नौतनवा थाना के ग्राम बैरिया में मंगलवार की सांय करीब गांव के पीछे नदी किनारे टहल रहे 22 वर्षीय राहुल की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वही हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह, नगर चौकी प्रभारी नीरज राय, कानूनगो घटना स्थल पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई में जुट गए। नौतनवा थाना क्षेत्र ग्राम बैरिया निवासी रामबेलास के 22 वर्षीय पुत्र राहुल मंगलवार की शाम गांव के पीछे नदी के पीछे टहल ही रहा था कि अचानक गरज तड़क के साथ बारिश शुरू हो गया।जैसे बारिस हल्का हुआ वह घर की तरफ जाने लगा।उसे क्या पता था कि नियती उसके साथ कैसा खेल खेलने वाली है।इसी बीच अचानक तेज आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गया।और वह घटना स्थल पर ही झुलश गया और मौत हो गई।जबकि पिछले माह में अभी उसकी शादी हुई है उसके हाथो की मेहदी अभी छौटी भी नही। प्रभारी थानाध्यक्ष यदुनंदन यादव ने बताया कि शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment