इंटरमीडिएट कालेज सोंधी परिसर के बगल लावारिस हालत मिले युवक के आसपास नेपाली मुद्रा, कोल्डड्रिंक, चाउमिन, नमकीन, नेपाली तम्बाकू, सिगरेट, अंग्रेजी शराब, मिटरल वाटर, बिखरे मिले। जिससे पुलिस कयास लगा रही है कि युवक नेपाल राष्ट्र का हो सकता है। चूंकि चेहरे पर काफी चोट लगने के कारण युवक पहचान में नही आ पा रहा है।युवक को तड़पते देख सुबह स्थानीय लोग एकत्र हो गये। सरकारी एम्बुलेंस से सीएचसी लक्ष्मीपुर भर्ती कराया गया।हालत को देखकर गोरखपुर रेफर कर दिया गया था।थानाध्यक्ष सतीश सिंस ने बताया कि युवक का कोई वारिस नही आया जिससे जांच सही नतीजे पर नही पहुंच पा रहा है।

महिला चिकित्सक ने आत्महत्या के नियत से नहर में लगाई छलांग,पुलिस ने बचाई जान

महराजगंज पीएचसी जोगिया में तैनात संविदा महिला डॉ. शिल्पी मिश्रा ने बुधवार की सुबह आत्महत्या की इरादे से घुघली के बेलवाटिकर नहर में छलांग लगा दिया।भगवान का शुक्र रहा कि घटना के दौरान ‌‌घुघली थाना की 100 न. की पुलिस भगवान के रूप पहुंच गई।डॉ के कार चालक ने पुलिस की गाड़ी रोककर उनके नहर में कूदने की सूचना उन्हें दी।कांस्टेबल मोहम्मद नौशाद एवं राजेश यादव मौजूद थे। डॉक्टर के नहर में कूदन की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली। कांस्टेबल मोहम्मद नौशाद ने साथी पुलिस कर्मियों के साथ डॉक्टर को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा ली और नहर में डूब रही महिला चिकित्सक की जान बचा लिया ।पुलिस ने महिला चिकित्सक डॉ. शिल्पी मिश्रा को नहर से बाहर निकाल घुघली थाना ले गयी। जहां घटना की सूचना चिकित्सक के पति डॉ अशोक मिश्रा एवम उनके मायके वालों को दी। घटना की सूचना पर महिला के पिता और पति थाने पहुंचकर उनके इलाज हेतु महाराजगंज ले गए।महिला चिकित्सक की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है। डॉ. शिल्पी मिश्रा द्वारा आत्महत्या करने के प्रयास के कारण का पता लगया जा रहा है।

पोल पर काम कर रहे निजी लाईनमैन की करेंट के चपेट में आने से मौत,आक्रोश

महराजगंज बरगदवा थाना क्षेत्र के अमहवा में चौराहे पर गुरुवार की दोपहर हाई टेंशन पोल पर चढ़ ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत कर रहे निजी लाइनमैन कांक्षा 55 वर्षीय निवासी बेलहिया की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।वही घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया लोगो में विभाग के कार्यप्रणाली से आक्रोशित हो गए।जबकि ठूठीबारी उपकेंद्र पर तैनात विद्युतकर्मी से लाइन ब्रेकडाउन कराने के बाद वह पोल पर चढ़ कर ट्रांसफार्मर में फाल्ट ठीक कर रहा था।इसी दौरान विद्युत बहाल कर दी गई।जिसके चपेट में आने से वह बुरी तरह से जल गया और घटना स्थल पर ही मौत हो गई । साथ ही विभाग की लापरवाही से हुई मौत से ग्रामीणों में आक्रोशित है। पहुंची पुलिस को शव ले जाने से मना कर दिया।

सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने गए सीओ व एसडीएम के उपर हमला,दर्जनो लोगो पर मुकदमा

नौतनवा सोनोैली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सोनौली के सियरहियां में बुधवार को सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने गए प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों ने धावा बोल दिया। एसडीएम, सीओ और थानेदार के वाहनों पर पथराव कर  एसडीएम के वाहन का शीशा टूट गया। पथराव से पुलिस कर्मिमी भी चोटिल हो गए। सोनौली के वार्ड नंबर तीन शास्त्री नगर के सियरहिया में ग्रामीणों द्वारा गत दिनों ग्राम सभा की भूमि पर समय माता का स्थान बनाकर कब्जा कर लिया गया था। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर रवाना हो गए और कब्जा हटाने का निर्देश दिया।लेकिन कब्जा नहीं हटा।इसी क्रम में बुधवार को एसडीएम जसधीर सिंह, पुलिस सीओ राजू कुमार साव एवं दारोगा रवींद्र सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच ग्रामीणों से कब्जा हटाने को कहा। जिस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ईंट-पत्थर चलाने लगे। अधिकारियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना भी करना  जिसे हटाने के लिए पुलिस फोर्स गई। पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया, जिसमें एसडीएम नौतनवा की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ पुलिस कर्मियों को हल्की चोटें भी लगी हैं। ईओ सोनौली की तहरीर पर पुलिस ने 12 लोगो क...

प्रधान प्रतिनिधि समेत पांच पर मुकदमा

लक्ष्मीपुर। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजमंदिर खुर्द में बीते रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। मामले में पुरंदरपुर पुलिस ने गांव के प्रधान प्रतिनिधि समेत पांच लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व बलबा करने तथा धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम पंचायत राजमंदिर खुर्द निवासी ओमप्रकाश पाठक ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि वह रविवार को अपने खेत में धान का बीज डलवा रहे थे। उसी दौरान गांव का ही छोटकू उनके खेत में जबरिया ट्रैक्टर लेकर जाने लगा। जिससे मना करना उसको नागवार गुजरा। लिहाजा वह मारपीट पर उतर गया। जिसके बाद ओमप्रकाश पाठक अपने घर चले गए। कुछ ही देर बाद छोटकू अपने साथ प्रधान प्रतिनिधि किस्मत अली, अब्दुल कुद्दुस, खुर्शीद व शेषनाथ यादव को लेकर उसके घर में घुसकर ममारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दिया। थानाध्यक्ष पुरंदरपुर दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए घायलों का उपचार कराने के बाद ओमप्रकाश पाठक की तहरीर पर प्रधान प्रतिनिधि समेत उक्त पांच लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व बलबा करने व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया ...

विद्युत स्पर्शाघात से दो मासूम की मौत

लक्ष्मीपुर। कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौली में बुधवार को दो मासूम हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही झुलस कर मौत हो गई। दोनो बच्चें घर के बाहर बागीचे में खेल रहे थे। उसी दौरान पास मे टूट कर जमीन पर गिर हाईटेंशन तार से टकरा गए। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी नौतनवां व थानाध्यक्ष कोल्हुई कानूनी कार्रवाई में जुट गए। ग्राम पंचायत मौली निवासी योगेन्द्र व संजय दोनो सगे भाई है। योगेन्द्र के पास तीन लड़की व दो लड़के तथा संजय के पास तीन लड़किया थी। संजय की बड़ी बेटी खुशी (5) व योगेन्द्र का बेटा गुलशन (5) बुधवार को घर के बाहर बागीचा में खेल रहे थे। खेलते खेलते गुलशन पास में गिरे हाईटेंशन तार से टकरा गया।जहा दोनो मासूम की मौत हो गई।    

सीएम के नाम लिखे ट्रैक्टर से हो रहाअवैध बालू खनन ट्राली सीज

महराजगंज अवैध बालू खनन रोकने को लेकर जहां शासन प्रशासन की ओर से हर कोशिश की जा रही है। वहीं एक ट्रैक्टर पर मुख्यमंत्री का नाम लिखकर धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा था। जिसकी शिकायत पर उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में उक्त ट्रैक्टर- ट्राली को रोहिन नदी में बालू लादते हुए पकड़ लिया गया। मामले में उक्त ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया है।

सीएम के नाम लिखे ट्रैक्टर से हो रहाअवैध बालू खनन ट्राली सीज

महराजगंज अवैध बालू खनन रोकने को लेकर जहां शासन प्रशासन की ओर से हर कोशिश की जा रही है। वहीं एक ट्रैक्टर पर मुख्यमंत्री का नाम लिखकर धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा था। जिसकी शिकायत पर उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में उक्त ट्रैक्टर- ट्राली को रोहिन नदी में बालू लादते हुए पकड़ लिया गया। मामले में उक्त ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया है।

मोटर साइकिल के डिक्की का लाक तोड़कर 70 हजार चोरी

महराजगंज नौतनवा थानाक्षेत्र के रतनपुर चौराहों पर मंगलवार की शाम करीब चार बजे परसा मलिक थाना क्षेत्र के महरी निवासी केदारनाथ बैक से केसीसी खाते से पैसा मोटर साइकिल की डिक्की में रख दिए।वही अज्ञात चोर पीछा करते हुए पेट्रौल पंप पर तेल लकर खड़े होकर अपने लड़के का इन्जार करने लगे इतने में चोरो लाक तोड़कर 70 हजार रुपया नकदी सहित उसमे रखा तीन पासबुक उठा ले गए । मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है ।    

फंदे पर झूलती मिली किशोरी

कोल्हुई कोल्हुई क्षेत्र के ग्राम सभा एकसड़वा में दोपहर एक बजे एक बालिका के फंदे से झूल कर जान देने का मामला प्रकाश में आया है।मंगलवार के  दिन टेकई गुप्ता के यहा अमंगल दायक सूचना आया।सूचना के बाद पुलिस ने पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई  की तैयारी में जुट गई।

राइसमिल मिल मालिक पत्नी समेत दो की धारदार हथियार से हत्या

 महराजगंज: महराजगंज सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बरवा फहीम में एक राइसमिल मालिक और उनकी पत्नी की सोमवार की रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह मिल में कार्य करने वाले मजदूर जब यहां पहुंचे तो घटना देखकर उनके पैरो तले जमीन खिसक गई वही  मर्डर की सूचना से क्षेत्र में कोहराम मच गई। एसपी रोहित सिंह सजवान व अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ल ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पनियरा थाना क्षेत्र के कामता बुजुर्ग निवासी विश्वनाथ वर्मा (57) व उनकी पत्नी लालती देवी (53) सदर कोतवाली के बरवा फहीम गांव में के राइसमिल परिसर में ही रहते थे। परिवार के अन्य लोग गांव में रहते हैं। यहां राइसमिल व डेयरीफार्म की देखभाल की जाती थी। सोमवार की रात कार्य पूरा कर सभी मजदूर अपने घर चले गए। देर रात अज्ञात हमलावरों ने घर में घुस कर दंपती की हत्या कर दी ।

मादक पदार्थ के साथ दो नेपाली युवक गिरफ्तार

  महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा सोनौली के सुकरौली में सोमवार की रात एसएसबी और स्थानीय पुलिस ने दो नेपाली युवक के पास से मादक पदार्थ हेरोइन बरामद किया है। सोमवार की शाम एसएसबी जवान और पुलिसकर्मी संयुक्त रूप से सरहद के निकट पगडंडी मार्ग पर गश्त कर रहे थे। भारत-नेपाल के सरहदी गांव सुकरौली के पास दो युवक पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल से भागने लगे। जवानों ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। जांच में दोनों के जेब से 25 व 30 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुआ। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम विशाल क्षेत्री वार्ड नं. दो भैरहवा एवं आकाश कांदू निवासी वार्ड नं. चार भैरहवा नेपाल के रूप में हुई। प्रभारी कोतवाल रवींद्र सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। ------------------

संदिग्ध परिस्थिति में व्यक्ति का अपने घर में मिला शव

 महराजगंजः सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदीडाली के बिचला टोले पर सोमवार को एक 55 वर्षीय व्यक्ति अपने ही घर में संदिग्ध हालात में चारपाई पर मृत अवस्था में पाया गया। शव से दुर्गंध निकल रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे खनुआ चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए 

डीएफफो ने जंगल कटान का किया स्थलीय निरीक्षण

महराजगंज सोमवार को प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह वन संरक्षक के निर्देश पर लक्ष्मीपुर में जंगल के अवैधप कटान की जांच करने सदर बीट पहुंचें। जहां बेलासपुर, चमैनिहां, मफिया समेत कई जगहों पर जंगल के अवैध कटान के बूटों का स्थलीय निरीक्षण किया। जांच के बाद प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि जांच आख्या वन संरक्षक को भेजने के साथ ही कार्रवाई भी की जाएगी।      

तस्करों ने जंगल में दो पेड़ सागौन काटकर गिरा दिया

लक्ष्मीपुर। लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के अंतर्गत अचलगढ बीट में रिसालपुर के पास रविवार की रात्रि को लकड़ी तश्करों ने जंगल में दो पेड़ सागौन काटकर गिया दिया। सूचना पाकर पहुंची वन टीम लकड़ी बरामद कर विधिक कार्रवाई में जुट गई। लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र काफ़ी दिनों से लकड़ी तश्करों के निशाने पर रहा है। इनको विभाग का क़ोई भय नही रहा। इसका नज़ारा अचलगढ बीट में अंधाधुंध कटान से खुद ही समझा जा सकता है।जहां माफिया दो पेड़ काटकर ले जाने के फिराक में लगे थे। उसी दौरान वनकर्मी गस्त के दौरान रिसालपुर की तरफ पेड गिराने की आवाज सुनकर वन दरोगा बीपी कुशवाहा, वनकर्मी राजेन्द्र यादव, सुनील पाठक व प्रताप पहुच गए। वनटीम को आता देख लकड़ी कारोबारी भागने निकले। वन विभाग की टीम ने सभी 13 बोटा सागौन को बरामद कर लक्ष्मीपुर रेंज ले आए। इस संदर्भ में वन क्षेत्राधिकारी सरजू प्रसाद ने बताया कि दो पेड़ सागौन काटकर गिरा दिया था। जिसे वन टीम ने बरामद कर मुक़दमा पंजीकृत कर लिया गया है।

<58 क्विंटल मटर के साथ तस्कर गिरफ्तार

 महराजगंज: एसएसबी 66वीं वाहिनी के जवानों ने सोमवार को नेपाल से साइकिल पर लादकर भारतीय क्षेत्र में लाई जा रही 58क्विंटल सफेद मटर के साथ एक तस्कर गिरप्तार कर लिया।पकड़े गए तस्कर को मटर सहित नतनवा कस्टम को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौप दिया गया। बीओपी दो मुहाना घाट के उपनिरीक्षक पुरण चंद सोमवार को नौतनवा थाना क्षेत्र के दो मुहाना के समीप इंडो-नेपाल सीमा पर थे।उसी दौरान नेपाल से एक व्यक्ति साइकिल पर मटर लेकर भरत के सीमा में प्रवेश करते हुए दिखाई दिया एसएसबी जवानों ने घेरकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम वासुदेव निवासी छपवा थाना नौतनवा बताया। कंमाडेट संतोष पंडित ने बताया कि पकड़े गए तस्कर को सामान सहित नौतनवा कस्टम को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौप दिया।

अधिशाशी अभियंता पर गबन का आरोप

लक्ष्मीपुर। विकास खंड के ग्राम पंचायत बरगदवां विशुनपुर निवासी परमहंस सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिसाशी अभियंता पर एक करोड़ से अधिक के गबन का आरोप लगाया है। उन्होंने ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करते हुए उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग किया है। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवां विशुनपुर निवासी परमहंस सिंह ने मुख्यमंत्री को दिए शिकायत पत्र में कहा है कि लोक निर्माण विभाग के अधिसाशी अभियंता द्वारा एक करोड़ रुपए से अधिक का गबन किया गया है। जिस क्रम में वर्ष 2017 से 2019 तक जिले में विभाग की ओर से बनाई गई नई सड़कों व मरम्मत कराई गई सड़कों का जांच उच्च स्तरीय टीम से कराया जाना आवश्यक है। श्री सिंह ने शिकायत पत्र में दावा किया है कि यदि पिछले दो वर्षो के दौरान विभाग के द्वारा कराए गए कार्यों का सही तरीके से जांच हो जाए। तो एक करोड़ से अधिक का गबन सामने आएगा।

ट्रैक्टर ट्रॉली के चपटे में आने से एक व्यक्ति की मौत

 कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी में ट्रैक्टर के चपेट में आने से  एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।स्थानीय थाना क्षेत्र मोगलहा निवासी बैजनाथ जायसवाल अपने काम से जोगियाबारी गया था।उसी समय पीछे के तरफ से एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने ठोकर मार दिया।जिसकी मौके पर मौत हो गई।सूचना पाकर पहुंचे जोगियाबारी चौकी पुुुलिस भरत भूषण यादव ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

अनियंत्रित बाइक पंपसेट से टकराई दो गंभीर

लक्ष्मीपुर। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर निवासी महेश व दिलीप शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे नौतनवां से घर आ रहे थे। वह अभी कोल्हुई थाना क्षेत्र के बेलवां बुजुर्ग चौराहा पर पहुंचे थे। तभी उनकी बाइक सड़क के किनारे खड़ी पंपिंग सेट मशीन से टकरा गई। जिससे बाइक सवार दोनो सगे भाई घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर पहुंचाया गया। जहां दिलीप को गंभीर चोट लगने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुल के नीचे लहू-लुहान हालत में मिला युवक,जांच में जुटी पुलिस

लक्ष्मीपुर। कोल्हुई थाना क्षेत्र में स्थित सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी, लक्ष्मीपुर के पास स्थित एक पुल के नीचे रविवार को लहूलुहान हालत में एक 25 वर्षीय युवक मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोल्हुई व पुरंदरपुर पुलिस को देने के साथ ही बेहोशी की हालत में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पुलिस के मुताबिक युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। कोल्हुई पुलिस का कहना है कि इंटर कालेज परिसर में ईट पत्थर व नेपाली सिगरेट, कोल्ड ड्रिंक, अंग्रेजी शराब तथा पानी की बोतल के साथ ही घटना स्थल पर 150 रूपये भारतीय तथा 10 रूपये नेपाली मिला है। जिससे यह प्रतीत होता है कि युवक नेपाली है तथा उस पर हमला करने वालों की तीन से चार की रही होगी। जिन लोगों ने ईट पत्थर से मार कर युवक की हत्या करने का प्रयास किया है।

पुल के नीचे लहू-लुहान हालत में मिला युवक,जांच में जुटी पुलिस

लक्ष्मीपुर। कोल्हुई थाना क्षेत्र में स्थित सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी, लक्ष्मीपुर के पास स्थित एक पुल के नीचे रविवार को लहूलुहान हालत में एक 25 वर्षीय युवक मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोल्हुई व पुरंदरपुर पुलिस को देने के साथ ही बेहोशी की हालत में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पुलिस के मुताबिक युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। कोल्हुई पुलिस का कहना है कि इंटर कालेज परिसर में ईट पत्थर व नेपाली सिगरेट, कोल्ड ड्रिंक, अंग्रेजी शराब तथा पानी की बोतल के साथ ही घटना स्थल पर 150 रूपये भारतीय तथा 10 रूपये नेपाली मिला है। जिससे यह प्रतीत होता है कि युवक नेपाली है तथा उस पर हमला करने वालों की तीन से चार की रही होगी। जिन लोगों ने ईट पत्थर से मार कर युवक की हत्या करने का प्रयास किया है।

पिकअप के ठोकर से पांच वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत

कोल्हुई थाना क्षेत्र में शनिवार को सायं पीकप के ठोकर से पांच वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई।मिलीं जानकरी के अनुसार बृजमनगंज थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी किशन कोल्हुई क्षेत्र के रायपुर पंडित में अपने पिता के साथ रिस्तेदारी में आया था।जो बेलौही सड़क पर किसी सवारी का इन्तजार कर रहा था।उसी दौरान तेज़ रफ़्तार से पीकप आ गया।जिसके चपेट में बालक आ गया।जहां दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पाकर पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई।

अमेरिकन नागरिक चरस के साथ गिरफ्तार

महराजगंज : नेपाल काठमांडू पुलिस ने एक अमेरिकी नागरिक से जांच के दौरान लगभग पांच किलो चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार की शाम चार बजे काठमांडू एयरपोर्ट पर नेपाल पुलिस बैंकाक जाने वाले यात्रियों की जांच कर रही थी इस दौरान एक अमेरिकी नागरिक के लगेज की जांच के दौरान 4 किलो 800 ग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी होविन्द्र बोगटी ने बताया कि विलियम हेरोन क्यामरोन निवासी अमेरिका के पास लगभग पांच किलो चरस बरामद कर उसे हिरासत में लिया गया है। भारत से तार जुड़ने की खबर है, मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई किया जा रहा है।

एक अमेरिकन चरस के साथ गिरफ्तार

महराजगंज : नेपाल काठमांडू पुलिस ने एक अमेरिकी नागरिक से जांच के दौरान लगभग पांच किलो चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार की शाम चार बजे काठमांडू एयरपोर्ट पर नेपाल पुलिस बैंकाक जाने वाले यात्रियों की जांच कर रही थी इस दौरान एक अमेरिकी नागरिक के लगेज की जांच के दौरान 4 किलो 800 ग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी होविन्द्र बोगटी ने बताया कि विलियम हेरोन क्यामरोन निवासी अमेरिका के पास लगभग पांच किलो चरस बरामद कर उसे हिरासत में लिया गया है। भारत से तार जुड़ने की खबर है, मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई किया जा रहा है।

आठ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद कैद में आया तेदुआ

परसामलिक थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में पहुंचे तेंदुए को वन विभाग साढ़े आठ घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद पिजड़े में कैद कर लिया। तेंदुए के गांव में आने की खबर से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। महिलाएं व बच्चे जान पर संकट मंड़राता देख अपने-अपने घरों में छुप गए थे। कुछ लोग छत पर शरण लिए हुए थे। जानकारी मिलते ही परसामलिक थाने की पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गांव में डेरा डाल दिए। विशुनपुरा गांव में शुक्रवार की सुबह पहुंचा तेंदुआ शोर शराबे को सुनकर गांव के पूरब स्थित योगेंद्र चौधरी के घर में खिड़की रास्ते घुसकर उनकी 17 वर्षीया बेटी प्रीती की चारपाई के नीचे चुपचाप बैठ गया। गांव में तेंदुआ आने की खबर सुनकर योगेंद्र चौधरी जैसी ही सो रही अपनी बेटी प्रीती को जगाने पहुंचे। तेंदुआ ने उन पर हमला बोलकर उन्हें बुरी तरह से लहुलुहान कर दिया। पड़ोसी देवेंद्र की मदद से घायल योगेंद्र चौधरी को इलाज के रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। तेंदुआ वहां से भागकर समीप के वीरेंद्र मणि त्रिपाठी के रसोई घर में बैठ गया। सूचना मिलते ही वन विभाग व परसामलिक थाने क...

जंगल से भटककर गांव में पहुंचा तेंदुआ एक को किया लहू-लुहान

महराजगंज सोहगीवरवा वन्य जीव प्रभाग के मधवलियां क्षेत्र के जंगल से निकलकर शुक्रवार को सुबह परसामलिक थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में पहुच गया।वही तेंदुए को वन विभाग ने सायं आठ घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद पिजड़े में बंद कर लिया। तेंदुए के गांव में आने की खबर से गांवों में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। महिलाएं व बच्चे जान पर संकट मंड़राता देख अपने-अपने घरों में छुप गए थे। कुछ लोग छत पर शरण लिए हुए थे। जानकारी मिलते ही परसामलिक थाने की पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गांव में डेरा डाल दिए।

विवाहिता की गला घोटाला कर हत्या

महराजगंज श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पर तरकुलवा तिवारी गांव के पास स्थित दाल फैक्टरी के निकट तीस वर्षीय विवाहित महिला का शव सुबह शौच के लिए गए लोगों ने देखा। है।सूचना पाकर पहुंचे श्यामदेउरवा के थाना प्रभारी शमसाद अंसारी ने बताया कि महिला की हत्या गलाघोट कर की गई है।चेहरे पर धारधार हथियार से वार किया गया है। जिससे चेहरा क्षतिग्रस्त हो गया है।शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।महिला लाल साड़ी पहनी हुई है।पीछे कपड़ा फटा हुआ था।

बाढ से निपटने के लिए किया माकड्रिल

 महराजगंज विकास खंड के पूर्वी छोर से होकर निकलने वाली रोहिन नदी के किनारे बसे मझार क्षेत्र में मंगलवार को बाढ़ पूर्व तैयारी के क्रम में पूर्वाभ्यास किया गया। जिस दौरान बाढ़ से होने वाले नुकसान व बचाव तथा राहत कार्य के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर बाढ़ से निपटने को लेकर पूर्वाभ्यास भी किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान बाढ़ जैसे हालात बने रहा। मझार क्षेत्र के ग्राम पंचायत खालिकगढ़ के सोनराडीह में मंगलवार को बाढ़ पूर्व तैयारी के क्रम में राहत व बचाव कार्य को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया। जिस क्रम में बाढ़ के दौरान सिंचाई विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य व राजस्व विभाग समेत कुल 22 विभागों की जिम्मेदारियों के बारे में लोगों को अवगत कराया गया। जिसके बाद सोनराडीह निवासी चन्द्रेश के 14 वर्षीय बेटे दिलीप के नदी में नहाने के दौरान डूबने के बाद उसे बचाने के क्रम में सभी विभागों के कर्मचारियों ने अपना योगदान देकर बाढ़ के दौरान बचाव व राहत कार्य का पूर्वाभ्यास किया।

सोनौली में निरहुआ को देखने उमड़ा जन शैलाब

सोनौली भोजपुरी स्टार व भाजपा नेता दिनेश लाल यादव ऊर्फ निरहुआ को सोनौली नेपाल सीमा पर पहुंचे। जनप्रतिनिधियों सहित कई लोगों ने गुलदस्ता देकर उनका भभ्य स्वागत किया।साथ ही फूलमाला पहनाकर लोगों ने उनसे हाथ मिलाए।भोजपुरी स्टार निरहुआ के साथ भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली रही। दिनेश लाल यादव ने पत्रकारों से कहा कि वह एक प्रोग्राम में शामिल होने काठमांडू गया था। सोनौली होते वह लखनऊ वाराणसी जाएंगे।इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कार की ठोकर से घायल की मेडिकल कालेज जाते समय मौत

लक्ष्मीपुर। पुरंन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रिसालपुर भोतहा निवासी लालचंद 58 वर्ष रविवार को अपने खेत से घर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार में जा रही कार की ठोकर से घायल हो गए। जिन्हे परिजनों ने सीएचसी लक्ष्मीपुर में पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति की रास्ते में मौत हो गई। रिसालपुर भोतहा निवासी लालचंद (58) रविवार को अपने खेत की रखवाली करके अपने घर लौट रहे थे। जैसे वह गांव की सड़क पर पहुंचे। उसी समय तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने ठोकर मार दिया। गांव वालों को घटनास्थल की ओर आया देख कार छोड़कर फरार हो गया। खून से लथपथ लालचंद को ग्रामीणों के मदद से आनन फानन में लक्ष्मीपुर सीएचसी में पहुंचाया गया। जहां खून ज्यादा निकलने के कारण हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में ही घायल की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुरंदरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष पुरंदरपुर दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि मृतक के बेटे राजकुमार की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिल...

कोलगेट पामोलिव इंडिया ने कीप इंडिया स्माईलिंग मिशन लॉन्च

नई दिल्ली/ कीप इंडिया स्माईलिंग मिशन हर साल 2 करोड़ गरीब व योग्य लोगो को सीधे मूलभूत सहायता उपलब्ध करायेगा.  यहां एक पंच सितारा होटल में आयोजित कार्यक्रम में कोलगेट पामोलिव इंडिया लिमिटेड के एमडी ने कहा कि कोलगेट का मानना है कि हर किसी का अधिकार है कि फसे एक ऐसा भविष्य मिले जिसमें वह मुस्करा सके । अपने ब्रांड के इस विश्वास को आगे बढ़ाते हुए कोलगेट पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने कीप इंडिया स्माईलिंग (केआईएस) मिशन लॉन्च किया। यह मिशन हर साल 2 करोड़ लोगों को मूलभूत सहायता प्रदान करेगा.  उन्होंने कहा कि कोलगेट अपनी 80 सालों की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहा है और लोगों में सार्थक प्रभाव पैदा कर रहा है।  इसमें कंपनी के लंबे समय से चलने वाले भारत-व्यापी फ्लैगशिप कार्यक्रम मसलन ब्राईट स्माईल्स, ब्राईट फ्यूचर्स (बीएसबीएफ),जो मूलभूत ओरल हैल्थ एजूकेशन प्रदान करता है. इसके अलावा ओरल हैल्थ मंथ जिसमें नि:शुल्क डेंटल चेकअप प्रदान किया जाता है. यही नहीं इसमें मूलभूत सामुदायिक अभियान के तहत ही बेहतर जल की उपलब्धता, महिला सशक्तीकरण एवं आजविका के कार्यक्रम आदि शामिल हैं. इन फ्लैगशिप कार्यक्रमों के...

40 बोरी काली मिर्च के साथ एक गिरप्तार

सोनौली एसएसबी 66वीं वाहिनी के जवानों ने शनिवार को नेपाल से साइकिल पर लादकर भारतीय क्षेत्र में लाई जा रही 40 बोरी काली मिर्च के साथ एक तस्कर को पकड़ लिया। पकड़े गए काली मिर्च व तस्कर को नौतनवा कस्टम को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया।

वन अधिनियम के तहत एक पर मुकदमा दर्ज

लक्ष्मीपुर कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत वेलवा बुजुर्ग निवासी रमेश पुत्र सीताराम के उपर वन अधिनियम के तहत वन विभाग ने मुकदमा पंजिकृत किया है।बीते बुधवार को उक्त गांव में मुखबीर के सूचना पर लक्ष्मीपुर वन टीम ने सघन छापेमारी किया था।जिसमें वन विभाग को भारी मात्रा में साखू की लकड़ी बरामद हुआ था।वही वन क्षेत्राधिकारी सरजू प्रसाद ने बताया कि छापेमारी में 31 बोटा साखू बरामद हुआ था।मामले को गंभीरता से से लेते आरोपी के उपर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया।

कार की टक्कर में दो बाइक सवार घायल

लक्ष्मीपुर पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर चौराहा पर शनिवार को कार की ठोकर से दो बाइक सवार घायल हो गए। ग्रामीणो की मदद से घायलों को सीएचसी बनकटी पहुंचाया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। पीपीगंज निवासी सद्दाम (28) व दीपू (25) बाइक से नौतनवां थाना क्षेत्र के मुड़िला जा रहे थे। वह अभी पुरंदरपुर थाना के पुरंदरपुर चौराहा से आगे बढ़े ही थे। तभी सामने से आ रही कार की चपेट में आ गए। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी बनकटी पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष पुरंदरपुर दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

मोहनापुर मोड़ पर हुए घटना में घायल की इलाज के दौरान एक की मौत

लक्ष्मीपुर पुरंदरपुर थाना के पैसिया ललाईन स्थित पेट्रोल पंप के पास सोमवार को देर रात करीब आठ बजे एक ट्रैक्टर-ट्राली व कार की टक्कर हो गई थी। कार अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट जाने से कार में सवार पांच लोग घायल हो गए थे। जिसमें इलाज के दौरान लखनऊ स्थित अस्पताल में शुक्रवार की रात एक की मौत हो गई।  

स्कूल के पास चल रहे देशी शराब की दुकान को हटवानने की मांग

  महराजगंज मोहनापुर स्थित देशी शराब की दुकान को स्कूल से सटे होने के कारण ग्रामीणो ने हटवाने की मांग किया है। ग्रामीणों का कहना है कि मोहनापुर की शराब की दुकान जहां बहोरपुर में चलाई जा रही है। वहीं शासन के फरमान के विपरीत घनी आबादी व विद्यालय के पास दुकान संचालित हो रहा है। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहोरपुर निवासी नूरूल्लाह, नूरूलहसन, रामनाथ, अख्तर, संजय चौहान, राम सहाय, गोपाल, अशोक, रिन्कू, रामपत समेत दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर स्कूल के पास से देशी शराब की दुकान हटवाने की मांग किया है। उनका कहना है कि मोहनापुर के शराब की दुकान बहोरपुर स्थित दो विद्यालयों से सटे चलाया जा रहा है। जबकि शासन के फरमान के मुताबिक घनी आबादी व विद्यालय के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग से पांच सौ मीटर की दूरी पर होना चाहिए। इस बावत आबकारी निरीक्षक नौतनवां संदीपनाथ त्रिपाठी ने बताया कि दुकान से सटे कोई सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय नही है। दुकान निर्धारित मानक के अनुरूप चलाया जा रहा है।

नेपाल लेजा रहे पांच साईकिल पर छ बोटा साखू के साथ तस्कर गिप्तार

महराजगंज एसएसबी बीओपी भगवानपुर के जवानों ने बुधवार की भोर में करीब चार बजे तस्करी के जरिये नेपाल ले जाई जा रही पांच साइकिलों पर लदी छह बोटा साखू की लकड़ी को सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कोनघुसरी गांव के पास से बरामद कर लिया। इस दौरान लकड़ी ले जा रहे तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

छेड़खानी का विरोध करने पर पति को पीटा

लक्ष्मीपुर। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला गुरूवार की शाम करीब सात बजे शौच के लिए गई थी। देर शाम होने के कारण उसका पति भी पीछे - पीछे चला गया। जहां देखा कि उसकी पत्नी को अकेला देख उसके साथ दो युवक छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म की कोशिश कर रहे थे। जिसका विरोध करने पर युवकों ने महिला के पति को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर लोगों को आता देख दो युवक फरार हो गए। ग्रामीणों ने घायल पति को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

आबकारी के छापेमारी में 21 लीटर कच्ची व 162 शीशी नेपारी बरामद

लक्ष्मीपुर नौतनवां व फरेन्दा आबकारी निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार को पुरंदरपुर व नौतनवां थाना के आधा दर्जन गांवों में छापेमारी की गई। जिसमें 21 लीटर कच्ची शराब व 162 शीशी नेपाली बरामद किया गया। इस दौरान भारी मात्रा में लहन भी नष्ट किया गया। टीम ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर आबकारी एक्ट में चालान कर दिया।