लक्ष्मीपुर
लक्ष्मीपुर,रेल परिसर में पौधरोपड़ अभियान के दौरान समाजसेवी गणेश गुप्ता ने पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी रहे।उन्होने अपने सहयोगियो के साथ मिलकर दर्जनो पेड़ लगाए।इनमे नीम, अर्जुन,जामुन, पीपल,बरगद के पौधे शामिल रहे
शनिवार को विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने एक गोष्टी को संवोधित करते हुए कहा कि धरती पर पौधे मानव जीवन के अनमोल संजीवनी है।पौधे हमारे जीवन के लिए स्वाच्छ वातावरण उपलब्ध करते है।मनुष्य के बिना तो पौधे संभव हैं,परंतु पेड़-पौधों के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है।जिस प्रकार हम अपने बच्चों की परवरिश करते हैं,उसी प्रकार हमें पेड़-पौधों की परवरिश करनी चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्येक वर्ष अधिक से अधिक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इस दौरान डा ओम प्रकाश चौधरी, मो सुबराती,झिनकू चौबे,आजाद त्रिपाठी,नशरूद्दी खां,नुरूलहोदा,गोलू अग्रहरी,रजत अग्रहरी,प्रदीप मद्धेशिया,राममिलन गौड़ सहित काफी संखया में लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment