लक्ष्मीपुर।
सरकार के निर्देश पर मंगलवार को महिला सशक्तिकरण के तहत थानाध्यक्ष कोल्हुई ने महिलाओं को जागरूक किया। जिस क्रम में परसौना में स्थित आदर्श इण्टर कालेज में महिला सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।में छात्राओं को संभावित खतरो के बारे में बताने के साथ ही उससे निपटने के तरीका भी सुझाया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष कोल्हुई सतीश सिंह द्वारा छात्राओं से आगामी रक्षाबंधन पर अपने भाई व पिता को हेलमेट लगाने की शपथ दिलाने की अपील की गई।
महिला सुरक्षा गोष्ठी को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष कोल्हुई सतीश सिंह ने कहा कि इन दिनों अपराध के नए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। इन अपराधों पर चुप रहना अत्याचार सहने जैसा है। इसे दूर करने के लिए महिलाओं को भी अपनी आवाज बुलंद करनी होगी।सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए मनचले किसी भी फोटो या बात को वायरल कर दे रहे हैं। ऐसे में पूरी तरह से सावधानी बरतनी चाहिए। यात्रा के दौरान बाइक का नंबर अवश्य ध्यान देना चाहिए। छात्राएं आपात स्थिति में अपने नाखून को भी हथियार बना सकती है। कही भी किसी भी प्रकार की खतरा होने पर रखी नुकीले चीज को हथियार के रुप में इस्तेमाल कर सकते हैं।अपना कोई रिश्तेदार ही गलत मानसिकता के तहत किशोर-किशोरियो को प्रलोभन देकर फायदा उठाते है। इस तरह की खतरों को पहचानने और निपटने के रास्ते बताए गए। स्कूल या कोचिग जाते समय सावधानी बरते किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तत्काल इसकी जानकारी अपने परिजनों और पुलिस को देनी चाहिए। ज्यादातर छात्राएं लोक-लाज में कई सारी बाते परिजनों से छुपा लेती है। ऐसा हरगिज नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही रक्षाबंधन के दिन हर बहन अपने भाई को रक्षा बांधते समय एक शपथ जरूर दिलाए की बिना हेलमेट का सफर नही करगें।इस दौरान
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment