लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के डीपो परिसर में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसके मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी रहे।उन्होने वन विभाग के कर्मचारियो के साथ मिलकर दर्जनो पेड़ लगाए।इनमे बडड़ेरा नीम,पीपल,बरगद के पौधे शामिल रहे।
बुधवार को लक्ष्मीपुर में विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने वन महोत्सव को संवोधित करते हुए कहा कि धरती पर पौधे मानव जीवन के अति आवश्यक है।पौधे हमारे जीवन के लिए स्वाच्छ वातावरण उपलब्ध करते है।पौधे मानव के जीवन के लिए संजीवनी का काम करते है।धरती पर पेड़-पौधों के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है।जिस प्रकार हम अपने बच्चों की परवरिश करते हैं,उसी प्रकार हमें पेड़-पौधों की परवरिश करनी चाहिए।आज हमारे यहा हर कोई समय से बारिस न होने की कठिनाई का सामना कर रहा है।कही न कही पेड़ पौधे की कमी ही कारण है।ऐसे समर प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष अधिक से अधिक पौधा लगाना चाहिए।क्योकि पौधे मनुष्य को ऑक्सीजन देने का काम करते हैं।वही उप प्रभागीय वनाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि पेड़ पौधे जितने पर्यावरण के लिए जरूरी है।लेकिन इस अभियान में लोग रूचि नही दिखा रहे है।अगर हम समय रहते नही चेते नही तो आने वाला दिन हम लोगो को काफी परेशानी झेलना पड़ेगा।इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी सरजू प्रसाद,गणेश गुप्ता,नुरूलहोदा,झिनकू चौबे,शुभम पाण्डेय,दुर्गेश मद्धेशिया,गोलूअग्रहरी,रजत अग्रहरी,प्रदीप मद्धेशिया,श्याममिलन,पवन मद्धेशिया,हसन खां,शब्बीर अहमद,शैलेन्द्र पाठक सहित काफी संखया में लोग मौजूद रहे।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment