लक्ष्मीपुर
भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत कार्ड जो पूरे देश में गरीबो के लिए बरदान साबित हो रहा है।वह आयुष्मान कार्ड शासन ने जिन लोगो का कार्ड अभी तक जारी नही हो सका है उनके लिए अच्छी खबर है।शासन के निर्देश पर पूरे जिले में पुन:कैप लगाकर अलग अलग निर्धारित तिथि पर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।जिस क्रम में 27,28 जून व 4,8 जुलाई को लक्ष्मीपुर सीएचसी पर कैप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड का रजिस्ट्रेशन कर कार्ड जारी किया जाएगा।जो लोग अबतक कार्ड नही बनवा पाए हो वह नियत तिथ में आकर अपना कार्ड बनवा सकते है।उक्त आशय की जानकारी अधीक्षक डा० दिवाकर राय ने दी।,
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment