नौतनवा
बरगदवा थाना क्षेत्र के असोगवा गांव व भगवानपुर एसएसबी ने शुक्रवार अलग-अलग जगहो पर जवानों ने सुबह तीन व्यक्ति के पास से कुल 1014 शीशी नेपाली शराब के साथ पकड़ लिया।पकड़े गए सामान को बरगदवा थाना को व भगवानपुर पुलिस चौकी को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया।
शुक्रवार की सुबह बरगदवा थाना क्षेत्र के असोगवा गांव के पास बीओपी के उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह अपने टीम के साथ गश्त कर रहे थे । इसी दौरान नेपाल से साईकल पर लादकर ले जा रहे 22 पेटी शराब को दो व्यक्तियों के पास से पकड़े गए थे।वही
एसएसबी बीओपी भगवानपुर के जवानों शुक्रवार को गस्त के दौरान सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा भगवानपुर टोला जसवल के समीप 354 शीशी नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए व्यक्ति का लुद्दी सहानी निपनिया बताया।बरगदवा निवासी किसन,देवघट्टी निवासी जयहिन्द सहानी को आबकारी एक्ट मे चालान कर दिया।
Comments
Post a Comment