-
एसएसबी की 66 वीं बटालियन द्वारा चलाए जा रहे जन चेतना अभियान के दूसरे दिन बुधवार को हरदी डाली गांव में खेलकूद प्रतियोगिता हुई साद ही कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।खेलकूद प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने खो-खो प्रतियोगिता में बरगदी गांव की बच्चियों ने हरदीडाली की बच्जियों को हराया।वालकों ने वालीबाल प्रतियोगिता में चंडीथान की टीम ने नौतनवा पर जीत दर्ज की। पुरुष वर्ग के सौ मीटर दौड में सनोज कुमार प्रथम, रामेश्वर द्वितीय व कमलेश तृतीय स्थान पर रहे। बालिक वर्ग की सौ मीटर दौड में रिंकी गुप्ता प्रथम रही। लक्ष्मी चौधरी को दूसरे व नंदिनी साहनी को तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा। इस अवसर पर एसएसबी के इंस्पेक्टर राजकुमार व हरेराम मौजूद रहे। वही दूसरी तरफ जन चेतना अभियान के तहत ही कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव में निश्शुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया गया । जहां 254 महिला-पुरुष व 258 पशुओं को निश्शुल्क दवाईयां दी गई। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन एसएसबी के कार्यवाहक सेनानायक बरजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर चिकित्सक शिवशांत पति त्रिपाठी, कार्तिक, एलडी सिंह, मदन लाल व बंटी शर्मा मौजूद रहै।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment