अडडा बाजार
नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर में रविवार की रात्रि में अचानक आग लगने से तीन भैस गम्भीर रूप से जल गई।बताया जाता है कि आग धुवा के कारण लगा था। आग जलने से पशुओं के चिल्लाने की आवाज से परिजन जाग गए।जहा आग देखकर सोर मचाने के कारण ग्रामीण भी इकठ्ठा होकर काफी कठिनाई से आग पर काबू पया जा सका तबतक काफी देर हो चुकी थी।
Comments
Post a Comment