लक्ष्मीपुर।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजमंदिर खुर्द में बीते रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। मामले में पुरंदरपुर पुलिस ने गांव के प्रधान प्रतिनिधि समेत पांच लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व बलबा करने तथा धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।
ग्राम पंचायत राजमंदिर खुर्द निवासी ओमप्रकाश पाठक ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि वह रविवार को अपने खेत में धान का बीज डलवा रहे थे। उसी दौरान गांव का ही छोटकू उनके खेत में जबरिया ट्रैक्टर लेकर जाने लगा। जिससे मना करना उसको नागवार गुजरा। लिहाजा वह मारपीट पर उतर गया। जिसके बाद ओमप्रकाश पाठक अपने घर चले गए। कुछ ही देर बाद छोटकू अपने साथ प्रधान प्रतिनिधि किस्मत अली, अब्दुल कुद्दुस, खुर्शीद व शेषनाथ यादव को लेकर उसके घर में घुसकर ममारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दिया। थानाध्यक्ष पुरंदरपुर दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए घायलों का उपचार कराने के बाद ओमप्रकाश पाठक की तहरीर पर प्रधान प्रतिनिधि समेत उक्त पांच लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व बलबा करने व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों तलाश की जा रही है।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment