विकास खंड के ग्राम पंचायत बेलवां बुजुर्ग की रहने वाली जीरा देवी ने कई माह से गैस एजेंसी का चक्कर लगाने के बावजूद उज्ज्वला गैस कनेक्शन नही दिए जाने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसने राधा रानी ग्रामीण गैस एजेंसी अड्डा बाजार में वह माह दिसंबर 2018 में उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। तब से अब तक उसे पचास से अधिक बार गैस एजेंसी पर बुलाया गया। लेकिन हर बार उसे गैस कनेक्शन देने के बजाय उसके आधार कार्ड, बैंक पासबुक व राशनकार्ड की छायाप्रति जमा कराकर वापस भेज दिया जाता है। वहीं गैस एजेंसी के प्रबंधक राजेश का कहना है कि उक्त महिला के राशन कार्ड में किसी और के परिवार के सदस्य शामिल हो गए थे। जिसके वजह से फिडिंग नहीं हो पा रहा था। अब जब महिला का राशनकार्ड सही हो गया है। तो उसकी फिडिंग करा दिया गया है। लेकिन गैस कनेक्शन कब तक मिल पाएगा। वह सिस्टम पर निर्भर करता है।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment