लक्ष्मीपुर
बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए शासन द्वारा जले ट्रांसफार्मर को 24 घंटे में बदलने का फरमान जारी किया गया है। लेकिन लक्ष्मीपुर कस्बा में एक सप्ताह बाद भी जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका। जिससे पूरा कस्बा अंधेरे में रात बिताने को मजबूर है। जिससे आमजन में आक्रोश व्याप्त है।
लक्ष्मीपुर कस्बे में 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। जो एक सप्ताह पहले अचानक ही जल गया। जले ट्रांसफार्मर को 24 घंटे में ही बदले जाने की शासन के फरमान के बावजूद एक सप्ताह बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं भरने जाने से पूरा कस्बा आक्रोशित है। ग्रामीण गोल्डी सिंह, गणेश गुप्ता, दुर्गेश, शन्नी पांडेय, पवन आदि ने बताया कि एक तरफ भीषण गर्मी तो वहीं रात की बरसात का अंधेरा ने जीना दुश्वार कर दिया है। वहीं अवर अभियंता विद्युत लक्ष्मीपुर आरके गौतम का कहना है कि 250 केवीए का ट्रांसफार्मर डीपो में उपलब्ध नही है। जैसे ही उपलब्ध होगा ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment