फरेन्दा क्षेत्र के मूलभूत बदलाव के लिए लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए। जब समाज शिक्षित होगा तभी सबको अपने सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक अधिकारों के प्रति जानकारी मिल सकेगी। देश के विकास में शिक्षा के बढ़ते स्तर की महती भूमिका है। ऐसे में प्रत्येक अभिभावक की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चे का स्कूल भेजकर उसके सुनहरे भविष्य की नींव रखें।
उक्त बातें विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने सोमवार को हरपुर स्थित मार्डन ऐकेडमी कान्वेंट स्कूल के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।
वही पूर्व मंत्री श्याम नरान मणि त्रिपाठी ने कहा कि आज हर युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी है कि वह अपने क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था के प्रति न सिर्फ जानकारी रखे साथ ही अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल में दाखिल कराने के लिए प्रेरित करे। ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय खोलना पुनीत कार्य है क्यों की देश की बड़ी अशिक्षित आबादी गांव में रहती है।
डा ओम प्रकाश ने कहा कि विद्यालय खुलने से क्षेत्र में शिक्षा को नया आयाम मिलेगा।और हर तपके के लोग अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दिला सकेगे।इस दौरान गणेश गुप्ता,झिनकू चौबे,सुबराती,शैलेन्द्र पाठक,नशरूद्दीन बाबा,एमन दास सहित काफी लोग मौजूद रहे।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment