नौतनवा
एसएसबी 66वीं वाहिनी के जवानों ने रविवार को नेपाल से वाइक व साइकिल पर लादकर भारतीय सीमा में ले आ रहे (24 बोरा) लगभग 12 ,50 क्विंटल सफेद मटर के साथ दो तस्कर को पकड़ लिया। पकड़े गए मटर को तस्कर सहित नौतनवा कस्टम को विधिक कार्रवाई के लिए सौप दिया गया। हरदीडाली के इंस्पेक्टर सूरजित सिंह रविवार को सुबह सोनौली थाना क्षेत्र के हरदीडाली के निकट नेपाल सीमा के पास गश्त कर ही रहे थे।कि उसी दौरान नेपाल से दो व्यक्ति वाइक व साइकिल पर लाद कर सफेद मटर लेकर भारतीय सीमा में घुसते हुए दिखाई दिए। एसएसबी जवानों ने चारो तरफ से घेर कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम हरि प्रताप निवासी सुंडी थाना नौतनवा, महराजगंज बताया व दूसरे युवक ने आपना नाम श्याम सुंदर, दोगहरा जिला रुपंदेही,नेपाल बताया।उप कंमाडेट संतोष ने बताया कि पकड़े गए तस्कर को सामान व वाइक सहित नौतनवा कस्टम को विधिक कार्रवाई के लिए सौप दिया गया है।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment