लक्ष्मीपुर।
मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज पवन कुमार अग्रवाल ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर का औचक निरीक्षण किया। जहां साफ-सफाई, जच्चा-बच्चा वार्ड, मस्तिष्क ज्वर वार्ड, कर्मचारियों की उपस्थिति, आशा कर्मचारियों तथा टीबी मरीजों के भुगतान का हकीकत जाना। वार्डों की दशा संतोषजनक नही होने एवं तीन कर्मचारियों द्वारा बिना सूचना गायब रहने पर मातहतों को फटकार लगाया।
बुधवार को अचानक ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार अग्रवाल के पहुंचते ही कर्मचारियों में हडकंप मच गया। सीडीओ ने पहले अस्पताल व परिसर के साफ-सफाई का हाल जानने के बाद मष्तिष्क ज्वर वार्ड देखा।हाल जाना। जिसके बाद जच्चा -बच्चा वार्ड भी देखा। वहीं दवा वितरण पंजिका, उपस्थिति पंजिका, कर्मचारियों व लाभार्थियों को होने वाले का भुगतान भी जायजा लिया। जिसमें आशाओं व टीबी मरीजों के भुगतान में लापरवाही को लेकर मातहतों को फटकार लगाया। वहीं वार्डों की दशा सुधारने तथा मस्तिष्क वार्ड पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। वहीं महिला चिकित्सक रूक्साना बेगम, मेंटल नर्स मंजू यादव तथा स्टाफ नर्स शांति बिना किसी सूचना के गायब मिलीं। जिनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि निरीक्षण में गायब मिले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने तथा मिली खामियों को दूर करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment