Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2019

विद्युत के चपेट में आने वाले मृतको के परिवार को डीएम ने दिया सहायता राशि

फरेन्दा क्षे त्र के पचरुखी गांव के लोगों ने कभी कल्‍पना में भी नहीं सोचा होगा कि एक झटके में गांव में ऐसा तांण्डव होगा कि पांच लोग काल के गाल में समा जाएंगे। सोमवार को दिन में हंसती-खेलती चारों लड़कियां व एक महिला अपने घर से रोपने के लिए निकलीं तो सभी के चेहरे पर सावन के कजरी गीत की खुशी के भाव स्पष्ट झलक रहे थे। लेकिन यहां तो नियति को कुछ और ही खेल खेल डाला धान की रोपाई के दौरान एक ही गांव की पांच महिलाओं की मौत से गांव ही नहीं पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया।इसी क्रम जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय व पुलिस अधीक्षक रोहित सजवान के साथ फरेन्दा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने सभी मृतक परिवारो को सहायता राशि का चेक वितरित किया।

अत्याचार के खिलाफ छात्राए उठाए आवाजःथानाध्यक्ष सतीश सिंह

  लक्ष्मीपुर। सरकार के निर्देश पर मंगलवार को महिला सशक्तिकरण के तहत थानाध्यक्ष कोल्हुई ने महिलाओं को जागरूक किया। जिस क्रम में परसौना में स्थित आदर्श इण्टर कालेज में महिला सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।में छात्राओं को संभावित खतरो के बारे में बताने के साथ ही उससे निपटने के तरीका भी सुझाया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष कोल्हुई सतीश सिंह द्वारा छात्राओं से आगामी रक्षाबंधन पर अपने भाई व पिता को हेलमेट लगाने की शपथ दिलाने की अपील की गई।   महिला सुरक्षा गोष्ठी को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष कोल्हुई सतीश सिंह ने कहा कि इन दिनों अपराध के नए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। इन अपराधों पर चुप रहना अत्याचार सहने जैसा है। इसे दूर करने के लिए महिलाओं को भी अपनी आवाज बुलंद करनी होगी।सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए मनचले किसी भी फोटो या बात को वायरल कर दे रहे हैं। ऐसे में पूरी तरह से सावधानी बरतनी चाहिए। यात्रा के दौरान बाइक का नंबर अवश्य ध्यान देना चाहिए। छात्राएं आपात स्थिति में अपने नाखून को भी हथियार बना सकती है। कही भी किसी भी प्रकार की खतरा होने पर रखी नुकीले चीज को हथियार के रुप में इस...

विद्युत विभाग के अधिकारियो के उपर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

फरेन्दा फरेन्दा थाना क्षेत्र में हुए विद्युत विभाग  के लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना से पूरा क्षेत्र हतप्रद रह गया।जिस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया।वही आक्रोशित ग्रामिणो के मांग पर पुलिस ने फरेन्दा के विद्युत विभाग के अधिकारियो पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पजिकृत कर जांच शुरू कर दिया है।

विद्युत विभाग के अधिकारियो पर गैर इरादतन का मुकदमा दर्ज

फरेन्दा --------- फरेन्दा थाना क्षेत्र में हुए विद्युत विभाग  के लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना से पूरा क्षेत्र हतप्रद रह गया।जिस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया।वही आक्रोशित ग्रामिणो के मांग पर पुलिस ने फरेन्दा के विद्युत विभाग के अधिकारियो पर गैर इरादतन का मुकदमा पजिकृत कर जांच शुरू कर दिया है।

मृतको के परिजनो को मिलेगे 13-13 लाख

फरेन्दा ----------- फरेन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम पचरूखिया में विद्युत विभाग के लापरवाही के कारण हुए ह्लदय विदारक घटना में कुल पांच महालाओ की मौत हो गई।वही आक्रोशित ग्रामिण फरेन्दा नौगढ मार्ग को बंद कर दिया।घटना की जायजा लेने आए उच्चाधिकारियों ने मृतको के परिजनो को 13-13 लाख रूपये देने का आश्वासन दिया।

गोरखपुर के उपनिदेशक बस्ती मंडल के चीफ इंजीनियर करेगे घटना की जांच

फरेन्दा सोमवार को फरेन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचरंखिया में पोल में करंट उतरने से महिला समेत कुल पांच लड़कियों के मौत के मामले को विद्युत विभाग ने गंभीरता से लेते हुए।बस्ती मंडल के चीफ इंजीनियर व उप निदेशक विद्युत गोरखपुर घटना की जांच करेगे।और संवन्धित विद्युत विभाग के दोषी कर्मचारियों के उपर कड़ी कार्रवाई करेगे।जिससे भविष्य में ऐसी ह्लदय विदारक घटना दोवारा न हो सके।

रोपाई करते समय पोल में उतरा करंट महिला समेत पांच लड़कियो की मौत

महराजगंज ----------------- जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव में सोमवार की सांय एक दिल दहला देने वाली घटना हो गई। खेत में लोहे के खडे़ बिजली के पोल में करंट आ गई और वह खेत के पानी में प्रवाहित हो गई। जहां विश्रामपुर चौराहे के बगल धान की रोपाई कर रहीं एक महिला सुभावती 35 वर्ष, राधिका 18 वर्ष लक्ष्मी 21 वर्ष,सोनी 22 वर्ष,वंदना 23 वर्ष एक महिला सहित चार लड़कियों की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने शवों को फरेंदा-नौगढ़ मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। आक्रोशित ग्रामीण बिजली अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा और मृतकों के परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के मुकदमा दर्ज करने के आदेश के बाद जाम समाप्त हुआ।वही जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय व रोहित सिंह सजवान ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर परिजनों को ढांढस बंधाया है। शव अभी घटनास्थल पर ही रखा गया है।   पांचों की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

माॅ का दूध अमृत के समान ,डा दिवाकर राय

लक्ष्मीपुर ------------- गृह आधारित नवजात शिशुओं के देखभाल के लिए तीन विकास खंडो में लक्ष्मीपुर, नौतनवां व फरेन्दा मे कार्यरत आशाओं का पांचवे चरण के दूसरे दिन शनिवार को प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण पहलुओं को बताया गया। प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए सीएचसी लक्ष्मीपुर के अधीक्षक डा० दिवाकर राय ने  कहा कि नवजात के देखभाल, मां का दूध अमृत समान है। नवजात शिशु के देखभाल में माताओं को भूमिका प्रमुख होती है। अपने नौनिहालों के समय से टीकाकरण कराना भी सुनिश्चित करे। आशा गांवों मे प्रतिदिन जाकर स्वास्थ संवत जानकारियों को साझा करे। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने आशा से महत्वपूर्ण बातों को साक्षा किया। घरेलू हिंसा पर विशेष बल देने की बात कही। घरेलू हिंसा चार तरीके से होती है जिसमें शारिरिक हिंसा, भवनात्मक हिंसा, लैंगिक व आर्थिक हिंसा की श्रेणी में आता है। इसके बचाव आदि पर भी विस्तृत चर्चाएं की गयी। एक बैच में कुल 30 आशा प्रशिक्षण ले रही है। अबतक लगभग 300 आशाएं  प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है। इस दौरान स्वास्थ शिक्षा अधिकारी अंजनी, मास्टर ट्रेनर ओमप्रकाश, वेद प्रकाश श्रीवास्तव सहित पांच द...

एसएसबी टीम ने कपड़े के साथ तस्कर को किया गिरप्तार

नौतनवा एसएसबी 66वीं वाहिनी के जवानों ने शुक्रवार को भारत से नेपाल चारपहिय वाहन पर लादकर नेपाल क्षेत्र में लाई जा रही कपडें के साथ एक तस्कर को पकड़ लिया। पकड़े गए कपडें व तस्कर को नौतनवा कस्टम को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया। बीओपी हरदीडाली के उपनिरीक्षक घनश्याम वर्मा शुक्रवार को सोनौली कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदीडाली  के समीप इंडो-नेपाल  के पास भ्रमर पर थे। इसी दौरान भारत से एक व्यक्ति वाहन पीकप पर कपडें की खेप लेकर नेपाल सीमा में प्रवेश करते हुए दिखाई दिए। एसएसबी जवानों ने  घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अहमद अली निवासी पोखरभिंडा, थाना सोनौली कोतवाली जिला महराजगंजः बताया। उप सेना नायक बरजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्कर को सामान सहित नौतनवा कस्टम को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया।

पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह के भाई ने खुद ही मारी गोली,मौत

कुशीनगर कुशीनगर। 27 जुलाई पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह के छोटे भाई व पूर्व जिला पंचायत सदस्य घनश्याम सिंह द्वारा रामकोला थानाक्षेत्र स्थित पैतृक निवास देवरिया बाबू में शनिवार को खुद को गोली मार दिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। श्री सिंह के शव मिलने की सूचना शनिवार को जंगल में आग की तरह पूरे जिले में फैल गयी। सूचना पाकर एएसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ मैके पर पहुंचे और जरूरी जांच पड़ताल के बाद कमरे को सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक फारेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। मृतक घनश्याम सिंह के कमरे  में उनका शव होने की सूचना सबसे पहले इनके पुत्र भरत ने एएसपी गौरव वंशवाल को दी। सूचना पाकर एएसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बकौल एएसपी श्री वंशवाल घर पर काम करने वालों ने मृतक के बेटे भरत को सूचना दी कि घनश्याम सिंह के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। खटखटाने पर भी नही खुल रहा है। जिस पर भरत ने कप्तानगंज से अपने पिता के नंबर पर कॉल किया तो फोन नही उठने पर वह अपने घर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर पुत्र और सहयोगियों ने देखा कि कमरे में खून बिखरा पड़ा है और बेड ...

239 बच्चो को मिला ड्रेस चेहरे पर छाई मुस्कान

लक्ष्मीपुर लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहनापुर के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को दोपहर ग्राम प्रधान द्वारा 239 बच्चो को ड्रेस बितरित किया गया।ड्रेस पाते ही बच्चो के खुशियों का ठिकाना नही रहा। शनिवार को मोहनापुर ग्राम प्रधान सुबराती ने ड्रेस वितरण के दौरान प्राथमिक में 134 बच्चो को तो वही पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 105  बच्चो को ड्रेस बितरित किया।वही बच्चो संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के जरूरतमंदो के मुताबिक बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए सरकार हर संभव मदद कर रही है।साथ सरकार बच्चो के स्वास्थ्य के लिए भी काफी गंभीर है।जिसके लिए स्कूलो में भोजन,फल,दूध,दवा,जूता,मोजा,बैग के साथ हर तरह की सुविधा दिया जा रहा है।जिससे बच्चो के शिक्षा का स्तर उपर उठ सके।इस दौरान प्रधानाध्यापक मोहित,संजय यादव,नसरूद्दीन,झिनकू चौबे,आजाद तिवारी,मंटू तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

बेटी के तरह बहू का भी ख्याल जरूरी ,डा मनीश

लक्ष्मीपुर।  क्षेत्र के ग्राम पंचायत रूद्रपुर शिवनाथ में शुक्रवार को सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि डा मनीश सिंह ने कहा कि परिवार में प्रेममयी माहौल कायम रखने के लिए सास को बेटी की तरह बहू का भी ख्याल रखना चाहिए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए डा सिंह ने कहा कि शादी के बाद एक लड़की का रिश्ता केवल अपने पति तक ही सीमित नहीं होता। बल्कि ससुराल के बाकी सदस्यों से भी खास रिश्ता बन जाता है। परिवार में सास-बहू का रिश्ता भी काफी मायने रखता है। क्योंकि पूरे परिवार की जिम्मेदारी और घर की सुख-शांति इनके हाथों में टिक्की होती है। वहीं ग्राम  प्रधान चंन्द्रिका शर्मा ने कहा कि सास बहू के रिश्ते में प्यार और एक-दूसरे के लिए आदर-सम्मान होना बहुत जरूरी है। ताकि घर का माहौल हमेशा अच्छा और खुशी भरा बना रहे। कई बातें ऐसी है जो शादी के बाद बहू अपनी सास से कहना चाहती है।अगर सास उन्हें समझने की कोशिश करें तो जिंदगी आसान हो जाता है। वहीं सम्मेलन में दर्जनों गर्भवती महिलाओ को थाली कटोरा फल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान गौरव श्रीवास्तवा,ए-एनम मंजू देवी ,गीता देवी,समसुद्दीन खा...

मोबाईल के दुकान में लाखो की चोरी,व्यापारियो ने किया प्रदर्शन

  नौतनवा नौतनवा कस्बे के अस्पताल चौराहे पर स्थित श्री मोबाइल केयर नामक मोबाइल की दुकान में चोरों ने चोरी कर लाखों के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया है। इस घटना को लेकर नौतनवा के आक्रोशित व्यापारी सड़क पर उतर गए।और सड़क जाम कर दिया।पुलिस के विरोध में जबरदस्त नारे लगाए। वही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। खबरों के मुताबिक बीती रात को चोरों ने कस्बे के अस्पताल चौराहे पर स्थित श्री मोबाइल नामक दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे कीमती मोबाइल लगभग ₹5 लारव से अधिक का मोबाइल चुराकर चंपत हो चोरों का चित्र सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है चोरी की लगातार घटना को देखते हुए व्यापारी आक्रोशित हो गए हैं और व्यापारी लामबंद होकर नौतनवा कस्बे के सड़क पर उतर कर अस्पताल चौराहे पर पहुंचकर रास्ता जाम करते हुए पुलिस के विरोध में जबरदस्त नारे लगाए।और धरना देते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर व्यापारियों से इंस्पेक्टर नौतनवा गजेंद्र राय मौकेेे व्यापारियों से वार्ता कर उन्हें  आश्वस्त किया। कि शीघ्र ही इस चोरी का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

नेपाल के चर्चित कसीनो की उल्टी गिनती शुरू

सोनौली बॉर्डर: नेपाल के चर्चित कसीनो की उल्टी गिनती शुरू पड़ोसी देश नेपाल में भारतीयों को कंगाल बनाने वाला दुकान टाइगर रिसॉर्ट की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है । टाइगर रिसॉर्ट में भारतीय नागरिको की संख्या लगातार कम होते जा रहा है। जिसके कारण टाइगर रिसॉर्ट को संचालित करने वाले सिंडिकेट काफी हताश और परेशान है।वही कई तरह के स्कीम और सुविधा लांच करने के बाद भी अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पा रहे है। जिसको देखते हुए अब उसे बेचने का मन बना लिये जाने की खबर है। सूत्र बताते हैं कि एक अरब 25 करोड़ रुपए उसका मूल्य लगाया गया है। उक्त मूल्य पर वह बिक जाएगा । उसे खरीदने लिए नेपाल ही नहीं चाइना की एक बड़ी कंपनी काफी उत्सुक बताया जा रहा है । बता दे कि टाइगर रिसॉर्ट को मलेशिया के लोग चला रहे हैं। रिजॉर्ट में ऑस्ट्रेलिया के भी कुछ वर्कर हैं। टाइगर रिसॉर्ट के खर्चे लगातार बढ़ रहे है,लेकिन कैसिनो में आने वाले लोगों की संख्या लगातार दिन पर दिन घट रहा है। टाइगर रिसॉर्ट के सबसे अधिक ग्राहक भारत के गोरखपुर, बनारस, लखनऊ के है। अब गोरखपुर वालों की संख्या काफी हद तक कम हो गई है। लगातार भारतीयों की संख्या कम होते ...

गांव में विकास कार्यों में अनियमिकता को लेकर ग्रामिणो में रोष,उच्चाधिकारियो से किया शिकायत

लक्ष्मीपुर विकास खंड लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत पैसिया ललाईन में सरकारी योजनाओं के संचालन एवं विकास कार्यो में भारी अनियमितता की गई है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिले के अधिकारियो समेत मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यो की जांच कराने की मांग किया है।  जिलाधिकारी समेत सभी अधिकारियों व मुख्यमंत्री को भेजे शिकायत पत्र में ग्रामीण जहरूद्दीन, अजमेर, राजेश, मुनिराम, विजय कुमार, बलिराज, फैज वारिस, अमीर हसन, मुहम्मद्दीन, तौलन आदि ने कहा है कि शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन में ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा भारी अनियमितता की गई है। जिसमें आवास के नाम पर धनउगाही, शौचालय के लिए पैसा लिए जाने, मनरेगा कार्यों में धांधली, स्ट्रीट लाइट, डस्ट विन आदि की खरीद व नाली निर्माण समेत कई विकास कार्य शामिल है। जिसमें कार्य की हकीकत व फाइल के आकड़ों का कोई तालमेल नहीं है। ग्रामीणों ने मामले में उच्च स्तरीय समिति से जांच कराने व कार्रवाई करने की मांग किया है। वहीं ग्राम प्रधान के पति चेतन प्रसाद का कहना है कि शासन की योजना का संचालन...

मनरेगा मजूरी में बंदरबाट के लिए हंगामा

लक्ष्मीपुर।  क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैसिया ललाईन में मनरेगा मजदूरो के मजदूरी में बंदरबांट को लेकर मजदूरों ने खूब हंगामा किया। मामला बढ़ता देख ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने महज खाते में भेजे गए अधिक पैसे के वापस मांगने की बात कह पल्ला झाड़ लिया। ग्राम पंचायत पैसिया ललाईन में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए मनरेगा कार्य का मजदूरी कार्य में लगे मजदूरों के बैंक खातें में भेजा गया था। जिसे निकालने के लिए मजदूर सोमवार को पूर्वांचल बैंक पैसिया ललाईन व मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक लक्ष्मीपुर पहुंचे। जहां पहले से ही प्रधान प्रतिनिधि चेतन प्रसाद मौजूद थे। प्रधान प्रतिनिधि द्वारा मजदूरों के खाते में उनके द्वारा किए गए कार्य से अधिक पैसा भेजने का हवाला देकर उनसे नौ सौ रूपए देने की बात कही गई। जिसे लेकर ग्रामीणों ने बैक के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया। हालांकि मामला बढ़ता देख ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के मौके से चले जाने के बाद मामला शांत हुआ। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चेतन प्रसाद ने खाते में भेजे गए अधिक पैसे को मांगने पर मजदूरों द्वारा नहीं देने की बात पर कुछ लोगों से कुछ कहासुनी होने की बात कही।

सर्प दंश से पुलिसकर्मी की हालत खराब

लक्ष्मीपुर पुरंदरपुर थाना में तैनात हेड कांस्टेबल साजिद इमाम मंगलवार की देर रात्रि थाना परिसर में टहल रहे थे। तभी एक जहरीले सर्प ने काट लेने से हालत खराब हो गया। वही जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मियों में हाहाकार मच गया।जहा आनन फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया। जहां उनका  इलाज जारी है। डाक्टरों ने उन्हे खतरे से बाहर बताया है। थानाध्यक्ष पुरंदरपुर शाह मोहम्मद ने बताया कि उपचार के बाद अब वह स्वस्थ हैं।

आग से तीन भैस झुलसी

अडडा बाजार नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर में रविवार की रात्रि में अचानक आग लगने से तीन भैस गम्भीर रूप से जल गई।बताया जाता है कि आग धुवा के कारण लगा था। आग जलने से पशुओं के चिल्लाने की आवाज से परिजन जाग गए।जहा आग देखकर सोर मचाने के कारण ग्रामीण भी इकठ्ठा होकर काफी कठिनाई से आग पर काबू पया जा सका तबतक काफी देर हो चुकी थी।  

556 शीशी नेपाली के साथ दो युवक गिरप्तार

नौतनवा नौतनवा थाना क्षेत्र के छपवा स्थित कोटही माता मंदिर के समीप एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार की शाम दो युवक को 556 शीशी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नौतनवा थाना क्षेत्र के छपवा स्थित कोटही माता मंदिर के समीप एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त टीम रविवार को गश्त कर रही थी। इस दौरान नेपाल से  साइकिल पर बोरा रखकर आते हुए दो युवक दिखाई दिए। एसएसबी जवानों के देखते ही दोनों साइकिल छोड़ भगाने लगे। जिनको घेराबंदी कर दबोच लिया गया। बोरे की तलाशी लेने पर 556 शीशी नेपाली शराब बरामद हुई। पूछताछ दोनों युवकों ने अपना नाम प्रमोद निवासी सिद्धार्थनगर वार्ड, नगर पालिका नौतनवा तथा सुदर्शन साहनी निवासी सिंहोरवा बताया। प्रभारी थानाध्यक्ष यदुनंदन यादव ने बताया कि दोनों आरोपितों पर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में दो पर मुकदमा

नौतनवा परसामलिक थानाक्षेत्र के ग्रामसभा सेवतरी निवासी दो व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस लोक संपत्ति क्षति निवारण अधीनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है ।इस प्रकरण में हल्का लेखपाल अजय कुमार कसौधन ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के मिठाई व ईश्वर पर खलिहान की सरकारी जमीन हड़पने व अवैध निर्माण करने के आरोप लगाया था ।

अत्याचार के खिलाफ महिलाए उठाए आवाज,रक्षाबंधन के दिन हर बहन भाई को हेलमेट पहनने का दिलाए सपथ

लक्ष्मीपुर। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर सोमवार को महिला सशक्तिकरण के तहत थानाध्यक्ष कोल्हुई ने महिलाओं को जागरूक किया। जिस क्रम में भगीरथपुर स्थित भागीरथी कृषक इण्टर कालेज में महिला सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के दौरान छात्राओं को संभावित खतरो के बारे में बताने के साथ ही उससे निपटने के तरीका भी सुझाया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष कोल्हुई सतीश सिंह द्वारा छात्राओं से आगामी रक्षाबंधन पर अपने भाई व पिता को हेलमेट लगाने की शपथ दिलाने की अपील की गई।   महिला सुरक्षा  सेमिनार को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष कोल्हुई सतीश सिंह ने कहा कि इन दिनों अपराध के नए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। इन अपराधों पर चुप रहना जुल्म सहने जैसा है। इसे दूर करने के लिए महिलाओं को भी अपनी आवाज बुलंद करनी होगी।  सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए मनचले किसी भी फोटो या बात को वायरल कर दे रहे हैं। ऐसे में पूरी तरह से सावधानी बरतनी चाहिए। यात्रा के दौरान बाइक का नंबर अवश्य ध्यान देना चाहिए। छात्राएं आपात स्थिति में अपने नाखून को भी हथियार बना सकती है। कही भी किसी भी प्रकार की खतरा होने पर रखी न...

कोटेदार पर प्राक्सी कर राशन हड़पने का प्रधान ने लगया आरोप

लक्ष्मीपुर महराजगंज। लक्ष्मीपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत टेढ़ी में ग्राम प्रधान ने कोटेदार पर आरोप लगाया है कि कोटेदार द्वारा ई पास मशीन से बायोमैट्रिक द्वारा राशन न बाट करके प्रॉक्सी कर राशन हड़प लेने का आरोप लगाते हुवे जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर कार्यवाई की मांग किया है। लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत टेढ़ी की ग्राम प्रधान कुसमावती ने जिलाधिकारी महराजगंज को कोटेदार के ऊपर राशन हड़पने का आरोप लगाते हुवे अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि कोटेदार द्वारा ई पास मशीन में प्रॉक्सी करके राशन धारकों का राशन हड़प लिया गया है।ग्राम प्रधान का आरोप है कि लक्ष्मीपुर ब्लाक में प्रॉक्सी करने वाले कोटेदारों में टेढ़ी के कोटेदार का भी नाम है।प्रॉक्सी करने वाले कोटेदारों के विरुद्ध निलम्बन व मुकदमा दर्ज कराया गया जब कि टेढ़ी के कोटेदार का प्रॉक्सी प्रतिशत अन्य ग्रामो से ज्यादा होने के बावजूद भी कार्यवाई न होना सन्देह के घेरे में है। जब कि अपर आयुक्त खाद्य व रसद गोरखपुर मण्डल द्वारा प्रॉक्सी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश के बाद भी कोई कार्यवाइ न होने से दुःखी ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को...

कोटेदार पर प्राक्सी कर राशन हड़पने का प्रधान ने लगाया आरोप

लक्ष्मीपुर महराजगंज। लक्ष्मीपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत टेढ़ी में ग्राम प्रधान ने कोटेदार पर आरोप लगाया है कि कोटेदार द्वारा ई पास मशीन से बायोमैट्रिक द्वारा राशन न बाट करके प्रॉक्सी कर राशन हड़प लेने का आरोप लगाते हुवे जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर कार्यवाई की मांग किया है। लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत टेढ़ी की ग्राम प्रधान कुसमावती ने जिलाधिकारी महराजगंज को कोटेदार के ऊपर राशन हड़पने का आरोप लगाते हुवे अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि कोटेदार द्वारा ई पास मशीन में प्रॉक्सी करके राशन धारकों का राशन हड़प लिया गया है।ग्राम प्रधान का आरोप है कि लक्ष्मीपुर ब्लाक में प्रॉक्सी करने वाले कोटेदारों में टेढ़ी के कोटेदार का भी नाम है।प्रॉक्सी करने वाले कोटेदारों के विरुद्ध निलम्बन व मुकदमा दर्ज कराया गया जब कि टेढ़ी के कोटेदार का प्रॉक्सी प्रतिशत अन्य ग्रामो से ज्यादा होने के बावजूद भी कार्यवाई न होना सन्देह के घेरे में है। जब कि अपर आयुक्त खाद्य व रसद गोरखपुर मण्डल द्वारा प्रॉक्सी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश के बाद भी कोई कार्यवाइ न होने से दुःखी ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को...

सीएम योगी के सोनभद्र पहुंचने से पहले सियासी उबाल, पूर्व विधायक समेत कई गिरफ्तार

  उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के उभ्भा गांव में हुए हत्याकांड में मारे गए परिजनों से मिलने आज सीएम योगी आदित्यनाथ आने वाले हैं। वहीं अब उनका विरोध भी शुरू हो गया है। सीएम योगी के आने की जानकारी होते ही सपा कार्यकर्ता उन्हें काला झंडा दिखाने की तैयारी में जुट गए हैं। इसकी जानकारी होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और राबर्ट्सगंज में पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पूर्व विधायक और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में सपा कार्यकर्ता सड़क पर धरने पर बैठ गए। लेकिन पुलिस उन्हें उठा ले गई। इससे पहले 19 जुलाई को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोनभद्र के पीड़ितों से मिलने के लिए आई थीं, जिले में धारा 144 होने के चलते उन्हें भी मिर्जापुर की रायनपुर पुलिस चौकी के सामने हिरासत में ले लिया था। एसडीएम के वाहन से चुनार गेस्ट हाउस ले जाई गईं प्रियंका सहित कांग्रेस के 10 नेताओं पर शांतिभंग की आशंका में कार्रवाई की गई। प्रियंका गांधी पीड़ितों के परिवार से मिलन की जिद पर धरने पर बैठ गई थी। जिसके बाद शनिवार को पीड़ित परिवार की 5 महिलाओं से प्रियंका गांधी चुनार ...

राज्यपाल नियुक्ति : जातीय समीकरण साधने का प्रयास

  यूपी के निवासी फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाकर भाजपा ने पूर्वांचल की अति पिछड़ी जातियों को अपने पाले में खींचने की कोशिश की है। यहीं जन्मे और यूपी को राजनीतिक कर्मभूमि बनाने वाले फागू चौहान प्रदेश के सातवें राज्यपाल हैं।  इन नेताओं को राज्यपाल बनाकर भाजपा ने अपना जातीय समीकरण साधा है। साथ ही इनके वर्गों को अपने साथ लेने की कोशिश की है। पार्टी को इसका 2017 के विधानसभा चुनाव और हाल के लोकसभा चुनावों में लाभ भी मिला। प्रदेश और केन्द्र में दोबारा नरेन्द्र मोदी सरकार बनने में इन वर्गों की अहम भूमिका रही।  * उत्तर प्रदेश से ये हैं राज्यपाल  - प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह राजस्थान के राज्यपाल हैं। कल्याण सिंह लोध जाति के बड़े नेता माने जाते हैं।  - प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पूर्व भाजपा अध्यक्ष केशरी नाथ त्रिपाठी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं। ब्राह्मण बिरादरी में उनकी अच्छी पकड़ है। - अलीगढ़ के पूर्व सांसद सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल हैं। यूपी के पश्चिम जिलों के जाटों के नेता हैं। वह विधायक से लेकर राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं। - आगरा की ...

स्मृति शेष : शालीनता व मेहनत से शिखर पर पहुंची थीं शीला

दिल्ली में विकास की राजनीति का चेहरा कही जाने वालीं कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित इस दुनिया में नहीं रहीं। शालीन व्यवहार और सख्त फैसले ने उन्हें राजनीति के शिखर पर पहुंचाया। सख्त फैसले लेने वाली दीक्षित के राजनीतिक विरोधी थे, लेकिन दुश्मन कोई नहीं। शायद यही वजह थी कि लोकसभा चुनाव में उनके मुकाबले लड़ने वाले मनोज तिवारी जीत के बाद उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। यही नहीं उन्हें दिल्ली की सत्ता से बेदखल करने वाले अरविंद केजरीवाल से भी उनके निजी जीवन में अच्छे संबंध थे।  राहुल गांधी के शब्दों में वह कांग्रेस की बेटी थीं। एक ऐसी बेटी जो अपनी बात पर जिद की हद तक टिके रहने, आम लोगों के बीच हर समय बने रहने के लिए लोकप्रिय थीं। उनका व्यवहार और आम लोगों से जुड़ाव उन्हें कांग्रेस की पुरानी पीढ़ी के नेताओं की फेरहिस्त में सबसे अलग बनाता था। जीवन और राजनीति में प्रगतिशील, उदार और लोकतांत्रिक मूल्यों से भरपूर शीला दीक्षित बेहद अलग नेता रहीं दूरदर्शी शीला दीक्षित की सांगठनिक क्षमताएं और कुशलताएं भी सबसे अलग थीं। यही वजह थीं कि ढलती उम्र में भी वे दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर काबिज थीं। ...

विद्युत के चपेट में आने से युवक की मौत पत्नी गंभीर

भगीरथपुर कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुजरवलिया शंकर मिश्र में शनिवार की सुबह आठ बजे अर्गन पर भीगा कपड़ा सुखने के लिए डालने गया था।जहा विद्युत स्पर्शाघात से 28 वर्षीय युवक झुलसने लगा यह देख दौड़ी पत्नी सरिता भी चपेट में आ गई।जहा युवक गो पाल की मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी सरिता (25) गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने घायल दंपती को सीएचसी लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सको ने युवक गोपाल को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

चार किलो पांच सौ ग्राम ड्रग्स के साथ नेपाल हवाई अड्डे पर पुर्तगाली नागरिक गिरप्तार

सोनौली नेपाल पुलिस शुक्रवार की सांय नेपाल से दिल्ली जा रहे इंडियन एयर लाइंस के यात्रियों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक विदेशी नागरिक के पर्स और मोबाइल की जांच में चार किलो 500 ग्राम आइस ड्रक्स बरामद हुआ। नेपाल पुलिस के डीएसपी राजेंद्र पांडेय ने बताया कि ड्रग्स के साथ पकड़े गए विदेशी युवक ने अपना नाम मेंडिज पेरिरा टीआगो निवासी पुर्तगाल बताया। पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली होते हुए जापान जा रहा है। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

ए-एनम पर धमकी दिलाने का लगाया आरोप,अधीक्षक को सौपा पत्र

अडडा बाजार विकास खंड के ग्राम पंचायत हनुमानगढ़िया निवासी वीरेंद्र ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अड्डा बाजार के एक एएनएम पर धमकी दिलाने का आरोप लगाया है। जिसे लेकर वीरेंद्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर के अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है। वहीं कार्रवाई नही होने की दशा में पूरे परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। शिकायत पत्र में कहा है कि जून माह में वह अपनी पत्नी के प्रसव के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अड्डा बाजार ले गया था। जहां तैनात एएनएम ने दो हजार रुपये की मांग किया था। पैसा नही मिलने की दशा में एएनएम ने रेफर कर दिया। जिसके चलते रास्ते में बच्चा पैदा हो गया। इलाज के अभाव में बच्चे की मौत हो गई। जिसकी शिकायत पर एएनएम को अस्पताल से स्थान्तरित कर देवपुर केंद्र पर भेज दिया गया। जिससे नाराज एएनएम द्वारा तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधि से शिकायत वापस लेने की दबाव बनवा रही है। ऐसा नही करने पर धमकी भी दी जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर अधीक्षक डा दिवाकर राय ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एएनएम का स्थानांतरण ...

करेंट के चपेट में आने से दुकानदार की मौत

  कोल्हुई कस्बे में स्थित लोटन तिराहे पर मूंगफली और कुल्फी बेंच कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले युवा ब्यवसायी गुड्डू मद्धेशिया उम्र 40 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई ।बताया जा रहा है कि वह दोपहर अपने घर की बिजली ठीक कर रहा था।कि अचानक बिजली आगयी।और मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।सूचना पाकर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए है।

कानून व अपराध पर काबू रखने के लिए आधा दर्जन थानेदारों का हुआ तबादला

महराजगंज के पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने ज़िले के आधा दर्जन थानेदारों के तबादला किया हैं। जहा कोतवाली, निचलौल, नौतनवा, कोठीभार, पुरंदरपुर, परसामलिक के थानेदार बदल दिए गए हैं। वही रामदवन के विवादित कार्यकाल कोतवाली में दो साल से अधिक रहा। अब इनको कोठीभार का नया थानेदार बनाया गया है। अब तक कोठीभार में तैनात रहे इन्स्पेक्टर सर्वेश कुमार सिंह को शहर कोतवाल बनाया गया है।

नाराज उपभोगताओं ने घेरा विद्युत उपकेन्द्र

परसामलिक थानाक्षेत्र के ग्रामसभा विशुनपुरा में 14 दिन पूर्व जले विद्युत ट्रांसफार्मर को न बदले जाने से नाराज उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र ठूठीबारी का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया ।उनका कहना था कि जब विद्युत बकाया होता है तब विभाग जबरियां कनेक्सन काटकर कार्यवाई कर देता है।लेकिन जब विद्युत सपलाई की बात होती है।तब इनका कानून कहां चला जाता है।इस गर्मी में लोग किस हाल मे जी रहे है।इसका कभी विभाग ध्यान नही देता।

करेंट के चपेट में आने से लाईनमैन झुलसा

नौतनवा  स्थानीय थाना क्षेत्र के बरगदवा कस्बे में मंगलवार की शाम फाल्ट ठीक करने विद्युत पोल पर चढ़े लाइनमैन शमशाद 40 वर्ष निवासी ग्राम ढेसो टोला रामनगर थाना निचलौल करंट की चपेट में आने से झुलस गया । घायल व्यक्ति का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगदवा में चल रहा है ।

ग्रामिण क्षेत्र के बच्चो ने जनचेतना अभियान में दिखाई अपनी प्रतिभा

- एसएसबी की 66 वीं बटालियन द्वारा चलाए जा रहे जन चेतना अभियान के दूसरे दिन बुधवार को हरदी डाली गांव में खेलकूद प्रतियोगिता हुई साद ही कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।खेलकूद प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने खो-खो प्रतियोगिता में बरगदी गांव की बच्चियों ने हरदीडाली की बच्जियों को हराया।वालकों ने वालीबाल प्रतियोगिता में चंडीथान की टीम ने नौतनवा पर जीत दर्ज की। पुरुष वर्ग के सौ मीटर दौड में सनोज कुमार प्रथम, रामेश्वर द्वितीय व कमलेश तृतीय स्थान पर रहे। बालिक वर्ग की सौ मीटर दौड में रिंकी गुप्ता प्रथम रही। लक्ष्मी चौधरी को दूसरे व नंदिनी साहनी को तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा। इस अवसर पर एसएसबी के इंस्पेक्टर राजकुमार व हरेराम मौजूद रहे। वही दूसरी तरफ जन चेतना अभियान के तहत ही कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव में निश्शुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया गया । जहां 254 महिला-पुरुष व 258 पशुओं को निश्शुल्क दवाईयां दी गई। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन एसएसबी के कार्यवाहक सेनानायक बरजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर चिकित्सक शिवशांत पति त्रिपाठी, कार्तिक, एलडी सिंह, मदन लाल व बंटी ...

200 ग्राम हेरोईन के साथ युवक गिरप्तार

महराजगंज :भारत नेपाल सीमा सोनौली के पगडंडी मार्ग श्यामकाट बगीचे के पास एसएसबी व सोनौली पुलिस की संयुक्त गश्ती टीम ने भारत से नेपाल जा रहे एक युवक के पास मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की दोपहर एसएसबी 22 वीं वाहिनी इंस्पेक्टर सोनौली रवि कुमार व सोनौली कोतवाली एसआई रविंद्र सिंह संयुक्त रूप से सरहद के निकट गांव में गश्त कर रहे थे। उसी की तरफ जाते देखा गया, जिसे रोककर जब जवानों ने उसकी तलाशी ली, तो उसके जेब से 195 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। जिस पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम शैलेश यादव निवासी ग्राम कोहडवल परसा थाना नौतनवा बताया। प्रभारी निरीक्षक विजय राज सिंह ने बताया कि हेरोइन के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

आगनबाड़ी कार्यकत्री के निधन ब्लाक सभागार में हुई शोक सभा

नौतनवा नौतनवा विकास खंड क्षेत्र के ग्रामसभा हरपुर पाठक टोला निबियहवा निवासिनी 50 वर्षीया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शबनम अंसारी के असामयिक निधन पर उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की तरफ से बुधवार को रतनपुर ब्लाक सभागार परिसर में एक शोकसभा आयोजित की गई ।जिसमे मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

अनियंत्रित ट्रैक्टर खाई में पलटी,चालक बाल-बाल बचा

फरेन्दा थाना क्षेत्र में रविवार को दोपहर तेज गति से जा रही एक ट्रैक्टर नवजीवन स्कूल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।जहां ट्रैक्टर का चालक बाल बाल बच गया। बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक खेत में रोपाई को लेकर जोताई करना था।जहा चालक ट्रैक्टर लेकर जा रहा था।पानी काफी फैला हुआ था।जो सड़क को समझ नही सका ट्रैक्टर खाई में जाकर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।

सर्पदंश से 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत

लक्ष्मीपुर कोल्हुई थाना क्षेत्र पिपरा सोहट निवासी भागीरथी मौर्या की रविवार को दोपहर सर्पदंश से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।जहा पूरे गांव में मातम फैल गया।रविवार को भागीरथी मौर्या बांस काटकर अपने मकान में रखने गए।जहां घर में पहले से ही जहरीला सर्प बैठा था।उसी दौरान भागीरथी का पैर उसके उपर पड़ गया जिससे पैर दंश लिया।यहा सूचना मैलते ही परिजन आनन-फानन सीएचसी लक्ष्मीपुर लेकर पहुंचे जहां चिकित्सको ने महराजगंज के लिए रेफर कर दिया।वही महराजगंज पहुचने से पहले ही रास्ते मौत हो गई।

नदी में युवक ने लगाया छलांग कसीनो बना कारण भारत नेपाल की पुलिस बचाव में लगी

नेपाल के कसीनो में सब कुछ लुटा कर एक युवक नेपाल के बेलहिया क्षेत्र में डांडा हेड के पुल से नदी में अचानक छलांग दी। उसे बचाने के लिए भारत और नेपाल की संयुक्त बचाव दल की टीम जुटी हुई है। रविवार को 31 वर्षीय युवक पकलियहवा की तरफ से डांडापुल के पास पहुंचा। वहां पहले से खड़े एक व्यक्ति को अपनी कहानी बताते हुए कहा कि मेरा सब कुछ कसीनो में लुट गया है।अब मैं किस काम का जिन्दा रह कर क्या फायदा शर्ट निकाल कर नदी में छलांग दी। जब तक वहां खड़ा दूसरा व्यक्ति कुछ समझ पाता तब तक वो युवक डूबने लगा था। शोर मचाने पर नेपाल की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। इस युवक के डूबने की खबर जैसे ही भारतीय एसएसबी जवानों को हुई एसएसबी का बचाव दल भी पहुंच गया और सुबह से ही उसकी तलाश में भारत और नेपाल के बचाव टीम लगा हुआ है।

अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर नहर में पलटी,चालक घायल

भगीरथपुर रविवार को सुबह तेज गति से जा रहा एक ट्रैक्टर बेलवा बकैनिहां के बीच अनियंत्रित होकर पलट गई।जहां ट्रैक्टर का चालक घायल हो गया।जिसे बगल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक को खेत में रोपाई को लेकर जोताई करना था।वही के लिए चालक ट्रैक्टर लेकर जा रहा था।जो अनियंत्रित हो बकैनिहां के करीब नहर में पलट गई।

वित्तविहीन शिक्षकों ने अपने मांगो को ले कर सौपा ज्ञापन

भगीरथपुर वित्तविहीन शिक्षको का एक समूह शिक्षक विधायक को अपनी मांग के लिए ज्ञापन सौंपा जिसमे समान कार्य व समान वेतन ,सरकारी नौकरियों में अध्यापन अनुभव मान्य,शिक्षक भर्ती मे 50 फीसद सीट आरक्षित करना व नियत समय पर परीक्षा डियुटी के साथ मूल्यांकन के पारिश्रमिक का भुगतान आदि मांग सम्मिलित है। इस दौरान शिक्षक अच्छेलाल ,दिलीप पाण्डेय ,ध्रुवनारायण तिवारी ,धर्मेन्द्र ,अनिल मौर्या आदि शिक्षक शामिल रहे।

पहाड़ पर भुस्खलन से काठमाण्डू मार्ग बंद

पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में बरिश से कई मार्ग बंद हो गया। गुरुवार की रात्रि बुटवल -पोखरा मार्ग पर पाल्पा, सिद्धबाबा व केराबारी के पास भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया। प्रशासन ने घंटो मशक्कत कर जेसीबी से मलबों को हटवाया। बावजूद इसके रास्ता वन वे ही खुल पाया। इसी तरह मुग्लिंग के पास रास्ते पर पहाड़ गिरने से नरायनघाट -काठमांडू मार्ग भी कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गया है। कई पर्यटक व यात्री वाहन फंसे हुए। घंटो मशक्कत के बाद वाहनों को एकएक कर निकाला जा रहा है।

480 शीशी नेपाली शराब के साथ दो गिरप्तार

एसएसबी 66वीं वाहिनी के जवानों ने शुक्रवार को नेपाल से साइकिल व मोटरसाइकिल पर लादकर भारतीय क्षेत्र में लाई जा रही नेपाली शराब के साथ दो तस्कर को पकड़ लिया। पकड़े गए शराब व तस्कर को कोल्हुई पुलिस को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया।

अपने हितो के रक्षा के लिए शिक्षक रहे तैयार,ध्रुवनरायन त्रिपाठी

-----पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षको ने सौंपा पत्रक जागरण:संवाददाता लक्ष्मीपुर/एकसड़वा शुक्रवार को भागीरथी कृषक इण्टर कालेज में माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले क्षेत्रीय सम्मेलन व शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया।जिसमें मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी रहे।जहां कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक व विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर स्वागत गीत से किया गया। शिक्षक सम्मेलन को संबोधित करते हुए ध्रुव त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक का हित सर्वोपरि है।उसे अपने हितो की लड़ाई लड़नी ही होगी शिक्षक समाज के लिए आदर्श होता है।ऐसे मे उनके साथ कोई भी समस्या है,तो सड़क से सदन तक उनकी लडाई लडेंगे पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षको की हर छोटी बड़ी समस्या पर उनके साथ है।हर तरह की बाधा को हल कराना मेरी सर्व प्राथमिकता है।साथ ही उन्होने कहा कि विद्यालयो की अपनी विशिष्टता होनी चाहिए संस्कृत विद्यालय की पहचान संस्कृत से है तो मदरसो की पहचान उर्दू से है। ऐसे मे सभी शिक्षक सम...

प्रवंधक संजीव राय ने जिला विद्यालय निरीक्षक महराजगंज को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

भगीरथपुर शुक्रवार को भागीरथी कृषक इण्टर कालेज में शिक्षक सम्मेलन में विशिष्ट अथिथि बनकर आए जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को प्रलंधक संजीव राय ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।तत्पश्चात सम्मेलन को संवोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिह ने कहा कि शिक्षको की समस्या हमारी समस्या है।शिक्षक परिवार का मुखिया होने के नाते उनका दुखदर्द मेरा है।उनके हर समस्या का समय से निजात दिलाया जाएगा।

पानी का बढा दबाव संकट में महाव तटवंध

नौतनवा आए दिन चर्चाओ में रहने वाला महराजगंज जनपद के नौतनवा तहसील का चर्चित महाव नाला में शुक्रवार को अचानक बढे पानी के दबाव से बरगदवा केआस- पास तटबंध में कटान शुरू होने से पूरे क्षेत्र के किसानों में हाहाकार मच गया। सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी जशधीर सिंह यादव व सिचाई विभाग अभियंता रमेश कुमार की टीम बरगदवा पहुंच कर कटान हो रहे तटवंध का निरीक्षण किया।और आवश्यक दिशा निर्देश बी दिया।

ग्राम प्रधान ने तीन सौ परिवारों को बांटा राशन कार्ड

लक्ष्मीपुर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुअवा अड्डा में शुक्रवार को तीन सौ परिवारो को राशनकार्ड बांटा गया।जिससे परिवार के लोगो के खुशियो का ठिकाना नही है। शुक्रवार को प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू ठाकुर ने गांव तीन सौ पात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड दिया।वहो गुड्डू ठाकुर ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं से कोई भी परिवार वंचित नही रहेगा।सरकारी के योजनाओ को शत:प्रतिशत धरातल पर लाना हमारा शोच है।जिससे गांव का हर व्यक्ति लाभान्वित हो सके।इस इस दौरान महेंद्र सिंह, राकेश शर्मा, दिलीप कुमार, जयराम,संतलाल शर्मा,योगेंद्र, प्रमोद,पवन कुमार, राजेन्द्र कमलावती सुनीता,सबरुन ,बंसीधर, कुलदीप शुक्ला, गोपाल मोदनवाल,,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

विद्युत स्पर्शाघात से सारस की मौत

लक्ष्मीपुर। वन क्षेत्र लक्ष्मीपुर के अंतर्गत भगीरथपुर कस्बे के बगल रेलवे स्टेशन के पीछे गुरूवार को सांय करंट की चपेट में आने से एक सारस पक्षी की मौत हो गई। पक्षी की मौत होने की खबर से आस-पास के युवा जुट गए। वही समाजसेवी अखिलेश्वर त्रिपाठी के सूचना पर वन चौकी महेशपुर मेहदिया के वन दारोगा रामसुभग चौधरी एवं वन रक्षक मौके रामबचन पहुंचकर सारस को कब्जे में लेकर वन रेंज ले आए। सबने मिलकर सारस का अंतिम संस्कार कर दिया। क्षेत्र के भगीरथपुर के पश्चिम गुरूवार को सांय एक सारस पक्षी उड़ते हुए हाई टेंशन विद्युत तार से टकरा गया। उस समय बिजली की आपूर्ति चल रही थी। जहां करंट लगने से सारस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बेटी की तरह बहू का भी रखे सास ख्याल,डा दिवाकर राय

क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहोरपुर में गुरूवार को सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि डा दिवाकर राय ने कहा कि परिवार में प्रेममयी माहौल कायम रखने के लिए सास को बेटी की तरह बहू का भी ख्याल रखना चाहिए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए डा राय ने कहा कि शादी के बाद एक लड़की का रिश्ता केवल अपने पति तक ही सीमित नहीं होता। बल्कि ससुराल के बाकी सदस्यों से भी खास रिश्ता बन जाता है। परिवार में सास-बहू का रिश्ता भी काफी मायने रखता है। क्योंकि पूरे परिवार की जिम्मेदारी और घर की सुख-शांति इनके हाथों में टिक्की होती है। वहीं ग्राम प्रधान मो. सुबराती ने कहा कि सास बहू के रिश्ते में प्यार और एक-दूसरे के लिए आदर-सम्मान होना बहुत जरूरी है। ताकि घर का माहौल हमेशा अच्छा और खुशी भरा बना रहे। कई बातें ऐसी है जो शादी के बाद बहू अपनी सास से कहना चाहती है।अगर सास उन्हें समझने की कोशिश करें तो जिंदगी आसान हो जाता है। वहीं सम्मेलन में दर्जनों गर्भवती महिलाओ को थाली कटोरा फल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रभारी सीडीपीओ सुभावती यादव, शब्बीर अहमद, नरेन्द्र सिंह, त्रिलोकी जायसवाल,आगनबाड़ी सरोज जायस...

अब नेपाल ने रोकी भारतीय मेठिकल छात्रो की डिग्री,भारतीय दूतावास से गुहार

काठमांडू विश्वविद्यालय (केयू) के अंतर्गत आने वाले मेडिकल कॉलेजों पर एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई करने वाले 134 भारतीय छात्रों की डिग्री रोकने का प्रकाश में आया है. नेपाल ने कभी भारत के सामानो को कभी सब्जी को लेकर आए दिन बखेड़ा खड़ा करता रहा है।अब मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय विद्यार्थियों की डिग्री रोकने का मामला सामने आया है। काठमांडू विश्वविद्यालय (केयू) के अंतर्गत आने वाले मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई करने वाले 134 भारतीय छात्रों ने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय उनकी डिग्री नहीं दे रहा है. छात्रों ने पत्र लिखकर इसकी शिकायत भारतीय दूतावास से की है. विराटनगर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे महावीर गुर्जर ने बताया कि विभिन्न मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे करीब 134 छात्रों को काठमांडू यूनिवर्सिटी द्वारा द्वेश की भावना के कारण मेडिकल की डिग्री नहीं दी जा रही है।गुर्जर ने कहा कि नेपाल में फिलहाल करीब 3 हजार भारतीय मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं।यहां पर पढ़ने वाले भारतीय छात्र 60 से 70 हजार रुपये फीस के रूप में लेकर जाते हैं।जो नेपाली विद्यार्थियों की फीस से ढाई गुना ज्यादा है।

पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म,दूसरे समुदाय का है आरोपी फरार

लक्ष्मीपुर।महराजगंग पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में चार वर्षीया दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। परिवार की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी दूसरे समुदाय का है। जिसकी तलाश में पुरंदरपुर पुलिस जुट गई है। पुरंदरपुर पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि मंगलवार परिवार के लोग खेती के कार्य में जुटे थे। बच्ची घर पर थी। पूरा परिवार घर पर नहीं होने का लाभ उठाकर दूसरे समुदाय के एक युवक ने बच्ची के साथ जबरिया दुष्कर्म किया। उसी वक्त घर वालों को आता देख युवक फरार हो गया। थानाध्यक्ष पुरंदरपुर दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि मामले में तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच किया जा रहा है।

करेंट लगने से पांच वर्षीय बालक की मौत

लक्ष्मीपुर। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकमा में मंगलवार की सुबह करंट लगने से एक पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई। एकमा निवासी भोले पांडेय का 5 वर्षीय बेटा श्याम मंगलवार को अपने दरवाजे पर खेल रहा था। तभी दरवाजे से होकर गया टूटा केविल बालक की संपर्क में आ गया। जिससे बालक झटका खाकर गिर गया। जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद से ही घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

सोहनी के बदले मजदूरी मागने गई युवती से छेड़छाड़

महराजगंज सोहनी के बदले में मजदूरी मांगने गई थाना क्षेत्र बरगदवा के एक गांव की युवती के साथ सोमवार की देर शाम शरारतबाजो ने छेड़छाड़ किया।मामले में युवती के परिजनों ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई । स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती बगल के गांव में तीन दिन पूर्व एक काश्तकार के खेत में सोहनी करने गई थी।सोमवार की देर शाम जब युवती अपना मज़दूरी लेने गांव में पहुंची तो दबंगो ने अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ किया। रोती विलखती युवती वहां से भागते हुए अपने परिजनों के पास पहुंच आपबीती सुनाई।तो परिजनों के पैरो तले जमीन खिसक गया।वही बरगदवा पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

विद्यालय खोलना पुनीत कार्य विधायक अमन मणि त्रिपाठी

फरेन्दा क्षेत्र के मूलभूत बदलाव के लिए लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए। जब समाज शिक्षित होगा तभी सबको अपने सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक अधिकारों के प्रति जानकारी मिल सकेगी। देश के विकास में शिक्षा के बढ़ते स्तर की महती भूमिका है। ऐसे में प्रत्येक अभिभावक की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चे का स्कूल भेजकर उसके सुनहरे भविष्य की नींव रखें। उक्त बातें विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने सोमवार को हरपुर स्थित मार्डन ऐकेडमी कान्वेंट स्कूल के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। वही पूर्व मंत्री श्याम नरान मणि त्रिपाठी ने कहा कि आज हर युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी है कि वह अपने क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था के प्रति न सिर्फ जानकारी रखे साथ ही अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल में दाखिल कराने के लिए प्रेरित करे। ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय खोलना पुनीत कार्य है क्यों की देश की बड़ी अशिक्षित आबादी गांव में रहती है। डा ओम प्रकाश ने कहा कि विद्यालय खुलने से क्षेत्र में शिक्षा को नया आयाम मिलेगा।और हर तपके के लोग अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दिला सकेगे।इस दौरान गणेश गुप्ता,झिनकू चौबे,सुबराती,शैलेन्द...

बीच गांव से सूअरबाड़ा हटवाने की प्रधान ने लिखा एसडीएम को पत्र

विकास खंड के ग्राम पंचायत हनुमानगढ़िया के ग्राम प्रधान द्वारा गांव के बीच में स्थित सूअर बाड़ा हटवाने की मांग किया है। थानाध्यक्ष नौतनवां को दिए शिकायत पत्र में ग्राम प्रधान रम्भा ने कहा है कि उनके गांव के बीच में गांव के ही पारस का सूअर बाड़ा स्थित है। जिससे गांव में तमाम संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका है। वहीं सूअर बाड़ा गांव के बीच में होने के कारण स्वच्छ भारत मिशन में बाधा उत्पन्न हो रही है। वहीं गांव के संगीता, संजय, दयाराम, धर्मेन्द्र आदि का कहना है कि सूअर बाड़ा हटवाने के लिए कई बार शासन- प्रशासन से गुहार लगाई गई। लेकिन सूअर बाड़ा गांव के बीच में जस का तस पड़ा हुआ है।

नही मिला उज्जवला गैस कनेक्सन,ऐजेसी की चक्कर लगा रही महिला

विकास खंड के ग्राम पंचायत बेलवां बुजुर्ग की रहने वाली जीरा देवी ने कई माह से गैस एजेंसी का चक्कर लगाने के बावजूद उज्ज्वला गैस कनेक्शन नही दिए जाने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसने राधा रानी ग्रामीण गैस एजेंसी अड्डा बाजार में वह माह दिसंबर 2018 में उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। तब से अब तक उसे पचास से अधिक बार गैस एजेंसी पर बुलाया गया। लेकिन हर बार उसे गैस कनेक्शन देने के बजाय उसके आधार कार्ड, बैंक पासबुक व राशनकार्ड की छायाप्रति जमा कराकर वापस भेज दिया जाता है। वहीं गैस एजेंसी के प्रबंधक राजेश का कहना है कि उक्त महिला के राशन कार्ड में किसी और के परिवार के सदस्य शामिल हो गए थे। जिसके वजह से फिडिंग नहीं हो पा रहा था। अब जब महिला का राशनकार्ड सही हो गया है। तो उसकी फिडिंग करा दिया गया है। लेकिन गैस कनेक्शन कब तक मिल पाएगा। वह सिस्टम पर निर्भर करता है।

नौतनवा में सो रही पुलिस जाग रहे चोर कस्बे में एक ही रात दो घरो में चोरी,

स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पालिका नौतनवा के मधुबन नगर वार्ड में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो मकानो में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घर में घुसे चोरों ने दोनों घरों से नकदी समेत आभूषण व अन्य सामान उठा ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष बिहागड़ सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। नगर पालिका परिषद नौतनवा के मधुबन नगर वार्ड में शनिवार रात अज्ञात चोरों ने रामप्रकाश सिंह तथा घनश्याम जायसवाल के घर में घुस गए। चोरों ने घर में रखे नकदी व आभूषण चोरी व अन्य सामान चुरा ले गए। गृह स्वामियों ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। थानाध्यक्ष बिहागड़ सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच-पड़ताल की जा रही है।

संध्या पाण्डेय चुनी गई कौलही की प्रधान

नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कौलही में प्रधान के लिए शनिवार को हुए उपचुनाव की मतो की गणना सोमवार को भारी सुरक्षा के बीच की गई ।इस दौरान प्रधान पद की उम्मींदवार रही संध्या पाडेंय ने सीधे मुकाबले में अपने निकटम प्रतिद्वदी मंजू को 208 मतों से हराकर प्रधान पद पद पर कब्जा करने में सफल रही ।चुनाव के इस परिणाम से उम्मीदवार के समर्थक खुशीयों का ठिकाना नही रहा ।

सोनौली कोतवाली क्षेत्र में कानून का राज खत्म,दबंग गरीब परिवार पर बरपा रहे कहर

सोनौली में कानून का राज नही दबंगो ने गेट व बाउड्री भी तोड़ा महिलाओ बुरी तरह पीटा सोनौली ----------‐---‐----------------------------‐‐----------------------------- एक तरफ सरकार आम नागरिको को भयमुक्त समाज का नारा देकर बड़ी-बड़ी बाते करती है।तो वही पुलिस सरकार के अभियान को पलीता भी लगाने में कोई कोर कशर नही छोड़ रही है। सोनौली कोतवाली के दो सौ मीटर का हाल देखकर तो नही लगता कि यहा कानून का राज है।यहा एक गरीब परिवार के उपर बगल के ही दबंगो ने सात जून को दर्जनो की संख्या में विना कुछ पूछे अपनी बाउड्री सीधा करने के लिए उनकी बाउड्री व दीवार पर घन, कुल्हाड़ी,लाठी,राड,लेकर रमाशंकर मिश्र के घर टूट पड़े और धावा बोल दिया।वही घंटो उत्पात मचाते रहे।पुलिस व डायल हंड्रेड को लाख फोन किया मानो पुलिस के कानो में जू तक नही रेगा।वही दो सौ मीटर पहुचने आधा घंटा लग दिया।जहा दबंगो ने घर की महिलाओ को बुरी तरह मारा पीटा भद्दी-भद्दी गाली दिया।लेकिन पुलिस देखकर चली गई कुछ भी नही किया।पीड़ित रमाशंकर मिश्र जब कोतवाली पहुंचे अपनी तहरीर लेकर तो उल्टे ही उन्हे थाने में बैठाकर उनका तहरीर बदलवाकर मामुली धारा में मुकदमा दर्...

1014 शीशी नेपाली शराब के साथ तीन गिरप्तार

नौतनवा बरगदवा थाना क्षेत्र के असोगवा गांव व भगवानपुर एसएसबी ने शुक्रवार अलग-अलग जगहो पर जवानों ने सुबह तीन व्यक्ति के पास से कुल 1014 शीशी नेपाली शराब के साथ पकड़ लिया।पकड़े गए सामान को बरगदवा थाना को व भगवानपुर पुलिस चौकी को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया। शुक्रवार की सुबह बरगदवा थाना क्षेत्र के असोगवा गांव के पास बीओपी के उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह अपने टीम के साथ गश्त कर रहे थे । इसी दौरान नेपाल से साईकल पर लादकर ले जा रहे 22 पेटी शराब को दो व्यक्तियों के पास से पकड़े गए थे।वही एसएसबी बीओपी भगवानपुर के जवानों शुक्रवार को गस्त के दौरान सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा भगवानपुर टोला जसवल के समीप  354 शीशी नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए व्यक्ति का लुद्दी सहानी निपनिया बताया।बरगदवा निवासी किसन,देवघट्टी निवासी जयहिन्द सहानी को आबकारी एक्ट मे चालान कर दिया।

मनबढो पर कार्रवाई नही तो आषा कार्यकत्री स्वास्थ्य सेवा में नही देगी सहयोग

नौतनवा थानाक्षेत्र के रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार को ग्राम पंचायत असुरैना गांव की आषा कार्यकत्री मनोरमा चौधरी से मारपीट करने वाले मनबढ़ मेडिकल स्टोर्स संचालकों पर कार्रवाई की मांग किया।इस दौरान आषा कार्यकत्रियों ने गुरुवार को सीएचसी परिसर में नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया ।उन लोगो का कहना था कि यदि जल्द ही आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे अपने द्वारा कर रही स्वास्थ्य सेवाओं को ठप कर देंगी।जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

मीटिंग के दौरन आषा कार्यकयत्री की हालत बिगड़ी

लक्ष्मीपुर।महराजगंज लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवा अयोध्या में गुरूवार को दोपहर मीटिंग के दौरान एक आषा कार्यकत्री की हालत अचानक खराब हो गई।वही आनन-फानन एम्बुलेस बुलाकर लक्ष्मीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।गुरूवार को बरगदवा अयोध्या उप स्वास्थ्य केद्र पर ट्रिपल ए की बैठक रखी गई थी।जहा काफी संख्या में आगनबाड़ी,ए-एनएम,किशोरी,गर्भवती मौजूद रही उसी दौरान अचानक आषा कार्यकत्री उषा यादव की अचानक हलत विगड़ी और बेहोस हो गई।यह नजारा देख पुरे गांव में कोहराम मच गया।वही लोगो के मदद से एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।जहां देर सांय छोड़ दिया गया।

सीडीओ ने लक्ष्मीपुर सीएचसी का औचक किया निरीक्षण,गायब मिले तीन कर्मचारी

लक्ष्मीपुर। मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज पवन कुमार अग्रवाल ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर का औचक निरीक्षण किया। जहां साफ-सफाई, जच्चा-बच्चा वार्ड, मस्तिष्क ज्वर वार्ड, कर्मचारियों की उपस्थिति, आशा कर्मचारियों तथा टीबी मरीजों के भुगतान का हकीकत जाना। वार्डों की दशा संतोषजनक नही होने एवं तीन कर्मचारियों द्वारा बिना सूचना गायब रहने पर मातहतों को फटकार लगाया। बुधवार को अचानक ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार अग्रवाल के पहुंचते ही कर्मचारियों में हडकंप मच गया। सीडीओ ने पहले अस्पताल व परिसर के साफ-सफाई का हाल जानने के बाद मष्तिष्क ज्वर वार्ड देखा।हाल जाना। जिसके बाद जच्चा -बच्चा वार्ड भी देखा। वहीं दवा वितरण पंजिका, उपस्थिति पंजिका, कर्मचारियों व लाभार्थियों को होने वाले का भुगतान भी जायजा लिया। जिसमें आशाओं व टीबी मरीजों के भुगतान में लापरवाही को लेकर मातहतों को फटकार लगाया। वहीं वार्डों की दशा सुधारने तथा मस्तिष्क वार्ड पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। वहीं महिला चिकित्सक रूक्साना बेगम, मेंटल नर्स मंजू यादव तथा स्टाफ नर्स शांति...

पैसिया ललाईन में नौ विन्दुओ पर मागी जनसूचना

लक्ष्मीपुर।महराजगंज लक्ष्मीपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पैसिया ललाईन निवासी जहीरुद्दीन ने खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर से जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत ग्राम पंचायत पैसिया ललाइन में हुए विकास कार्यो के सम्बन्ध में नौ विन्दुओ पर सूचना की मांग किया है। गांव में हुए विकास कार्यो में आवास, शौचालय नाली ,सीसी रोड, शोलर लाईट, स्ट्रीट लाइट, डेस्टविन, मनरेगा द्वारा मिट्टी कार्य,जॉब कार्ड धारकों, रीबोर,पोखरा सुंदरीकरण सहित ग्राम पंचायत में हुए अन्य विकास कार्यो को पारदर्शी बनाये रखने के लिए सूचना उपलब्ध कराने की मांग किया है।

पेड़ पौधे मानव के लिए आवश्यक,अमन मणि त्रिपाठी

लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के डीपो परिसर में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इसके मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी रहे।उन्होने वन विभाग के कर्मचारियो के साथ मिलकर दर्जनो पेड़ लगाए।इनमे बडड़ेरा नीम,पीपल,बरगद के पौधे शामिल रहे। बुधवार को लक्ष्मीपुर में विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने वन महोत्सव को संवोधित करते हुए कहा कि धरती पर पौधे मानव जीवन के अति आवश्यक है।पौधे हमारे जीवन के लिए स्वाच्छ वातावरण उपलब्ध करते है।पौधे मानव के जीवन के लिए संजीवनी का काम करते है।धरती पर पेड़-पौधों के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है।जिस प्रकार हम अपने बच्चों की परवरिश करते हैं,उसी प्रकार हमें पेड़-पौधों की परवरिश करनी चाहिए।आज हमारे यहा हर कोई समय से बारिस न होने की कठिनाई का सामना कर रहा है।कही न कही पेड़ पौधे की कमी ही कारण है।ऐसे समर प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष अधिक से अधिक पौधा लगाना चाहिए।क्योकि पौधे मनुष्य को ऑक्सीजन देने का काम करते हैं।वही उप प्रभागीय वनाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि पेड़ पौधे जितने पर्यावरण के लिए जरूरी है।लेकिन इस अभियान में लोग रूचि नही दिखा रहे है।अगर हम समय रहते नही चेते...

पेड़ पौधे मानव के लिए आवश्यक,अमन मणि त्रिपाठी

लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के डीपो परिसर में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इसके मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी रहे।उन्होने वन विभाग के कर्मचारियो के साथ मिलकर दर्जनो पेड़ लगाए।इनमे बडड़ेरा नीम,पीपल,बरगद के पौधे शामिल रहे। बुधवार को लक्ष्मीपुर में विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने वन महोत्सव को संवोधित करते हुए कहा कि धरती पर पौधे मानव जीवन के अति आवश्यक है।पौधे हमारे जीवन के लिए स्वाच्छ वातावरण उपलब्ध करते है।पौधे मानव के जीवन के लिए संजीवनी का काम करते है।धरती पर पेड़-पौधों के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है।जिस प्रकार हम अपने बच्चों की परवरिश करते हैं,उसी प्रकार हमें पेड़-पौधों की परवरिश करनी चाहिए।आज हमारे यहा हर कोई समय से बारिस न होने की कठिनाई का सामना कर रहा है।कही न कही पेड़ पौधे की कमी ही कारण है।ऐसे समर प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष अधिक से अधिक पौधा लगाना चाहिए।क्योकि पौधे मनुष्य को ऑक्सीजन देने का काम करते हैं।वही उप प्रभागीय वनाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि पेड़ पौधे जितने पर्यावरण के लिए जरूरी है।लेकिन इस अभियान में लोग रूचि नही दिखा रहे है।अगर हम समय रहते नही चेते...

फर्जी न्युक्ति व अनियमिकताओ का जांच करने मुड़ली पहुंचे अपर आयुक्त

विकास खंड लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत मुड़ली में स्थित रामहर्ष दास लघु माध्यमिक विद्यालय में फर्जी नियुक्ति का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विद्यालय में विभिन्न अनियमितताओं की शिकायत पर मंगलवार को अपर आयुक्त गोरखपुर मौके पर पहुंच कर हकीकत की जांच किया। अपर आयुक्त ने बताया कि जांच में तमाम मामले गंभीर पाए गए हैं। जिसकी जांच आख्या उच्चाधिकारियों के माध्यम से शासन को भेजी जाएगी।

>एसएसबी व पुलिस ने एक करोण के हेरोइन के साथ नेपाली युवक गिरप्तार

भारत नेपाल सीमा सोनौली कस्बे के बाहर काली मंदिर रोड पर एक संदिग्ध नेपाली युवको के पास से जांच के दौरान एसएसबी और पुलिस की सयुक्त टीम ने 92 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है । सोमवार की देर शाम को एसएसबी कम्पनी कमांडर सोनौली रवि कुमार और एसएसआई सोनौली रविन्द्र सिंह अपने हमराही जवानों के साथ सयुक्त रूप से गस्त कर रहे थे। इसी दौरान सोनौली कोतवाली क्षेत्र के गजर ज्योतिया काली मंदिर मार्ग की तरफ जा एक नेपाली युवक टीम को देखकर भागने लगा जिसे जवानों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और जांच में युवक की जेब से करीब 92 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। पकड़े गया युवक ने अपना नाम कुमार खत्री उम्र 26 साल कास्की जिले के वार्ड न०17 का निवासी बताया हैं। पुलिस केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग एक करोड़ रुपए आंका है