अडडा बाजार
विकास खंड के ग्राम पंचायत हनुमानगढ़िया निवासी वीरेंद्र ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अड्डा बाजार के एक एएनएम पर धमकी दिलाने का आरोप लगाया है। जिसे लेकर वीरेंद्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर के अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है। वहीं कार्रवाई नही होने की दशा में पूरे परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
शिकायत पत्र में कहा है कि जून माह में वह अपनी पत्नी के प्रसव के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अड्डा बाजार ले गया था। जहां तैनात एएनएम ने दो हजार रुपये की मांग किया था। पैसा नही मिलने की दशा में एएनएम ने रेफर कर दिया। जिसके चलते रास्ते में बच्चा पैदा हो गया। इलाज के अभाव में बच्चे की मौत हो गई। जिसकी शिकायत पर एएनएम को अस्पताल से स्थान्तरित कर देवपुर केंद्र पर भेज दिया गया। जिससे नाराज एएनएम द्वारा तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधि से शिकायत वापस लेने की दबाव बनवा रही है। ऐसा नही करने पर धमकी भी दी जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर अधीक्षक डा दिवाकर राय ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एएनएम का स्थानांतरण कर दिया गया है। वहीं पूरे प्रकरण से उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment