लक्ष्मीपुर
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर चौराहा पर शनिवार को कार की ठोकर से दो बाइक सवार घायल हो गए। ग्रामीणो की मदद से घायलों को सीएचसी बनकटी पहुंचाया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
पीपीगंज निवासी सद्दाम (28) व दीपू (25) बाइक से नौतनवां थाना क्षेत्र के मुड़िला जा रहे थे। वह अभी पुरंदरपुर थाना के पुरंदरपुर चौराहा से आगे बढ़े ही थे। तभी सामने से आ रही कार की चपेट में आ गए। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी बनकटी पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष पुरंदरपुर दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment