नेपाल के कसीनो में सब कुछ लुटा कर एक युवक नेपाल के बेलहिया क्षेत्र में डांडा हेड के पुल से नदी में अचानक छलांग दी। उसे बचाने के लिए भारत और नेपाल की संयुक्त बचाव दल की टीम जुटी हुई है।
रविवार को 31 वर्षीय युवक पकलियहवा की तरफ से डांडापुल के पास पहुंचा। वहां पहले से खड़े एक व्यक्ति को अपनी कहानी बताते हुए कहा कि मेरा सब कुछ कसीनो में लुट गया है।अब मैं किस काम का जिन्दा रह कर क्या फायदा शर्ट निकाल कर नदी में छलांग दी। जब तक वहां खड़ा दूसरा व्यक्ति कुछ समझ पाता तब तक वो युवक डूबने लगा था।
शोर मचाने पर नेपाल की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। इस युवक के डूबने की खबर जैसे ही भारतीय एसएसबी जवानों को हुई एसएसबी का बचाव दल भी पहुंच गया और सुबह से ही उसकी तलाश में भारत और नेपाल के बचाव टीम लगा हुआ है।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment