स्तनपान को बढावा देने के लिए गुरूवार को बाल विकास परिजना से एक जागरूकता रैली निकाली गई।जिसका नेतृत्व सहायक बाल विकास प्रभारी सुभावती यादव ने किया।इस दौरान आगनबाड़ी कार्यकत्री बैनर लेकर छ:माह के बच्चो को सिर्फ मां का दूध देने के अलावा कुछ न देनी की बात अपने रैली में छ माह तक बच्चे केवल स्तनपान का नारा ला रही थी।और माताओ को समझा रही थी कि अपने बच्चो को माॅ के दूध के अलावा कुछ भी नही देना।इस दौरान पोषण सखी किरन पाण्डेय,कंचनलता,मुशर्रतजहा,मंजू तिवारी,सरोज जायशवाल,उत्प्रभा पाठक,सरोज मिश्रा,साकिरा खातून सहित काफी संख्या में कार्यकत्री मौजूद रही।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment