लक्ष्मीपुर।
कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौली में बुधवार को दो मासूम हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही झुलस कर मौत हो गई। दोनो बच्चें घर के बाहर बागीचे में खेल रहे थे। उसी दौरान पास मे टूट कर जमीन पर गिर हाईटेंशन तार से टकरा गए। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी नौतनवां व थानाध्यक्ष कोल्हुई कानूनी कार्रवाई में जुट गए।
ग्राम पंचायत मौली निवासी योगेन्द्र व संजय दोनो सगे भाई है। योगेन्द्र के पास तीन लड़की व दो लड़के तथा संजय के पास तीन लड़किया थी। संजय की बड़ी बेटी खुशी (5) व योगेन्द्र का बेटा गुलशन (5) बुधवार को घर के बाहर बागीचा में खेल रहे थे। खेलते खेलते गुलशन पास में गिरे हाईटेंशन तार से टकरा गया।जहा दोनो मासूम की मौत हो गई।
Comments
Post a Comment