महराजगंज
सोमवार को प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह वन संरक्षक के निर्देश पर लक्ष्मीपुर में जंगल के अवैधप कटान की जांच करने सदर बीट पहुंचें। जहां बेलासपुर, चमैनिहां, मफिया समेत कई जगहों पर जंगल के अवैध कटान के बूटों का स्थलीय निरीक्षण किया। जांच के बाद प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि जांच आख्या वन संरक्षक को भेजने के साथ ही कार्रवाई भी की जाएगी।
Comments
Post a Comment