क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहोरपुर में गुरूवार को सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि डा दिवाकर राय ने कहा कि परिवार में प्रेममयी माहौल कायम रखने के लिए सास को बेटी की तरह बहू का भी ख्याल रखना चाहिए।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए डा राय ने कहा कि शादी के बाद एक लड़की का रिश्ता केवल अपने पति तक ही सीमित नहीं होता। बल्कि ससुराल के बाकी सदस्यों से भी खास रिश्ता बन जाता है। परिवार में सास-बहू का रिश्ता भी काफी मायने रखता है। क्योंकि पूरे परिवार की जिम्मेदारी और घर की सुख-शांति इनके हाथों में टिक्की होती है। वहीं ग्राम प्रधान मो. सुबराती ने कहा कि सास बहू के रिश्ते में प्यार और एक-दूसरे के लिए आदर-सम्मान होना बहुत जरूरी है। ताकि घर का माहौल हमेशा अच्छा और खुशी भरा बना रहे। कई बातें ऐसी है जो शादी के बाद बहू अपनी सास से कहना चाहती है।अगर सास उन्हें समझने की कोशिश करें तो जिंदगी आसान हो जाता है। वहीं सम्मेलन में दर्जनों गर्भवती महिलाओ को थाली कटोरा फल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रभारी सीडीपीओ सुभावती यादव, शब्बीर अहमद, नरेन्द्र सिंह, त्रिलोकी जायसवाल,आगनबाड़ी सरोज जायसवाल, रीता आदि मौजूद रही।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment