भारत नेपाल सीमा सोनौली कस्बे के बाहर काली मंदिर रोड पर एक संदिग्ध नेपाली युवको के पास से जांच के दौरान एसएसबी और पुलिस की सयुक्त टीम ने 92 ग्राम
मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है ।
सोमवार की देर शाम को एसएसबी कम्पनी कमांडर सोनौली रवि कुमार और एसएसआई सोनौली रविन्द्र सिंह अपने हमराही जवानों के साथ सयुक्त रूप से गस्त कर रहे थे। इसी दौरान सोनौली कोतवाली क्षेत्र के गजर ज्योतिया काली मंदिर मार्ग की तरफ जा एक नेपाली युवक टीम को देखकर भागने लगा जिसे जवानों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और जांच में युवक की जेब से करीब 92 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ।
पकड़े गया युवक ने अपना नाम कुमार खत्री उम्र 26 साल कास्की जिले के वार्ड न०17 का निवासी बताया हैं। पुलिस केस दर्ज कर
आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
पुलिस बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग एक करोड़ रुपए आंका है
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment