सोनौली के सियरहिया गांव में पहुंचे पूर्व विधायक मुन्ना सिहं,को महिलाओ ने पीड़ा सुनाई उन्होने कहा कि हम जनता के साथ हैं।जब जनता पर जुर्म होगा तो उसकी औलाद आक्रोशित होगा ही। प्रशासन अपनी गलती को छुपाने के लिए ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज कराया है। समय माता का पूजा अर्चना कर रही महिलाओं पर रात्रि में पुलिस ने जो लाठियां बरसाई है वह निंदनीय है।
उक्त बातें गुरुवार की शाम 5:00 बजे सियरहिया गांव में पहुंचे सपा के पूर्व विधायक नौतनवा कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह ने ग्रामीणो से मिलकर उनकी व्यथा को सुना और कहा कि अन्याय किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि सियरहिया गांव में प्रशासन द्वारा 132 की भूमि पर कूड़ा करकट गिराने को लेकर पूरे गांव के लोग आक्रोशित रहे। प्रशासन समझा बुझा कर इस मामले को निपटाय सकता था किन्तु एैसा नहीं हुआ।
निहत्थे लोगो को पुलिस द्वारा पीटा जाएगा उनकी औलाद आक्रोशित होंगे ही । ग्रामीणों के उठने बैठने वाले स्थान पर कूड़ेदान बनेगा तो आक्रोष उत्पन्न होना स्वाभाविक है बात तो बिगड़ गई जब ग्रामीणों द्वारा रखी गई मूर्ति को प्रशासन द्वारा कूड़ेदान के गाड़ी में रखा गया तो आक्रोश और भड़क गया जिसका परिणाम प्रशासन को भी भुगतना पड़ा उन्होंने कहा कि 132 के रूम पर किसी तरह का कार्य नहीं हो सकता है ऐसे में प्रशासन ने कूड़ा डंपिंग की योजना क्यों बनाई उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे जरूरत पड़ी तो हर स्तर की लड़ाई लड़ेंगे।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment