महराजगंज
पीएचसी जोगिया में तैनात संविदा महिला डॉ. शिल्पी मिश्रा ने बुधवार की सुबह आत्महत्या की इरादे से घुघली के बेलवाटिकर नहर में छलांग लगा दिया।भगवान का शुक्र रहा कि घटना के दौरान घुघली थाना की 100 न. की पुलिस भगवान के रूप पहुंच गई।डॉ के कार चालक ने पुलिस की गाड़ी रोककर उनके नहर में कूदने की सूचना उन्हें दी।कांस्टेबल मोहम्मद नौशाद एवं राजेश यादव मौजूद थे। डॉक्टर के नहर में कूदन की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली। कांस्टेबल मोहम्मद नौशाद ने साथी पुलिस कर्मियों के साथ डॉक्टर को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा ली और नहर में डूब रही महिला चिकित्सक की जान बचा लिया ।पुलिस ने महिला चिकित्सक डॉ. शिल्पी मिश्रा को नहर से बाहर निकाल घुघली थाना ले गयी। जहां घटना की सूचना चिकित्सक के पति डॉ अशोक मिश्रा एवम उनके मायके वालों को दी। घटना की सूचना पर महिला के पिता और पति थाने पहुंचकर उनके इलाज हेतु महाराजगंज ले गए।महिला चिकित्सक की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है। डॉ. शिल्पी मिश्रा द्वारा आत्महत्या करने के प्रयास के कारण का पता लगया जा रहा है।
Comments
Post a Comment