काठमांडू विश्वविद्यालय (केयू) के अंतर्गत आने वाले मेडिकल कॉलेजों पर एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई करने वाले 134 भारतीय छात्रों की डिग्री रोकने का प्रकाश में आया है.
नेपाल ने कभी भारत के सामानो को कभी सब्जी को लेकर आए दिन बखेड़ा खड़ा करता रहा है।अब मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय विद्यार्थियों की डिग्री रोकने का मामला सामने आया है।
काठमांडू विश्वविद्यालय (केयू) के अंतर्गत आने वाले मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई करने वाले 134 भारतीय छात्रों ने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय उनकी डिग्री नहीं दे रहा है. छात्रों ने पत्र लिखकर इसकी शिकायत भारतीय दूतावास से की है.
विराटनगर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे महावीर गुर्जर ने बताया कि विभिन्न मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे करीब 134 छात्रों को काठमांडू यूनिवर्सिटी द्वारा द्वेश की भावना के कारण मेडिकल की डिग्री नहीं दी जा रही है।गुर्जर ने कहा कि नेपाल में फिलहाल करीब 3 हजार भारतीय मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं।यहां पर पढ़ने वाले भारतीय छात्र 60 से 70 हजार रुपये फीस के रूप में लेकर जाते हैं।जो नेपाली विद्यार्थियों की फीस से ढाई गुना ज्यादा है।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment