लक्ष्मीपुर।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैसिया ललाईन में मनरेगा मजदूरो के मजदूरी में बंदरबांट को लेकर मजदूरों ने खूब हंगामा किया। मामला बढ़ता देख ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने महज खाते में भेजे गए अधिक पैसे के वापस मांगने की बात कह पल्ला झाड़ लिया।
ग्राम पंचायत पैसिया ललाईन में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए मनरेगा कार्य का मजदूरी कार्य में लगे मजदूरों के बैंक खातें में भेजा गया था। जिसे निकालने के लिए मजदूर सोमवार को पूर्वांचल बैंक पैसिया ललाईन व मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक लक्ष्मीपुर पहुंचे। जहां पहले से ही प्रधान प्रतिनिधि चेतन प्रसाद मौजूद थे। प्रधान प्रतिनिधि द्वारा मजदूरों के खाते में उनके द्वारा किए गए कार्य से अधिक पैसा भेजने का हवाला देकर उनसे नौ सौ रूपए देने की बात कही गई। जिसे लेकर ग्रामीणों ने बैक के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया। हालांकि मामला बढ़ता देख ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के मौके से चले जाने के बाद मामला शांत हुआ। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चेतन प्रसाद ने खाते में भेजे गए अधिक पैसे को मांगने पर मजदूरों द्वारा नहीं देने की बात पर कुछ लोगों से कुछ कहासुनी होने की बात कही।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment