सोनौली में कानून का राज नही दबंगो ने गेट व बाउड्री भी तोड़ा महिलाओ बुरी तरह पीटा
सोनौली
----------‐---‐----------------------------‐‐-----------------------------
एक तरफ सरकार आम नागरिको को भयमुक्त समाज का नारा देकर बड़ी-बड़ी बाते करती है।तो वही पुलिस सरकार के अभियान को पलीता भी लगाने में कोई कोर कशर नही छोड़ रही है। सोनौली कोतवाली के दो सौ मीटर का हाल देखकर तो नही लगता कि यहा कानून का राज है।यहा एक गरीब परिवार के उपर बगल के ही दबंगो ने सात जून को दर्जनो की संख्या में विना कुछ पूछे अपनी बाउड्री सीधा करने के लिए उनकी बाउड्री व दीवार पर घन, कुल्हाड़ी,लाठी,राड,लेकर रमाशंकर मिश्र के घर टूट पड़े और धावा बोल दिया।वही घंटो उत्पात मचाते रहे।पुलिस व डायल हंड्रेड को लाख फोन किया मानो पुलिस के कानो में जू तक नही रेगा।वही दो सौ मीटर पहुचने आधा घंटा लग दिया।जहा दबंगो ने घर की महिलाओ को बुरी तरह मारा पीटा भद्दी-भद्दी गाली दिया।लेकिन पुलिस देखकर चली गई कुछ भी नही किया।पीड़ित रमाशंकर मिश्र जब कोतवाली पहुंचे अपनी तहरीर लेकर तो उल्टे ही उन्हे थाने में बैठाकर उनका तहरीर बदलवाकर मामुली धारा में मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर दिया।वही इस पुलिसिया कार्य प्रणाली पर हर किसी का हतप्रद होना स्वाभाविक है।
Comments
Post a Comment