महराजगंज
मोहनापुर स्थित देशी शराब की दुकान को स्कूल से सटे होने के कारण ग्रामीणो ने हटवाने की मांग किया है। ग्रामीणों का कहना है कि मोहनापुर की शराब की दुकान जहां बहोरपुर में चलाई जा रही है। वहीं शासन के फरमान के विपरीत घनी आबादी व विद्यालय के पास दुकान संचालित हो रहा है।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहोरपुर निवासी नूरूल्लाह, नूरूलहसन, रामनाथ, अख्तर, संजय चौहान, राम सहाय, गोपाल, अशोक, रिन्कू, रामपत समेत दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर स्कूल के पास से देशी शराब की दुकान हटवाने की मांग किया है। उनका कहना है कि मोहनापुर के शराब की दुकान बहोरपुर स्थित दो विद्यालयों से सटे चलाया जा रहा है। जबकि शासन के फरमान के मुताबिक घनी आबादी व विद्यालय के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग से पांच सौ मीटर की दूरी पर होना चाहिए। इस बावत आबकारी निरीक्षक नौतनवां संदीपनाथ त्रिपाठी ने बताया कि दुकान से सटे कोई सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय नही है। दुकान निर्धारित मानक के अनुरूप चलाया जा रहा है।
Comments
Post a Comment