महराजगंज:
भारत-नेपाल सीमा सोनौली के सुकरौली में सोमवार की रात एसएसबी और स्थानीय पुलिस ने दो नेपाली युवक के पास से मादक पदार्थ हेरोइन बरामद किया है।
सोमवार की शाम एसएसबी जवान और पुलिसकर्मी संयुक्त रूप से सरहद के निकट पगडंडी मार्ग पर गश्त कर रहे थे। भारत-नेपाल के सरहदी गांव सुकरौली के पास दो युवक पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल से भागने लगे। जवानों ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। जांच में दोनों के जेब से 25 व 30 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुआ। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम विशाल क्षेत्री वार्ड नं. दो भैरहवा एवं आकाश कांदू निवासी वार्ड नं. चार भैरहवा नेपाल के रूप में हुई। प्रभारी कोतवाल रवींद्र सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
------------------
Comments
Post a Comment