महराजगंज
नौतनवा थानाक्षेत्र के रतनपुर चौराहों पर मंगलवार की शाम करीब चार बजे परसा मलिक थाना क्षेत्र के महरी निवासी केदारनाथ बैक से केसीसी खाते से पैसा मोटर साइकिल की डिक्की में रख दिए।वही अज्ञात चोर पीछा करते हुए पेट्रौल पंप पर तेल लकर खड़े होकर अपने लड़के का इन्जार करने लगे इतने में चोरो लाक तोड़कर 70 हजार रुपया नकदी सहित उसमे रखा तीन पासबुक उठा ले गए । मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है ।
Comments
Post a Comment