लक्ष्मीपुर
अल्पसंख्यक कार्यमंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत क्षेत्र के अल्पसंख्यको के सर्वंगडिय विकास के लिए मानव आवश्यकता सेवा सस्थान द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का प्रारंभ शनिवार 10 बजे होटल यस इंटरनेशनल कोल्हुई महराजगंज में प्रारम्भ किया गया।कार्यक्रम का उदघाटन ग्राम प्रधान मोहनापुर मोहम्म्द उमर ने किया।तथा समापन विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने किया।कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष सज्जन कुमार ने किया। कार्यक्रम के संदर्भ दाता मदन सिंह शिक्षक व अवधेश कुमार रहे। जिन्होंने प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम मौलाना आजाद फेलोशिप विभिन्न स्तरोंपर मिलने वाली छात्रवृत्ति सीखो और कमाओ , नई मंजिल, नई रोशनी, कौशल विकास, यन यम डी यफ सी रियायती ऋण आदि विषयों पर चर्चा किये। ग्राम प्रधान मोहम्मद ऊमर ने शिक्षा और रोजगारपरक कार्यकर्मो पर चर्चा किया तथा सभी प्रतिभागियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन अवसर पर विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत, अल्पसंख्यको के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर लोगो को जागरूक किया तथा सरकार को इन योजनाओं के संचालन में गम्भीर रहने के लिए धन्यवाद दिया।इस अवसर पर शब्बीर अहमद, मसिउद्दीन, बाबूलाल, सुनील, सतेंद्र, सूरज मोहम्मद आरिफ , ताज मोहम्मद आ दि मौजूद रहे।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment