सोनौली
नेपाल पुलिस शुक्रवार की सांय नेपाल से दिल्ली जा रहे इंडियन एयर लाइंस के यात्रियों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक विदेशी नागरिक के पर्स और मोबाइल की जांच में चार किलो 500 ग्राम आइस ड्रक्स बरामद हुआ। नेपाल पुलिस के डीएसपी राजेंद्र पांडेय ने बताया कि ड्रग्स के साथ पकड़े गए विदेशी युवक ने अपना नाम मेंडिज पेरिरा टीआगो निवासी पुर्तगाल बताया। पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली होते हुए जापान जा रहा है। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment