लक्ष्मीपुर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुअवा अड्डा में शुक्रवार को तीन सौ परिवारो को राशनकार्ड बांटा गया।जिससे परिवार के लोगो के खुशियो का ठिकाना नही है।
शुक्रवार को प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू ठाकुर ने गांव तीन सौ पात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड दिया।वहो गुड्डू ठाकुर ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं से कोई भी परिवार वंचित नही रहेगा।सरकारी के योजनाओ को शत:प्रतिशत धरातल पर लाना हमारा शोच है।जिससे गांव का हर व्यक्ति लाभान्वित हो सके।इस इस दौरान महेंद्र सिंह, राकेश शर्मा, दिलीप कुमार, जयराम,संतलाल शर्मा,योगेंद्र, प्रमोद,पवन कुमार, राजेन्द्र कमलावती सुनीता,सबरुन ,बंसीधर, कुलदीप शुक्ला, गोपाल मोदनवाल,,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment