नई दिल्ली/ कीप इंडिया स्माईलिंग मिशन हर साल 2 करोड़ गरीब व योग्य लोगो को सीधे मूलभूत सहायता उपलब्ध करायेगा.
यहां एक पंच सितारा होटल में आयोजित कार्यक्रम में कोलगेट पामोलिव इंडिया लिमिटेड के एमडी ने कहा कि कोलगेट का मानना है कि हर किसी का अधिकार है कि फसे एक ऐसा भविष्य मिले जिसमें वह मुस्करा सके । अपने ब्रांड के इस विश्वास को आगे बढ़ाते हुए कोलगेट पामोलिव
(इंडिया) लिमिटेड ने कीप इंडिया स्माईलिंग (केआईएस) मिशन लॉन्च किया। यह मिशन हर साल 2 करोड़ लोगों को मूलभूत सहायता प्रदान करेगा.
उन्होंने कहा कि कोलगेट अपनी 80 सालों की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहा है और लोगों में सार्थक प्रभाव पैदा कर रहा है।
इसमें कंपनी के लंबे समय से चलने वाले भारत-व्यापी फ्लैगशिप कार्यक्रम मसलन ब्राईट स्माईल्स, ब्राईट फ्यूचर्स (बीएसबीएफ),जो
मूलभूत ओरल हैल्थ एजूकेशन प्रदान करता है. इसके अलावा ओरल हैल्थ मंथ जिसमें नि:शुल्क डेंटल चेकअप प्रदान किया जाता है. यही नहीं इसमें मूलभूत सामुदायिक अभियान के तहत ही बेहतर जल की उपलब्धता, महिला सशक्तीकरण
एवं आजविका के कार्यक्रम आदि शामिल हैं.
इन फ्लैगशिप कार्यक्रमों के अलावा कोलगेट ने कीप इंडिया स्माईलिंग फाउंडेशनल स्कॉलरशिप
प्रारंभ की, जो भारतीयों को वित्तीय सहयोग एवं मेंटरशिप प्रदान करेगी ताकि उनके सपनों को सच करने में मदद मिल सके ।
कीप इंडिया स्माईलिंग फाउंडेशनल स्कॉलरशिप कार्यक्रम शिक्षादान फाउंडेशन के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है, जो एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गनााइजेशन है जो सुविधाहीन वर्ग को शिक्षा एवं विकास
प्रदान करने में विशेषज्ञ है। इस कार्यक्रम का एक साझेदार बाडी फाेर स्टडी भी है, जिसे भारत का सबसे बड़ा स्कॉलरशिप प्लेटफॉर्म है। इसमे बॉक्सिंग में छः बार विश्व चैंपियन रही एवं वर्तमान में विश्व की नं. एक तथा
ओलंपिक्स में भारत की ओर से मैडल जीतने वाली एकमात्र महिला बॉक्सर, मैरी कॉम, प्रतिष्ठत सोशल
डेलपमेंट प्रोफेशनल डां. प्रियंवदा सिंह, शिक्षादान एडवाईज़र राजीव ग्रोवर और कोलगेट की
सीएसआर हेड मिस पूनम शर्मा सहित एक पैनल स्कॉलरशिप के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेगा
आैर जरूरत के मुताबिक मेंटरशिप भी देगा.
कोलगेट पामोलिव इंडिया लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर इसाम बचलानी ने कहा कि कोलगेट का मानना है कि हर किसी काे मुस्कराने का अधिकार है। उन्होंने बताया कि कीप इंडिया स्माइलिंग फाउंडेशन स्कालरशिप कार्यक्रम जो खेल, एजूकेशन एवं गरीबों की बेहतरी के लिये मेंटरशिप देता है उसके लिये इच्छुक अभ्यर्थी www.colgate.com/keepindiasmiling पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है. उन्होंने कहा कि इसके लिये जरूरत मंद लोग आफलाइन भी आवेदन कर सकता है. उन्होंने कहा कि यह अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम है. इसको ओरल हेल्थ में सुधार एवं सामुदायिक विकास के विविध पच्छों के लिये मूलभूत सहायता प्रदान करने के लिये डिजाइन किया गया है. कीप इंडिया स्माइलिंग मिशन आगे बढ़ेगा और अनेक योग्य लोगों के सरनों को पूरा करने के लिये सीधे यहयोग एवं मेंटरशिप देगा.
Comments
Post a Comment