परसामलिक थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में पहुंचे तेंदुए को वन विभाग साढ़े आठ घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद पिजड़े में कैद कर लिया। तेंदुए के गांव में आने की खबर से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। महिलाएं व बच्चे जान पर संकट मंड़राता देख अपने-अपने घरों में छुप गए थे। कुछ लोग छत पर शरण लिए हुए थे। जानकारी मिलते ही परसामलिक थाने की पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गांव में डेरा डाल दिए। विशुनपुरा गांव में शुक्रवार की सुबह पहुंचा तेंदुआ शोर शराबे को सुनकर गांव के पूरब स्थित योगेंद्र चौधरी के घर में खिड़की रास्ते घुसकर उनकी 17 वर्षीया बेटी प्रीती की चारपाई के नीचे चुपचाप बैठ गया। गांव में तेंदुआ आने की खबर सुनकर योगेंद्र चौधरी जैसी ही सो रही अपनी बेटी प्रीती को जगाने पहुंचे। तेंदुआ ने उन पर हमला बोलकर उन्हें बुरी तरह से लहुलुहान कर दिया। पड़ोसी देवेंद्र की मदद से घायल योगेंद्र चौधरी को इलाज के रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। तेंदुआ वहां से भागकर समीप के वीरेंद्र मणि त्रिपाठी के रसोई घर में बैठ गया। सूचना मिलते ही वन विभाग व परसामलिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना पर लक्ष्मीपुर रेंजर सरजू प्रसाद जाल लेकर मौके पर पहुंचे। फिर भी तेंदुआ पकड़ में नहीं आ सका। करीब साढ़े दस बजे पिंजरा मंगवाकर रसोईघर के दरवाजे पर लगाया गया। छत से कुछ साहसी युवकों ने प्रयास किया। इस प्रकार करीब साढे छह घंटे के अथक प्रयास के बाद 10:30 बजे तेंदुआ को पिजड़े में कैद किया जा सका। इस दौरान उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजु कुमार साव, पहुंच गए।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment