नौतनवा
एसएसबी 66वीं वाहिनी के जवानों ने शुक्रवार को भारत से नेपाल चारपहिय वाहन पर लादकर नेपाल क्षेत्र में लाई जा रही कपडें के साथ एक तस्कर को पकड़ लिया। पकड़े गए कपडें व तस्कर को नौतनवा कस्टम को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया।
बीओपी हरदीडाली के उपनिरीक्षक घनश्याम वर्मा शुक्रवार को सोनौली कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदीडाली के समीप इंडो-नेपाल के पास भ्रमर पर थे। इसी दौरान भारत से एक व्यक्ति वाहन पीकप पर कपडें की खेप लेकर नेपाल सीमा में प्रवेश करते हुए दिखाई दिए। एसएसबी जवानों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अहमद अली निवासी पोखरभिंडा, थाना सोनौली कोतवाली जिला महराजगंजः बताया। उप सेना नायक बरजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्कर को सामान सहित नौतनवा कस्टम को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment