महराजगंज
-----------------
जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव में सोमवार की सांय एक दिल दहला देने वाली घटना हो गई। खेत में लोहे के खडे़ बिजली के पोल में करंट आ गई और वह खेत के पानी में प्रवाहित हो गई। जहां विश्रामपुर चौराहे के बगल धान की रोपाई कर रहीं एक महिला सुभावती 35 वर्ष, राधिका 18 वर्ष लक्ष्मी 21 वर्ष,सोनी 22 वर्ष,वंदना 23 वर्ष एक महिला सहित चार लड़कियों की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने शवों को फरेंदा-नौगढ़ मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। आक्रोशित ग्रामीण बिजली अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा और मृतकों के परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के मुकदमा दर्ज करने के आदेश के बाद जाम समाप्त हुआ।वही जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय व रोहित सिंह सजवान ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर परिजनों को ढांढस बंधाया है। शव अभी घटनास्थल पर ही रखा गया है। पांचों की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Comments
Post a Comment