लक्ष्मीपुर
रविवार को कोल्हुई में अल्पसंख्यक कार्यमंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत क्षेत्र के अल्पसंख्यको के विकास के लिए आयोजित एक दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथ जिला अल्पसंख्यक अधिकारी प्रभात कुमार रहे। जिन्होंने प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम मौलाना आजाद फेलोशिप विभिन्न स्तरों पर मिलने वाली छात्रवृत्ति सीखो और कमाओ,नई मंजिल, नई रोशनी, कौशल विकास, एन एम डी एफ सी रियायती ऋण आदि विषयों पर प्रकाश डाला।मो सुबराती ने सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत, अल्पसंख्यको के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर लोगो को जागरूक किया।इस दौरान शब्बीर अहमद, सैयद्दीन खां,अक्तर खां,बदरे आलम,सर्वरे आलम,अबरार सिद्दीकी,मुक्तार सिद्दीकी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment