Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2019

विद्युत के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत,परिजनो का रो,रोकर बुरा हाल

कोल्हुई क्षेत्र के गांव बेलवा बुजुर्ग में शुक्रवार की सुबह आठ बजे अचानक बिजली आपूर्ति से 20वर्षीय मनोज भारती की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।शुक्रवार को सुबह मनोज भारती बिजली ठीक कर रहा था।कि उसी दौरान विद्युत संचालित हो गया।जिसके चपेट में आ जाने से मनोज की दर्दनाक मौत हो गई।इस घटना से वही परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।वही सूचना पाकर पहुंची कोल्हुई पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई।

संचारी रोग व दस्तक अभियान के लिए बैठक कर दिया आवश्यक निर्देश

महराजगंज संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के संचालन के लिए लक्ष्मीपुर ब्लाक में शुक्रवार को बीडीओ अनिल कुमार यादव, सीएचसी अधीक्षक डा० दिवाकर राय के अगुवाई मे ग्राम प्रधानों व ग्राम सचिवो, सहित ब्लाक कर्मियों की बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि गांवों में साफ-सफाई, दवा छिड़काव, मच्छर रोंधी दवाओं का छिड़काव होना आवश्यक है।और रोगों के रोकथाम के लिए आमजन में जागरूकता आवश्यक है। लोगों को जागरूक होकर सफाई के प्रति उतरदायी होना होगा। इस दौरान अपने सम्बोधन में बीडीओ अनिल कुमार यादव ने संचारी रोग व दस्तक अभियान के प्रति लोगों मे जागरूकता आवश्यक है। अधीक्षक डा० दिवाकर राय ने कहा कि गांवों प्रधान, ग्राम सचिव, आशा, आंगनवाड़ी व सफाई कर्मचारी आम जन को जागरूक करे। बैठक में एडीओं पंचायत रामनाथ, एडीओं आईएसबी राजेश श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान चन्द्रभान, दीनानाथ यादव, तबरेज़ अहमद, योगेन्द्र, विनोद चौधरी, ताहिर अली, राजाराम, दिनानाथ, दिनेश राय, सुरेश कुमार, संतोष, विवेकानंद राय, मिलिन्द चौधरी, डा० आशीष सिंह, कौशलेन्द्र कुशवाहा, राम पाल यादव, कृष्ण मोहन वर्मा , शिवसागर पाण्डेय आदि ...

10 बैको के विलय से चार बैक बनेगे,वित्तमंत्री

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बैंकों को लेकर बड़ी घोषणाएं की हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की है कि पब्लिक सेक्टर के 10 बैंकों को कुल 55,250 करोड़ रुपये दिये जाएंगे। इसमें से अकेले पंजाब नेशनल बैंक को 16,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। साथ ही वित्त मंत्री ने 10 बैंकों के विलय की भी घोषणा की है। इन 10 बैंको के विलय से 4 बैंक बनेंगे। पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक का एक में विलय होगा। इस तरह ये बैंक मिलकर देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बनाएगें और इनका बिजनेस 17.95 लाख करोड़ होगा।इसी तरह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक मिलकर एक बैंक का गठन होगा, जो देश का पांचवां सबसे बड़ा पीएसयू बैंक होगा। जिसका बिजनेस 14.59 लाख करोड़ होगा। सरकार ने यह कदम बैंक ऑपरेशन की लागत घटाने के लिए उठाया है।

कच्ची के खिलाफ पुलिस का चला डंडा 28 क्विंटल लहन नष्ट

महराजगंज जनपद में अवैध शराब को लेकर आए कार्रवाई किया जा रहा है।वही पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन मे शुक्रवार को थानाध्यक्ष बृजमनगंज गिरजेश उपाध्याय के नेतृत्व मे अवैध शराब के निष्कर्षण/ बिक्री के विरूद्व ग्राम लोधपुरवा में पुलिस टीम पहुंची तो पूरे गांव के अवैध कारोबारियो में हड़कंप मच गया।कच्ची के कारोबारी आनन-फानन में किसी तरह से भाग कर सुरक्षित स्थान पर जा छिपे वही टीम ने सघन अभियान चलाकर कार्रवाई किया गया।जिसमे अनेक घरो से कुल 28 क्विंटल लहन नष्ट किया गया।

अफवाहो को लेकर बरगदवा पुलिस ने लोगो को किया जागरूक

प्रदेश भर में फैले बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर पुलिस ने गुरुवार की शाम बरगदवा कस्बे व आसपास के गांवों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। जागरूकता अभियान में पुलिस ने लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की तथा भ्रामक अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति पर दण्डात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दिया है।यदि कोई बात होती है,तो डायल हड्रेड या पुलिस को सूचित करे।अफवाहो पर जरा भी ध्यान ना दे।

रासायनिक खादो से बचे किसान,डा बी बी सिंह

लक्ष्मीपुर। भारत एक कृषि प्रधान देश है। देश की अधिकांशतः आबादी खेती पर निर्भर है। किसानों को पारम्परिक तरीके छोड़ कर नई तकनीक अपनाते हुए रासायनिक खादों के अंधाधुंध प्रयोग से बचना होगा। तभी फसलों की अच्छी पैदावार पा सकते है। सरकार किसानो के हित के लिये प्रयासरत है। उक्त बातें लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर मंगलवार को किसान मेले को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र बसुली के वैज्ञानिक  डा बीबी सिंह ने कही। श्री सिंह ने कहा कि लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्यवन में कृषि और पंचायत विभाग किसी प्रकार की अनियमितता न बरतते हुए शासन की मंशा के अनुरूप ही कार्य करें। कृषि वैज्ञानिक डा तहिर अली ने कहा कि भारतीय किसानों को कृषि के तरीके बदलने होंगे। संतुलित और जांची परखी बीज का ही प्रयोग करने से हर फसलों की पैदावार ज्यादा होगी। गेहूं बुआई का मुख्य समय 25 नवबर तक है। गेंहू की पहली सिचाई 21 वें दिन तक जरूर कर देना चाहिए। ताकि कम लागत में पैदावार ज्यादा हो और किसान आर्थिक उन्नति कर सकें। इस अवसर मोहन प्रसाद, घनश्याम, अशोक कुमार, संदीप कुमार, स्वतंत्र मिश्र, सुग्रीव, राकेश कुमार सहित प्रगतिश...

पुलिस के छापेमारी में 400 लीटर कच्ची बरामद,सैकड़ो क्विंटल लहन नष्ट

लक्ष्मीपुर ------------- थाना क्षेत्र बृजमनगंज में लोधपुरवा में बृजमनगंज और फरेन्दा पुलिस की संयुक्त टीम पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के निर्देश पर थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय के नेतृत्व में कच्ची शराब कारोबारिओ पर नकेल कसने का प्रयास किया है।दोनो थानों की टीम को देखते ही शराब कारोबारी धीरे-धीरे गांव छोड़कर निकलने लगे।वही पुलिस के छापेमारी में सैकड़ो क्विंटल से अधिक लहन नष्ट कर दर्जनो घरो की भट्ठी तोड़कर जगह-जगह घरो से 400 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया।

देवदह को पहचान दिलाना भाजपा की देन,पंकज चौधरी

महराजगंज जनपद के विकास के लिए लड़ाई संसद से सड़क तक मै लड़ा हू।जिसका परिणाम आज भाजपा सरकार में मिलना शुरू हुआ है।फरेन्दा से महराजगंज को  महराजगंज से गोरखपुर को फोर लेन से जोड़ने का कम चल रहा है।साथ ही महराजगंज को रिंग रोड से जल्द ही जोड़ने का काम चलेगा।रही नौतनवा सोनौली के दर्जनो सड़क का काम हो रहा है।बनरसिंहा कला के विकास के लिए जल्द ही सदन में मुद्दा उठाया था।जिसपर आज से काम हो रहा है,जल्द ही देवदह को विश्वपटल पर देखा जाएगा। ----पंकज चौधरी सांसद महराजगंज

देवदह का विकास मेरा उद्देश्य अमनमणि त्रिपाठी

नौतनवा विधान सभा क्षेत्र की सड़को के लिए मै मुख्यमंत्री जी से मुलकात करता रहता हू।अधिकतर सड़को का निर्माण हो भी रहा है।कुछ सड़को का टेण्डर होना है।जिसमे एक महत्वपूर्ण सड़क अति महत्वाकाक्षी परियोजना देवदह है,जिसके मार्ग के युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। इसके लिए मेरे पिता जी ने भी काफी प्रयास करके बनरसिहां कला के टीले की खुदाई कराया था।जो अधर में रह पड़ा है,उसके विकास के लिए जल्द ही सड़क का काम पूरा कराया जाएगा।

देवदह की यह धरती नालंदा व लुम्बनी से आगे निकलने की संभावनाए,लामालोप जंग

जिले के नौतनवा तहसील क्षेत्र के बनरसिहा कला में रविवार को सिटीजन फोरम एवं देवदह बौद्ध विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बौद्ध शोध संमेलन एवं परिचर्चा में पहुंचे विद्वानों व अतिथियों ने बनरसिहा कला को भगवान बुद्ध से जुड़ा एक महत्वपूर्ण स्थान बताते हुए भविष्य में इसे एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में विकसित होने की पूरी संभावनाएं जताई। बौद्ध स्थल बनरसिहा कला में रविवार को आयोजित एक दिवसीय शोध सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय बौद्ध ज्ञाता एवं पुरातत्वविद लामा लोप जंग ने कहा कि तथागत भगवान बुद्ध से जुड़ी इस स्थली की पुरातत्व विभाग द्वारा खोदाई के बाद इस स्थान के लुंबिनी व नालंदा की तरह विकसित होने की पूरी संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के दर्शन से आज भी दुनिया के कई देश विकास की नई इबारत लिख रहे हैं। मुख्य वक्ता एवं नालंदा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रवींद्र पंथ ने कहा कि खोदाई के बाद इस स्थान से जुड़ी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां स्वतः स्पष्ट हो जाएंगी और इसकी लोकप्रियता पहले की तुलना में काफी बढ़ जाएगी। संर्पूणानंद संस्कृत विश्वविद्यालय व...

स्टाफ नर्स के लापरवाही से प्रशव पीड़िता की मौत

लक्ष्मीपुर। एक तरफ सरकार प्रसव से होने वाले बीमारियों व मृत्यु दर पर लगाम लगाने की हर संभव कोशिश कर रही है। वहीं मातहत सरकार के मंसूबे पर पानी फेरने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र अड्डा बाजार में देखने को मिला। जहां प्रसव के दौरान स्टाफ नर्स की लापरवाही प्रसूता महिला पर भारी पड़ गई। लिहाजा मातहतों की लापरवाही में महिला की जान चली गई। विकास खंड लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत कजरी निवासी इन्द्रावती को शुक्रवार की भोर में अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। परिवार के लोगों ने महिला को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र अड्डा बाजार में भर्ती कराया। भर्ती के दौरान स्टाफ नर्स द्वारा महिला से व्यक्ति लाभ की अपेक्षा की जाने लगी। जिसे पूरा नहीं करने की दशा में महिला की हालत खराब हो गई। जिसके बाद आनन-फानन में किसी तरह से प्रसव तो कराया गया। लेकिन महिला की हालत खराब होने के बावजूद बिना उपचार ही उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर रेफर कर दिया। लिहाजा दवा व उपचार के अभाव में महिला की हालत और बिगड़ गई। महिला सीएचसी लक्ष्मीपुर पहुंचने के पहल...

बनरसिंहा का टीला बुद्ध भुमि से जुड़ा है,डा रविन्द्र पंथ

लक्ष्मीपुर। क्षेत्र के बनर्सिहा खुर्द स्थित तथाकथित देवदह में शनिवार को "तथागत के कदमों तले" सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें तथाकथित देवदह के प्रमाणिकता को लेकर इतिहासकारों व पुरातत्व विदों द्वारा विचार विमर्श व मंथन किया गया। जिसमें उक्त टीले की भूमि के बुद्ध से जुड़ी होने की बात तो पुष्ट माना गया। लेकिन टीले देवदह व रामग्राम आदि की होने का राज खुदाई के बाद ही खुलेगा। इतिहासकारों ने टीलों को 600 ईसा पूर्व बताया। तो पुरातत्वविदों ने बताया कि खुदाई के बाद टीले का राज नालंदा से भी महत्वपूर्ण हो सकता है। गौतमबुद्ध के ननिहाल के रूप में चर्चित क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनर्सिहा खुर्द स्थित तथागत के टीले को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर शासन - प्रशासन की ओर से कवायद तेज हो गई है। जिसके विकास को लेकर स्थानीय सांसद पंकज चौधरी द्वारा मुद्दा लोकसभा में भी उठाया गया था। जिसके बाद से प्रशासनिक गति तेज हो गई है। जिस क्रम में टीले की प्रमाणिकता को लेकर शनिवार को "तथागत के कदमों तले" शीर्षक पर एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अमरनाथ उप...

140 बच्चो को मिला ड्रेस चेहरे पर दिखा मुस्कान

अडडा डाजार विकास खंड लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत रामनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरूवार को मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय के द्वारा 248 के सापेक्ष 140 बच्चो को ड्रेस वितरित किया। ड्रेस पाकर बच्चो के खुशी का ठिकाना नही रहा। वही बच्चों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय ने कहा कि बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए सरकार हर संभव मदद कर रही है। साथ ही सरकार बच्चो के स्वास्थ्य के लिए भी काफी गंभीर है। जिसके लिए स्कूलो में भोजन, फल, दूध, दवा, बैग के साथ ही हर तरह की सुविधा दिया जा रहा है। जिससे बच्चों के शिक्षा का स्तर उपर उठ सके। इस दौरान प्रधान मनीश कुमार उपाध्याय,शिक्षक जनार्दन प्रसाद, जैनेन्द्र,उमेश,बबलू,विजय,सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

योगी कैबिनेट के मंत्रियों को विभागों का आवंटन, सुरेश खन्ना बने वित्त मंत्री

    लखनऊ/  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए हैं। सुरेश खन्ना यूपी के नए वित्त मंत्री होंगे।   विभागों के आवंटन में मंत्रियों के विभाग भी बदले गए हैं। जय प्रताप सिंह को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है जबकि अभी तक स्वास्थ्य मंत्री का पद संभाल रहे सिद्धार्थनाथ सिंह को खादी मंत्रालय दिया गया है।   खास बात है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास गृह व राजस्व सहित 37 विभाग रहेंगे। वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पास लोक निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर तथा सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय रहेंगे जबकि उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के पास माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय रहेंगे। अनिल राजभर को पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बनाया गया है। भूपेंद्र चौधरी पंचायतीराज मंत्री होंगे।   जानें, किसे मिला कौन सा विभाग - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य- लोक निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर तथा सार्वजनिक उद्यम। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्...

Redmi Note 8 Series ने 1 दिन में किया 1 मिलियन से ज्यादा रेजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पार

    नई दिल्ली । Redmi Note 8 series ने चीन में रेजिस्ट्रेशन में एक दिन में 1 मिलियन से जायदा का आंकड़ा पार कर लिया है। यह जानकारी Xiaomi ने दी है। Redmi Note 8 series के दोनों स्मार्टफोन Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro  29 अगस्त को लॉन्च किये जाएंगे। जहां Redmi Note 8 Pro कंपनी के Redmi Note 7 Pro का सक्सेसर होगा। वहीं, Redmi Note 8 कंपनी के Redmi Note 7 के सक्सेसर के रूप में पेश किया जाएगा। Redmi Note 8 Pro को लेकर यह कन्फर्म हो चुका है की फोन क्वैड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा और इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद होगा। नए Redmi Note फोन की बैटरी के बारे में भी पता चल चुका है। Xiaomi ने Weibo पर पोस्ट कर के यह घोषणा की है की Redmi Note 8 सीरीज ने 1 मिलियन रेजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पार कर लिया है। रेजिस्ट्रेशन का पेज इस हफ्ते की शुरुआत में लाइव किया गया था। कंपनी ने यह भी बताया की Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro को पेश करने से पहले की फोन्स के 1.51 मिलियन रजिस्ट्रेशन्स हो गए हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब Xiaomi के किसी फोन को ऐसा रिस्पांस मिला हो। इस हफ्ते की शुरुआत में...

Xiaomi Mi A3 अच्छा फोन, Amazon पर आज 8PM बजे सेल फिर होगी शुरू

    नई दिल्ली। Xiaomi Mi A3 लेटेस्ट एंड्रॉइड वन स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन ग्लॉसी फिनिश, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। Mi A3 की खासियतों में 32MP सेल्फी कैमरा, 48MP रियर प्राइमरी सेंसर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टॉक एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर सम्मिलित है। Mi A3 आज पहले बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट के 4GB/64GB मॉडल की कीमत को Rs 12999 में पेश किया गया है। वहीं, इसके 6GB/128GB मॉडल की कीमत Rs 15999 है। फोन तीन कलर विकल्प- "Not Just Blue", "More Than White", और "Kind of Gray" में आता है। इसे आप  Amazon India, Mi.com, और Mi Home stores से खरीद सकते हैं। जल्द ही इसे ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा। Xiaomi Mi A3 लॉन्च ऑफर्स: इस हैंडसेट के लॉन्च ऑफर्स में HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स से खरीद पर Rs 750 का कैशबैक मिलेगा। इसी के साथ पहले कुछ हफ्तों में, EMI ट्रांजैक्शंस पर Rs 250 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। Airtel ने Rs 249 के रिचार्ज अपर अनलिमिटेड कॉलिंग और डबल डाटा की घोषणा भी की है।   Mi...

Vodafone: अब Rs 20 के रिचार्ज देगा 28 दिनों की वैलिडिटी, साथ फुल टॉकटाइम

     नई दिल्ली। रिलायंस जियो के आने के बाद टेलिकॉम कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है और इस बीच कई टेलिकॉम कंपनियां सस्ते प्लान लॉन्च करने के साथ ही अपने पुराने प्लान्स में भी बदलाव कर रही हैं। वहीं अब टेलिकॉम कंपनी Vodafone ने टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए अपने यूजर्स के लिए मिनिमम रिचार्ज में बदलाव किया है। इस बार कंपनी ने रिचार्ज में केवल टॉकटाइम की सुविधा नहीं दी, बल्कि वैलिडिटी को भी बढ़ा दिया है। Vodafone अब अपने उपभोक्ताओं को Rs 20 के प्रीपेड टॉकटाइम प्लान पर फुल टॉक-टाइम के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी भी ऑफर कर रहा है।    Vodafone द्वारा पेश किए गए Rs 20 के प्रीपेड टॉकटाइम प्लान में किए गए बदलाव के बाद टॉकटाइम खत्म होने के बाद भी 28 दिनों तक यूजर्स की इन​कमिंग सर्विस चालू रहेंगी। हालांकि यह प्लान कुछ चुनिंदा सर्किल में उपलब्ध होगा। बता दें कि पिछले साल Vodafone-Idea समेत Bharti Airtel ने अपने Rs 20, 50 और 100 के प्लान को बंद कर दिया था। हालांकि बाद में Vodafone ने अपने यूजर्स को सुविधा को ध्यान में रखते हुए Rs 50...

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब आएंगे ऑटो सेक्टर में आयेंगे अच्छे दिन

     नई दिल्ली। केंद्र की अगुवाई वाली Modi 2.0 की सरकार ने ऑटो सेक्टर को पटरी पर लाने के लिए शुक्रवार को कई बड़ी घोषणाएं की हैं। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने इस सेक्टर के लिए तौहफों की घोषणा करते हुए कहा कि इन उपायों से जल्द ऑटो सेक्टर के अच्छे दिन आएंगे।  उन्होंने कहा कि मोदी सरकार उस प्रतिबंध को हटा लेगी, जिसके तहत सरकारी विभाग फिलहाल नए वाहन नहीं खरीद सकते हैं। ऑटो सेक्टर की सुस्त डिमांड को सरकार के इस कदम से जोरदार बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। पिछले कुछ महीनों से ऑटो सेक्टर भारी सुस्ती का सामना कर रहा है। इसके मुख्य कारणों में मांग में बड़ी कमी और सरकार की नीतियों के प्रति ऑटो सेक्टर के साथ ही लोगों में उलझन होना है।   नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मार्च 2020 तक BS-4 आधारित जो भी वाहन खरीदे जाएंगे, उनका रजिस्ट्रेशन पूरी अवधि के लिए मान्य होगा। इससे BS-4 आधारित वाहनों की पर छाये कनफ्यूजन के बादल दूर हो गए हैं। अभी तक माना जा रहा था कि 2020 के बाद B...

आचार्य बाल कृष्ण को हार्ट अटैक

देहरादून / पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण को गम्भीर स्थित में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, फिलहाल बताया जा रहा है कि आचार्य को दिल का दौरा पड़ा है .   आचार्य बालकृष्ण को दोपहर में तबियत खराब हुई थी जिसके बाद योग गुरू बाबा रामदेव व आश्रम के सेवक आचार्य को एम्बुलेंस की मदद से ऋषिकेश स्थित एम्स लेकर पहुँचे, जिन्हें एम्स के इमरजेंसी वार्ड ने विशेष चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है. आचार्य बालकृष्ण की तबीयत खराब होने के बारे में कोई भी कुछ बोलने को सामने नही आया है जिससे तबीयत खराब होने के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सके, साथ ही लगभग एक दर्जन चिकित्सयीय दल आचार्य बालकृष्ण की तबीयत की जांच कर रहे है। ऋषिकेश एम्स के सूत्रीय हवाले से खबर आचार्य बाल कृष्ण की हालत काफी गम्भीर है। एम्स के सभी डॉक्टर और संसथान के निदेशक भी आचार्य के वार्ड में मौजूद।

सीतापुर के गोंदलामऊ में बुखार से एक की मौत, 45 गावों में हजारों बीमार

    सीतापुर/ जिले के गोंदलामऊ, मिश्रिख व मछरेहटा विकासखंड में बुखार का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। गोंदलामऊ में बुखार की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। उसका इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा था। वहीं तीनों ब्लॉकों के 45 गांवों में करीब एक हजार लोग बुखार से पीड़ित हैं। तीन मरीजों की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं एक मरीज में मलेरिया की पुष्टि हुई है।  गोंदलामऊ विकासखंड के बड़ी कुसौली निवासी कलावती (45) को चार दिन से बुखार आ रहा था। कलावती का इलाज लखनऊ के निजी चिकित्सालय में चल रहा था। गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मिड डे मील में नमक से रोटी खा रहे थे बच्चे, शिक्षा मंत्री ने लिया संज्ञान  

 मिर्जापुर/ जिले में बच्चों को मिड डे मील में रोटी और नमक परोसने की अमर उजाला की खबर का असर हुआ है। अमर उजाला ने मामले को गंभीरता से उठाते हुए इस खबर को प्रमुखता से अपने पाठकों के सामने रखा। मामले में शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने संज्ञान लिया है। मंत्री ने बताया मुझे रात दो बजे मीडिया के माध्यम से मामले की सूचना मिली। सुबह होते ही मैंने जिलाधिकारी में मामले की पूरी जानकारी ली। एडीएम को मौके पर भेजा गया है। विद्यालय के रसोइये, पूरे टीचिंग स्टाफ और न्याय पंचायत समन्वयक को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पदभार ग्रहण करते ही बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। यहां बताना जरूकी है कि मामला मिर्जापुर जिले के जमालपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सिउर का है। गुरुवार को नमक रोटी परोसे जाने का वीडियो वायरल होने पर प्रशासन हरकत में आया और प्रभारी प्रधानाध्यापक मुरारी और न्याय पंचायत समन्वयक को निलंबित कर दिया था।   सूचना के बाद बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही सहायक अध्यापिका का वेतन अग्रिम आ...

सैमसंग लाया अदभुत खूबियों वाला बेहतरीन मोबाइल

  बेंगलुरू / विदेश में लॉन्चिंग के बाद सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10 प्लस को बैंगलुरू के अपने ओपेरा हाउस में 20 अगस्त को लॉन्च किया। अदभुत खूबियों वाला यह फोन अपने तरह का भारत में अकेला है. पेशेवरों को यह फोन लैपटाप से मुक्ति दिला देगा.  Galaxy Note 10 में जहां 6.3 इंच की डिस्प्ले है और एस-पेन का सपोर्ट है। वहीं गैलेक्सी नोट 10 प्लस में 6.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है। ऐसे में सैमसंग की नोट सीरीज को अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले और बेहतरीन फीचर के साथ लॉन्च किया है। बता दें कि भारत में दोनों फोन की प्री-बुकिंग पहले से ही हो रही है।    * स्पेसिफिकेशन :-  गैलेक्सी नोट 10 और नोट 10 प्लस दोनों फोन में हेडफोन जैक नहीं है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में Wi-Fi,ब्लूटूथ 5, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और जीपीएस, ग्लोनास और गैलिलियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। दोनों फोन में सैमसंग डेक्स का सपोर्ट है। ऐसे में आप फोन को डेस्कटॉप से आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे। गैलेक्सी नोट 10  और नोट ...

माफियाओ ने वनक्षेत्राधिकारी के वाहन को मारी टक्कर,दो गंभीर

सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पास सोमवार की देर रात लक्ष्मीपुर की तरफ से तस्करी की लकड़ी लादकर पिकअप से आ रहे वन माफियाओं ने पीछा करने पर लक्ष्मीपुर वनक्षेत्रधिकारी डीएस तिवारी के वाहन को जोरदार टक्कर मार दिया।  जिससे अनियंत्रित क्षेत्रधिकारी का वाहन पेड़ से टकरा गया। इस घटना में रेंजर डीएस तिवारी व वन दरोगा रामसूरत गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं। दोनों लोगों को महराजगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

आकाशीय विजली गिरने से एक ही घर की दो महिलाए घायल,एक की हालत नाजुक

कोल्हुई थानाक्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम गुजरवलिया शंकर मिश्र मे बुधवार को शाम गरज व कडक की आवाज करते हुए आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार की दो महिलाओं में पुनीता पत्नी बृजेश उम्र 21 वर्ष, पुष्पा पत्नी कमलेश यादव 23 वर्ष घायल हो गयी है। इसी घर की गाय  आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से मौत हो गयी। आनन-फानन मे परिजन दोनों घायलों को लक्ष्मीपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ पुनीता यादव की हालत काफी गम्भीर है जिसको चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वही दूसरी घायल पुष्पा का इलाज लक्ष्मीपुर सीएचसी पर चल रहा है।

चोरी के दो बाईक के साथ कोल्हुई का सुनील गिरप्तार,जेल

कोल्हुई -------------- पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सिंह सजवान के निर्देश पर थानाध्यक्ष कोल्हुई सतीश कुमार सिंह ने अपने सहयोगी उप निरीक्षक भारत भूषण सिंह यादव व उप निरीक्षक धनंजय सिंह के साथ सोनपिपरी बार्डर के पास से कोल्हुई निवासी सुनील गौड़ गौड़ को नेपाल भागते समय गिरप्तार किया।जब अभियुक्त से बाईक के संदर्भ में पूछताछ किया गया तो अलग बयान देता रहा।वही पुलिस ने जब अपना रंग दिखाया तो चोरी की दो  बाईक कबूल किया।जब पुलिस अरोपी को लेकर उसके घर पहुंची तो दो बाईक उसके घर से ही बरामद हुआ तो पुलिस के भी पैरो तले जमीन खिसक गई।पुलिस को इस बात की हैरानी थी कि कस्बे ही में चोरी की बाईक छुपाई गई थी लेकिन किसी को अबतक भनक नही लगी।लेकिन सुधीर से जब भी पूताछ होती थी हर बार साफ झूठ बोलकर निकल जाता था।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया कि  अभायुक्त को धारा41/411/413 में जेल भेज दिया गया।

संदिग्ध परिस्थिति में तोड़ दिया ग्राम सभा का सैकड़ो पौधा

कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम सबा मोगलहा में शुक्रवार की रात्रि में लगे सैकड़ो पेड़ संदिग्ध परिस्थिति में तोड़ दिया गया।इस गांव में यह पहला मामला नही है।यहां तो किसी से जब दुशमनी निभानी होती है तो पीठ पीछे असामाजिक तत्व पेड़ तोड़ कर घिनौना हरकत को अंजाम देने का सरल रास्ता अपनाते है।वही पिछले वर्ष एक व्यक्ति का सैकड़ो पेड़ लिपटस तोड़ दिया था।वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरवरे आलम ने कोल्हुई पुलिस को तहरीर देकर पौधो के अपराधियो पर कार्रवाई की मांग किया है।

52 बोरी कनाडियन मटर के साथ तस्कर गिरप्तार

कोल्हुई थाना क्षेत्र परमेसरापुर के पास से कोल्हुई पुलिस व एसएसबी के संयुक्त टीम ने तस्कर के पास से एक पीकअप सहित 52 बोरी कनाडियन मटर बरामद किया।शनिवार को रात्रि में मुखवीर द्वारा सूचना मिली कि एक पीकअप से 52 बोरी मटर बार्डर से निकल कर परमेसरापुर के तरफ जाने की सूचना है।वही सूचना पाते ही कोल्होई के एसआई भारत भूषण यादव हमराहियो सहित व एसएसबी टीम हरकत में आ गई जिसे परमेसरापुर के पास तस्कर प्रदीप कशौधन निवासी परसौना को पीकअप व मटर सहित कब्जे में ले लिया।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सतीश सिंह कोल्होई ने बताया कि अभियुक्त प्रदीप कशौधन व पीकअप सहित मटर को न्यायिक अभिरक्षा में कस्टम को सौप दिया गया।

लक्ष्मीपुर सीएचसी पर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस समारोह गुरुवार को लक्ष्मीपुर सीएचसी पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।इस दौरान अधीक्षक डा दिवाकर राय ने झंडारोहण कर ध्वज को सलामी देने के बाद लोगो को संवोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाने का मतलब होता की हमे अग्रेजो से स्लतंत्रता कैसे मिली थी और किस कठिनाई से हमारा देश स्वतंतत्र हुआ था।लोगो को इसका आभास होना चाहिए।हम लोग महात्मागॅन्धी की बात तो करते लेकिन उनके बताए हुए मार्ग पर नही चलते है।देश आजाद हुए सात दशक बीत रहा है।कैटरीना,करीना,माधुरी जैसी बहुत ही हिरोईन पैदा तो हुई।लेकिन चिन्ता की बात है कि देश में एक भी महात्मागाॅन्धी कोई नही पैदा कर सका।ऐसे में लोगो को राष्ट्रपिता महात्मा गाॅन्धी के आदर्शो पर चलकर आगे बढना चाहिए।और स्वच्छता पर अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करना चाहिए।इस दौरान डा अरूण गुप्ता,डा अतुल गुप्ता,डा शास्वतसेन गुप्ता,डा मनीश सिंह,अब्दुल कलाम, रामकृष्न जायसवाल,सुदामा यादव,फूलचंद मौर्या,राजीव शर्मा,विनय पाण्डेय,कंचन राय,जैतुन निशा,सारदा राय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

स्वास्थ्य शिविर में उमड़े लोग,355 को पिलाई गई दवा

  लक्ष्मीपुर ---------- क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोहनापुर में राजीव गाँधी कालेज आफ फार्मेसी नौतनवां के तत्वावधान मे स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे सहयोगी संस्था आदया हर्बल फाउंडेशन लखनऊ द्वारा नि:शुल्क दवा भी वितरित किया गया। शिविर का शुभारंभ कालेज के प्रबन्धक व समाजसेवी डा० अजीत मणि त्रिपाठी ने किया। विशिष्ट अतिथि डा० राघवेन्द्र कुमार मिश्र क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहनापुर ग्राम प्रधान उमर खान उर्फ सुबराती ने किया।  प्राथमिक विद्यालय मोहनापुर परिसर मे आयोजित स्वास्थ शिविर जनहित में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम ( एईएस), दिमागी बुखार ( जेई), अन्य वायरल बुखार बीमारियों से बचाव व उपचार के माध्यम से नि:शुल्क  लगभग 355 मरीजो का स्वास्थ परीक्षण कर दवा वितरण किया गया। अपने सम्बोधन मे बतौर  मुख्य अतिथि डा० अजीत मणि त्रिपाठी ने कहा कि जरुरतमंदों का स्वास्थ शिविर का लाभ मिलेगा। उनका इलाज प्रशिक्षित चिकितसकों के देखरेख में उनके गाँव में होगा। यही शिविर का उद्देश्य है। इस दौरान डा० कुलदीप रस्तोगी सहायक प्रोफेसर-रोग निदान वि...

छापेमारी में 12 लीटर कच्ची बरामद,लहन नष्ट

लक्ष्मीपुर ------------ रंन्दरपुर थाना क्षेत्र के वनग्राम तिनकोनिया में शनिवार को आबकारी टीम ने दर्जनों जगहों पर छापेमारी किया। जहां अलग-अलग जगहों से कुल 12 लीटल कच्ची बरामद करने के साथ ही भारी मात्रा में लहन नष्ट किया गया। शनिवार को जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक नौतनवा संदीपनाथ त्रिपाठी व रवि विद्यार्थी अपने टीम के साथ वनग्राम तिनकोनिया पहुंचे। जहां टीम की आने की भनक लगते ही लोग अपना घर छोड़कर भाग निकले। गांव में टीम ने कई घरों में सघन तलाशी लिया। जिस दौरान अलग - अलग जगहों से पांच कुंतल से अधिक लहन नष्ट किया गया। टीम ने गांव के ही बिहारी के खेत में रखे लहन की जानकारी मिलते ही उसे भी नष्ट किया। छापेमारी के दौरान टीम ने 12 लीटर कच्ची भी बरामद किया। इस दौरान बृजगोपाल, राजेन्द्र प्रताप आदि मौजूद रहे।

जरूरतमंदो को मिलेगा शौचालय का लाभ,बीडीओ

लक्ष्मीपुर खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर अनिल कुमार यादव ने शनिवार को ब्लाक कर्मचारियों की बैठक कर जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का सख्त निर्देश दिया। वहीं ग्राम पंचायतों में छूटे हुए लोगों का शौचालय निर्माण जल्द कराने के साथ ही गांव में गंदगी मिलने पर सचिवों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दिया। ब्लाक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वन जरूरी होता है। इसके लिए जरूरतमंदों को समय से योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। साथ ही गांवों में किन्ही कारणों से जो पात्र व्यक्ति शौचालय से वंचित रह गया हो। उसका चयन कर उसे अबिलंब  शौचालय मुहैया कराने का निर्देश दिया। कहा कि बरसात में संक्रामक बीमारियों को ध्यान में रखते हुए गांव की साफ-सफाई, दवा का छिड़काव व फागिंग कराने का कार्य जल्द सुनिश्चित किया जाए। गांवों में गंदगी मिलने पर सचिवों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दिया। बैठक में सहायक विकास अधिकारी आईएसबी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामनाथ...

गायब पांच वर्षीय बच्चे को पुलिस ने उसके मां को सौपा

कोल्हुई ---------- कोल्हुई पुलिस ने शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार में गायब हुए बच्चे को उसके मां को सौप दिया।थानाध्यक्ष कोल्हुई सतीश सिंह ने बताया कि बृजमनगंज निवासी नूर मोहम्मद पुत्र असलम उम्र 5 वर्ष ग्राम सभा सोनाबंदी शुक्रवार को साप्ताहिक बाजर में अपने मां के साथ आया था।जो अचानक मां से विछड़ गया।वही बच्चे के मां की सूचना पर पुलिस ने पूरे कस्बे में छानबीन शुरू कर दिया।और बच्चे को खोज लिया।जिसे शांम तक बच्चे को उसके मां को सौप दिया।

फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा,भेजा जेल

कोल्हुई ----------- शुक्रवार को कोल्हुई पुलिस ने चार माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया।शुक्रवार को भोर में कोल्हुई थाने के एसआई भारत भूषण यादव को मुखवीर ने सूचना दिया कि थाने का वांक्षित अपराधी प्रभुनाथ सैनी निवासी टिकुर महुलानी थाना बेलौहा जनपद सिद्धार्थ नगर जो जिगिनिहा के पास चाय के दूकान पर चाय पी रहा है।वही सूचना मिलते ही एसआई भारत भूषण यादव अपने हमराही बशिष्ट यादव,विनय कुमार के साथ तत्परता दिखाते हुए पहुच गए।जहा पुलिस को देखते हुए।आरोपी भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ कर जेल भेज दिया।

क्षेत्र का विकास करना हमारा उद्देश्य,अमन मणि त्रिपाठी

लक्ष्मीपुर --------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के इटहिया चौराहे पर नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी चौपाल लगाकर जरूरतमंदो से मिलकर समस्याओ से निजात दिलाने का प्रयास किया।इस दौरान अमन मणि ने बरगदही,राजमंन्दिर,देवपुर,करमहवा,थरौली बुजुर्ग,राजधानी,रानीपुर,सिशहनिया,सूरपार,बहोरपुर,मोहनापुर,हरैया खुर्द सहित क्षेत्र के दर्जनो गांव का दौरा कर लोगो के आवास,पेयजल,स्वास्थ्य व्यवस्था,सड़क बिजली व्यवस्था का जायजा लिया। वही अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा प्रयास क्षेत्र गरीबो के खुशहाली के लिए है।आज केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों,वयापारियो,उद्योगों,सड़क ग्रामीण विकास और बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराकर अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाया है।जिससे विपक्षी पार्टियो के पास कोई विकल्प नही है।वही भाजपा से लोग जुडकर देश मे कार्य कर रही है।इस दौरान झिनकू चौबे,आजाद तिवारी,नुरूलहोदा खां,अब्दुल्ला मंजरी,श्रीनरायन गुप्ता,अशोक त्रिपाठी,अनुराग पाण्डेय,गुडडू यादव, पाण्डेय,कृष्नमोहन तिवारी,शब्बीर अहमद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

क्षेत्र का विकास करना हमरा उद्देश्य,अमन मणि त्रिपाठी

लक्ष्मीपुर --------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के इटहिया चौराहे पर नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी चौपाल लगाकर जरूरतमंदो से मिलकर समस्याओ से निजात दिलाने का प्रयास किया।इस दौरान अमन मणि ने बरगदही,राजमंन्दिर,देवपुर,करमहवा,थरौली बुजुर्ग,राजधानी,रानीपुर,सिशहनिया,सूरपार,बहोरपुर,मोहनापुर,हरैया खुर्द सहित क्षेत्र के दर्जनो गांव का दौरा कर लोगो के आवास,पेयजल,स्वास्थ्य व्यवस्था,सड़क बिजली व्यवस्था का जायजा लिया। वही अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा प्रयास क्षेत्र गरीबो के खुशहाली के लिए है।आज केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों,वयापारियो,उद्योगों,सड़क ग्रामीण विकास और बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराकर अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाया है।जिससे विपक्षी पार्टियो के पास कोई विकल्प नही है।वही भाजपा से लोग जुडकर देश मे कार्य कर रही है।इस दौरान झिनकू चौबे,आजाद तिवारी,नुरूलहोदा खां,अब्दुल्ला मंजरी,श्रीनरायन गुप्ता,अशोक त्रिपाठी,अनुराग पाण्डेय,गुडडू यादव, पाण्डेय,कृष्नमोहन तिवारी,शब्बीर अहमद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

24 को तथागत के कदमो तले शिर्षक पर सम्मेलन में जुटेगे ऐतिहासकार व पुरातत्व के ज्ञाता

लक्ष्मीपुर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनर्सिहा खुर्द स्थित तथागत के ननिहाल के रूप में प्रसिद्ध देवदह का मामला स्थानीय सांसद द्वारा लोकसभा में उठाने के बाद से ही देवदह राज जानने के लिए शासन - प्रशासन की ओर से कवायद तेज हो गई है। जिसे लेकर जहां जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने सोमवार को अचानक ही देवदह पहुंच कर सबको चौंका दिया। वहीं यह भी बताया कि देवदह के विकास को लेकर संभावनाएं तलाशी जा रही है। जिसे लेकर 24 अगस्त 2019 को देवदह में ही "तथागत के कदमों तले" शीर्षक पर एक विशाल शोध सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें नामालोप संघ लद्दाख के डा. पंत व नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति डा रमेश प्रसाद व संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के कुलपति समेत कई  इतिहासकार व पुरातत्व विद शामिल होंगे। जो अपने शोध के माध्यम से देवदह व तथागत के संबंध के राज उजागर करेंगे।  देवदह विकास समिति व ग्रामीण 24 अगस्त को होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि सांसद द्वारा मामला लोकसभा में उठाने के बाद अब देवदह के विकास की आधारशिला जल्द रखे जाने की उम्मीद जग गई है। ग्रामीण देवदह के विकास में रोजग...

एकसड़वा गुलरिहां मार्ग बनाने को लेकर ग्राम प्रधान सुयश तिवारी ने सौपा ज्ञापन

बनरसिंहां -------------- सोमवार को देवदह में पहुंचे डीएम से प्रधान सुयश कुमार त्रिपाठी, अमरनाथ चौधरी, जितेन्द्र राव, प्रहलाद,लक्ष्मीचन्द्र पटेल, राजाराम,त्रिभुवन आदि ने एकसडवा से जंगल गुलरिहां संपर्क मार्ग के बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए है।जिसका  मरम्मत कराने की मांग किया है।

एकसड़वा गुलरिहां मार्ग बनाने को लेकर ग्राम प्रधान सुयश तिवारी ने सौपा ज्ञापन

बनरसिंहां -------------- सोमवार को देवदह में पहुंचे डीएम से प्रधान सुयश कुमार त्रिपाठी, अमरनाथ चौधरी, जितेन्द्र राव, प्रहलाद,लक्ष्मीचन्द्र पटेल, राजाराम,त्रिभुवन आदि ने एकसडवा से जंगल गुलरिहां संपर्क मार्ग के बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए है।जिसका  मरम्मत कराने की मांग किया है।

जमीनी हकीकत जानने देवदह बनरसिहा कला पहुंचे डीएम

 क्षेत्र के देवदह स्थित टीलों का निरीक्षण करने जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय सोमवार को  पहुंचे। जहां उन्होेंने टीले व पोखरे आदि का निरीक्षण कर जमीनी हकीकत का हाल जाना। वहीं ग्रामीणों व बौद्ध विकास समिति के लोगों से देवदह से जुड़ी जानकारी ली। सोमवार को जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय अचानक ही लक्ष्मीपुर क्षेत्र के देवदह के नाम से जाना जाने वाले ग्राम पंचायत बनर्सिहा खुर्द पहुंचे। जहां उन्होंने  राजमहल के अवशेष, कुएं, अशोक शिलापट्ट, पोखरे का एक- एक कर गहन जायजा लिया।  उन्होंने बताया कि 24 अगस्त 2019 को बौद्ध टीले पर इतिहासकार, पुरातत्व व राजस्व विभाग की टीम आएगी और यहां के जमीनी हकीकत की परख करेगी।

गरीबो में खुशहाली लाना हमारा संकल्प,विधायक अमन मणि

लक्ष्मीपुर लक्ष्मीपुर विकास खंड के मुड़ली चौराहे पर नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी चौपाल लगाकर जरूरतमंदो से मिलकर सम स्याओ का निराकरण करने का प्रयास किया।इस दौरान अमन मणि ने हरमंन्दिर कला,राजपुर,बेलवा,पिपरा सोहट,मदहरहना,बड़हरा विश्म्हरपुर,मेहदिया,लक्ष्मीपुर कैथवलिया,एकमा सहिथ क्षेत्र के दर्जनो गांव का दौरा कर लोगो के आवास, पेयजल,स्वास्थ्य व्यवस्था,सड़क बिजली व्यवस्था का जायजा लिया। अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा प्रयास गरीबो के खुशहाली के लिए है।आज केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों, वयापारियो, उद्योगों, सडको, ग्रामीण विकास, बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराकर अपराध पर अंकुश लगाया है।विपक्षी पार्टियां हताश है।वही भाजपा से लोग जुडकर देश मे कार्य कर रही है।इस दौरान डा ओम प्रकाश चौधरी,गणेश गुप्ता,,झिनकू चौबे,मंटू तिवारी,आजाद तिवारी,नुरूलहोदा खां,अब्दुल्ला मंजरी,श्रीनरायन गुप्ता,निहाल इराकी,बबलू चौबे,सीताराम पाण्डेय,कृष्नमोहन तिवारी,शब्बीर अहमद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रूदलापुर में किशोरी जागरूकता मेला का किया आयोजन

लक्ष्मीपुर रविवार को दे ताली कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में किशोरी मेला कार्यक्रम का आयोजन और ब्रेक थ्रू के द्वारा किय़ा गया।इस दौरान किशोरियो को बाल विबाह जैसे कुरितियो सहित अनेक जानकारी दिया गया।उक्त कार्यक्रम का को संवोधित करते हुए प्रधान चंन्द्रिका शर्मा ने कहा कि आज हमारे समाज में अनेक बुराईया व्याप्त है।जिसका एक मात्र जागरूकता ही निदान है।मेले का उद्देश्य गांव में किशोर व किशोरी को बाल विबाह  को रोकना और उनके प्रतिभा को निखारना,महिला शशक्तिकरण को बढावा देना नाटक, नृत्य,पोस्टर प्रदर्शनी जेंडर गेम माध्यम से लोगो को जगरूक करना ही मेले का मकसद है।इस दौरान समशुद्दीन खां,आयोजक अनीता जायशवाल,गीता गुप्ता,आगनबाड़ी रीता देवी,दुर्गावती देवी,समीर,प्रदीप,मनोरमा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रही।

फरियादी महिला का होमगार्ड पर अभद्रता का आरोप

लक्ष्मीपुर  लक्ष्मीपुर बाजार में विधायक कार्यालय पर फरियाद लेकर पहुंची फरियादी से लक्ष्मीपुर पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड कार्यालय पर पीड़िता को धमकाते हुए अभद्रता करने का आरोप लगाया है शिकायत पत्र के अनुशार महिला ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि कोल्हुई थाना क्षेत्र के जंगल गुलरिहा लोहराडीह निवासिनी सोनिया चौहान पत्नी जयहिंद शुक्रवार को अपने पुत्र व सास के साथ जमीनी विवाद के फरियाद के लिए लक्ष्मीपुर बाजार स्थित नौतनवां विधायक के कार्यालय पर अपनी फरियाद लेकर पहुची थी।विधायक का इंतजार कर रही थी।तभी सामने स्टेट बैंक पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जिनसे मेरा जमीनी विवाद चल रहा है।मुझे कार्यालय पर देखते हुए आग बबूला हो गये।मुझ प्राथीनी को गाली देते हुए अभद्रता करने लगा।इस संदर्भ मे एस ओ शाह मोहम्मद ने बताया कि तहरीर मिला है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर ग्रामिणों ने किया हंगामा

लक्ष्मीपुर शनिवार को नौतनवा थाना क्षेत्र  के अडडा बाजार विद्युत उप केन्द्र पर मुड़ली के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। विद्युत अवर अभियंता पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी किया।वही कहा कि यदि तीन दिन में जले ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया तो तहसील व विद्युतउपकेंद्र का घेराव किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा जंगल की सीमा से सटे इस गांव में अंतर्गत विद्युतीकरण कराया गया है। इसके बाद से ही आपूर्ति में लगातार व्यवधान बना है। कुछ दिनों तक  के फीडर से यहां आपूíत हुई। लेकिन बीते एक वर्ष से ट्रांसफार्मर जला पड़ा। इससे ग्रामीणों को अंधेरे में गुजर-बसर करना पड़ रहा। पेयजल की भी गंभीर किल्लत उत्पन्न हो गई है। समस्या से निजात के लिए कई बार विद्युत अभियंताओं व प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जंगलों के नजदीक गांव होने से जंगली जानवरों का डर हमेशा बना रहता है।त्रियुगी पटेल,डा संजय तिवारी, फूलमती, गुलाब गुप्ता, आशा, राजेंद्र, सरस्वती, मैना, भगवंती, रामसनेही, रामभरोस, बाढ़ू, अनिरुध्द आदि शामिल रहे।

आबकारी निरीक्षक ने देशी मदिरा के दूकानो का किया निरीक्षण

लक्ष्मीपुर जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को आबकारी निरीक्षक नौतनवा संदीप नाथ त्रिपाठी ने आबकारी टीम के साथ समरधीरा, रानीपुर, हरैया रघुवीर, मोहनापुर, पैसिया ललाइन, लक्ष्मीपुर सहित दर्जन भर देशी एवं अंग्रेजी शराब की दुकानें पर दुकानदारों को लाइसेंसी विक्रेता, निर्धारित मूल्य पर बिक्री,स्टाक पंजिका,रैपर की जांच,साफ-सफाई, कुडेदान आदि का विन्दु सहित आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान आबकारी निरीक्षक संदीप नाथ त्रिपाठी ने चेताया कि दुकानो पर कोई अनियमितता पायी गयी तो लाइसेंस निलम्बन कर कडी कार्यवाही की जायेगी।इस दौरान टीम  में बृजगोपाल,अनिल गौतम आदि शामिल रहे।

पौधरोपड़ पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक,डा प्रभुनाथ गुप्ता

 लक्ष्मीपुर     पौधरोपण करना एक पुनीत कार्य है।जबकि तेजी से हम ग्लोबल वार्मिंग की तरफ बढ़ रहे हैं। भू-जल स्तर भी निरन्तर नीचे जा रहा है। अगर समय रहते वृक्षों से पृथ्वी का श्रृंगार नहीं किया गया तो निश्चित रूप से जीवन कठिन होता जायेगा।उक्त बातें सह समन्वक डॉ० प्रभुनाथ गुप्त ने शुक्रवार को पौधरोपण महाकुंभ पर्व के अवसर पर ब्लॉक संसाधन केंद्र के सामने पौधरोपण करते हुए कही।इस दौरान पचास पेड़ प्रांगण में लगाएं गए।इस अवसर पर  विजय प्रकाश द्विवेदी, दिनेश यादव, विकास नारायण मिश्रा, मिथिलेश सिंह, सह-समन्वयक विनोद कुमार प्रजापति ,मृत्युन्जय मिश्रा एवं प्रा० उ० प्रा० विद्यालय लक्ष्मीपुर प्रथम के छात्र-छात्राओं ने अपना योगदान दिया।

बृक्षारोपड़ महाअभियान में अलग-अलग जगहों पर लगे 9825 पौध,एसडीओ

लक्ष्मीपुर लक्ष्मीपुर वन विभाग के तत्वावधान में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर शुक्रवार उपप्रभागीय वनाधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खोरिया मार्ग के दोनो तरफ पटरी पर 3300 पौध, केवलापुर वीट प्रथम में 4400 पौध व केवलापुर बीट द्वितीय में 3125 पौध रोपित किये गये। इस दौरान जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी रही।   शुक्रवार को सुबह ही वृक्षारोपण महाभियान में विधायक प्रतिनिधि डा० ओमप्रकाश चौधरी के द्वारा लक्ष्मीपुर कैथवलिया-एकमा मार्ग पर पौध रोपित कर अभियान का शुभारंभ किया। इ्सी कडी में रेंजर सरजू प्रसाद, रेंजर डी०एस० तिवारी, डिप्टी रेंजर दुर्गा शंकर कुशवाहा, राम सुभग चौधरी ने भी पौधरोपण किया।  अपने सम्बोधन में उपप्रभागीय वनाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण पुनीत कार्य है। इसके लिए आमजन को आगे आकर अपनी सहभागिता करें ताकि महा अभियान सफल हो सकता है।इस दौरान एकमा के प्रधान प्रतिनिधि गणेश गुप्ता, झिनकू चौबे, मुहम्मद हसन, आजाद त्रिपाठी,मंटू त्रिपाठी,शुभम पाण्डेय,गोलू अग्रहरी,दुर्गेश गुप्ता, राम मिलन, अनन्त लाल, राजेन्द्र यादव, चन्दन तिवार...

पीकअप के टक्कर में सचिव घायल

लक्ष्मीपुर।महराजगंज शुक्रवार को सुबह ब्लाक गेट लक्ष्मीपुर को तेज गति से आ रही पीकअप ने ग्राम पंचायत अधिकारी डा० आशीष सिंह के कार को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। कार मे सवार ग्राम सचिव घायल हो गए।वही उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई।वही पीडित ग्राम सचिव ने स्थानीय थाना पुरन्दरपुर मे तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।इस बावत चौकी प्रभारी गंगाराम यादव ने कहा कि दोनों पक्षों से तहरीर मिला है जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

यात्री से रोडवेज चालक व परिचालक पर अभद्रता का आरोप

लक्ष्मीपुर गोरखपुर से सोनौली आ रही रोडवेज बस से यात्रा कर रहे मोहनापुर निवासी वहीद ने चालक व परिचालक पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। यात्री वहीद ने बताया कि वह शुक्रवार को सुबह गोरखपुर से मोहनापुर आ रहे थे।जब वह मोहनापुर पहुंचे तब बस चालक बस बाईपास होते हुए कोल्हुई लेकर चला गया।और वहा उन्हे जबरिया उतार दिया जबकि उन्हे मोहनापुर में ही उतरना था। पीडित वहीद ने बताया कि रोडवेज बस चालक मोहनापुर अन्दर से ले जाने को कहकर बैठाया था।जब वह मोहनापुर से जाने के लिए कहता रहा फिर भी बस चालक बाईपास से बस निकाल दिया।पीडित ने कहा कि इससे मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पडा।एसे में बस चालक मेरे साथ जोर जबदस्ती कर मुझे अपमानित होना पड़ा।

जिलाविद्यालय निरीक्षक ने देवदह का लिया जायजा

  महराजगंज जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने लक्ष्मीपुर क्षेत्र के बनर्सिहा कला स्थित प्राचीन बौद्ध स्थल गौतम बुद्ध का देवदह के का जायजा लिया। उन्होंने ने कहा कि देवदह के विकास की कार्ययोजना प्रशासन स्तर पर तैयार की जा रही है।  कुछ दिन पहले देवदह बौद्ध विकास समिति के अध्यक्ष जितेंद्र राव ने लिखित रूप से जिलाधिकारी से मिलकर देवदह के विकास करने और अक्टूबर माह में बौद्ध महोत्सव कराने का प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके बाद डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को देवदह का निरीक्षण का निर्देश दिया था। मौके पर पहुँच कर डीआईओएस ने प्राचीन बौद्ध स्थल देवदह के संरक्षित भूमि का जायजा लिया।  उन्होंने कहा कि देवदह के विकास से विदेशी पर्यटकों का आवागमन होने लगेगा। जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे। बौद्ध भिक्षुओं का सम्मेलन कराने पर प्रशासन विचार कर रहा है। इस अवसर पर डॉ परशुराम गुप्ता, जितेंद राव, विमल पांडेय, हरिश्चन्द्र चौधरी, सीताराम हृदय नारायण त्रिपाठी, पांडेय, शुयस त्रिपाठी, प्रह्लाद गौतम, विनोद कुमार, शम्भू दुबे आदि मौजूद रहे।

ट्रक की ठोकर बाईक चालक घायल एक की मौत

  गोरखपुर  कैम्पियरगंज वन निगम के पास सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक की ठोकर से घायल मोटर साइकिल चालक बुरी तरह घायल हो गया तथा मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।पुलिस ने ट्रक व चालक को अपने क़ब्ज़े में ले लिया है। गोरखपुर के सूरजकुंड निवासी विजय पाण्डेय एवं जनपद महाराजगंज ने लक्ष्मीपुर क्षेत्र कमहरिया निवासी पत्रकार हरिकेश चंद्र पाठक गोरखपुर से मोटरसाइकिल से लक्ष्मीपुर जा रहे थे कैंपियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वन निगम डिपो के पास सड़क के किनारे बाई पटरी पर मोटर साइकिल खड़ी कर यह लोग लघुशंका करने के बाद ज्यों ही मोटरसाइकिल पर बैठे पीछे से अनियंत्रित व तेज़ रफ़्तार में आ रही ट्रक नंबर यू पी 53 टी 0997 ने पीछे से ठोकर मार दिया ।ठोकर लगने से मोटरसाइकिल चालक हरिकेश चन्द्र पाठक के दूर गड्ढे में जा कर गिर गये।  तथा विजय पाण्डे पूरी तरह ज़ख़्मी हो गए ।मौक़े पर पहुँची और स्थानीय पुलिस ने दोनों लोगों को कैम्पियरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जहाँ से हालत गम्भीर देखते हुए दोनो लोगों को मेडिकल कालेज रेफ़र कर दिया गया।रास...

विश्व स्तनपान दिवस पर आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का किया गया उन्नमुखीकरण कार्यशाला

लक्ष्मीपुर महराजगंज।विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के सभागार में सोमवार को विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर जीएनके प्लन के तहत सात दिवसीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें गृह आधारित नवजात शिशुओं के देखभाल व स्तनपान पर जोर दिया गया।कार्यशाला में नवजात को स्तनपान कराने के महत्वपूर्ण पहलुओं को बताया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर के अधीक्षक डा० दिवाकर राय ने कहा कि नवजात के देखभाल के साथ ही नवजात शिशुओं के लिए मां का दूध अमृत के समान है। नवजात शिशु के देखभाल में माताओं के साथ साथ पिता की भूमिका भी प्रमुख होती है।अपने नौनिहालों के समय से टीकाकरण कराना भी सुनिश्चित करे।आगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम पंचायत मे प्रतिदिन जाकर स्तनपान से होने वाले लाभ की जानकारियों को साझा करे।प्रसव के तुरंत बाद ही नवजात को स्तनपान पर विशेष ध्यान देने की बात कही।इस दौरान अभय सिंह, मुख्य सेविका कंचनलता, पूजा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री अख्तर जहाँ, राजिया , मीना, प्रेमलता, रेखा, अनिता त्रिपाठी, उर्मिला, स्नेहलता, संगीता राव, रीता, रेखा सिंह, सकिरा, रिंजु, उषा वर्मा सहित तमाम कार्यकत्री ...

आपसी भाईचारे के साथ मनाए नांग पंचमी व बकरीद का त्यौहार

पुरन्दरपुर थाना परिसर पुरन्दरपुर में पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया बैठक में बिधायक नौतनवा अमन मणि त्रिपाठी सीओ फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र क्षेत्र के समाजसेवी व ग्राम प्रधान गण मौजूद रहे।पीस कमेटी की बैठक थाना परिसर पुरन्दरपुर में सीओ फरेन्दा व थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद की अध्यछता में संपन्न की गई। पुरन्दरपुर थाना  परिसर में इंस्पेक्टर शाह मोहम्मद की अध्यक्षता में चर्चा किया गया कि 12 अगस्त को सावन माह का अंतिम सोमवार है।तो उसी दिन बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान गण तथा विभिन्न संस्थाओं के लोगो के साथ एक बैठक किया।इस  बैठक में उपस्थित मुस्लिम समाज के लोगों से खुले में कुर्बानी न करने का हिदायत दिया गया। साथ ही कहां गया कि बकरीद का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाए।इसी क्रम में हिंदुओं भाई से भी आग्रह किया गया कि आपसी त्योहार् में सहयोग करें थाना अध्यक्ष ने कहां की अगर किसी तरह की कोई समस्या हो तो अवगत करावे। त्यौहार के दिन गांव में साफ सफाई रखें। किसी तरह की कोई बात हो तो सबसे पहले पुलिस को सूचना दें। अफवाहों पर ध्यान ना दे...

ग्रामिणों को बाढ से होने वाले नुकसान को लेकर किया जागरूक

 महराजगंज विकास खंड के पूर्वी छोर से होकर निकलने वाली रोहिन नदी के किनारे बसे मझार क्षेत्र में रविवार को बाढ़ पूर्व तैयारी के क्रम में पूर्वाभ्यास किया गया। जिस दौरान बाढ़ से होने वाले नुकसान व बचाव तथा राहत कार्य के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर बाढ़ से निपटने को लेकर पूर्वाभ्यास भी किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान बाढ़ जैसे हालात बने रहा। मझार क्षेत्र के ग्राम पंचायत खालिकगढ़ के सोनराडीह में मगरहिया केपास रविवार को बाढ़ पूर्व तैयारी के क्रम में राहत व बचाव कार्य को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया। जिस क्रम में बाढ़ के दौरान पुलिस, स्वास्थ्य  व राजस्व विभाग समेत कुल दर्जनो विभागों की जिम्मेदारियों के बारे में लोगों को अवगत कराया गया।   नदी में नहाने के दौरान डूबने के बाद उसे बचाने के क्रम में सभी विभागों के कर्मचारियों ने अपना योगदान देकर बाढ़ के दौरान बचाव व राहत कार्य का पूर्वाभ्यास किया। प्रशासन की ओर से किए गए पूर्वाभ्यास को ग्रामीणों ने खूब सराहा। इस दौरान जिला आपदा विशेषज्ञ पवन कुमार शुक्ल, तहसीलदार नौतनवां तहसीलदार क्षेत्राधिकारी पुलिस फरेंदा अशोक कुमार ...

केविल का गड्ढा छोड़ चल दिए जिम्मेदार बना दुर्घटना का कारण,एक की हो चुकी मौत दर्जनो घायल

  लक्ष्मीपुर लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र में एकमा से लेकर बरगदवा अयोध्या तक केविल डालने के नाली की कुदाई करने के बाद जिम्मादार छोड़कर चले गए।जहां अब तक दर्जनों लोग उसमें फस कर घायल हो गए है।वही उसी केवल में एक महिला की फसने से मौत हो गई थी जिसका कारण केवल का गढ्ढा ही रहा। एक तरफ सरकार सड़को को गड्ढा मुक्त करने का आए दिन फरमान देता रहता है।तो वही एकमा से लेकर बरगदवा अयोध्या तक नहर के पटरी पर केविल डावने के लिए ट्रैक्टर से लेकर केविल का गड्ढा खोद कर केविल डाला गया।लेकिन जिम्मेदार अपने मनमानी रवैये से बाज नही आए।और केविल का गडढा छोड़कर चले गए।जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता भुगत रही है।यहा आए दिन बाइक चार पहिया बाहन गड्ढे में फस कर लोग चोटिल हो रहे है।इतना ही नही अप्रैल में एक महिला बाइक से लक्ष्मीपुर आते समय बाइक गड्ढे में फसने से महिला गिर पड़ी पीछे से आ रही ट्रैक्टर के चपेट में आने दर्दनाक मौत हो गई।इतना बड़ा घटना के बाद भी जिम्मेदार नही जागे वही क्षेत्र के ओम प्रकाश चौधरी,गणेश गुप्ता, आजाद तिवारी,झिनकू चौबे,मंटू तिवारी,शुभम पाण्डेय,प्रदीप मद्धेशिया,विशाल मध्देशिया,राममिलन गौड़,संज...

सटर का ताला तोड़कर बाईक चोरी

कोल्हुई कोल्हुई थाना क्षेत्र के गांव बड़िहारी मे बीती रात ध्रुव प्रसाद के घर का चैनल का ताला तोड़ घर मे रखी होंडा बाईक चुराने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित घर वालों की सूचना पर मौके पर दो बजे रात 100नंबर पुलिस पहुंची जांच में जुट गई है।पिड़ित व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

गुमटी का ताला तोड़कर हजारो की चोरी

  कोल्हुई  -----‐---- कोल्हुई कस्बे में स्थित बृजमनगंज मार्ग पर दुर्गा मंदिर परिसर के बगल में स्थित एक पान की दुकान का ताला तोड़ हजारों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है ।इस बावत दुकान मालिक राजेन्दर ने कोल्हुई थाने में दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

मोबाईल चला रहे गुरू जी जूता ढो कर दूसरे गांव से ला रहे बच्चे,संकट में नौनिहालों का भविष्य

एक तरह सरकार शिक्षा का स्तर उठाने के लिए तरह तरह की व्यवस्था कर रही है।लेकिन जिम्मेदार कही बच्चो से जूता ढुला रहे है तो कही गुरू जी मोबाईल चला रहे है।एसे शिक्षकों के कार्यप्रणाली से सरकार के प्रयास पर पानी फिरता दिख रहा है। लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के रामनगर प्राथमिक विद्यालय रामनगर में गुरू जी को मोबाईल चला रहे थे तो वही कुछ बच्चे धमा चौकड़ी मचा रहे थे।तो कुछ बच्चो को दूसरे गांव से जूता का बोरी ढुलवा रहे है।इतना ही नही जो बच्चे जूता ढोकर लाए उन्हे भोजन नही मिला क्योकि भोजन कम था जिसे लेकर शिक्षक से बच्चो ने नाराजगी जताया।रही बात शिक्षको की संख्या तो यहा छ शिक्षको में विद्यालय पर केवल जनार्दन प्रसाद व सुरेन्द्र कुमार मौजूद मिले वही बच्चे की संख्या 244 में 150 मौजूद रहे।शौचालय में हड्डी का छत्ता होने के कारण प्रयोग में कठिनाई हो रहा था।प्रधानाध्यापक जनार्दन प्रसाद ने बताया कि दूध नही बटा है।तो वही पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दोनो  शिक्षक अपने अपने कमरे में पढाते मिले परिसर साफ-सुथरा था।लेकिन  हैण्डपंप का पानी दूषित होने पर छात्राए प्राथमिक के परिसर में चली गई लेकिन वहा के श...

बहू को बेटी के तरह प्यार दे सास,डा दिवाकर राय

लक्ष्मीपुर। ब्लाक क्षेत्र मुडली उपस्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमे बतौर मुख्य अतिथि डॉ दिवाकर राय ने सम्मेलन में आई गर्भवती महिलाओ को सम्मानित करते हुए कहा कि परिवार में प्रेममयी माहौल कायम रखने के लिए सास को बेटी की तरह बहू का भी ख्याल रखना चाहिए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए डा राय ने कहा कि शादी के बाद एक लड़की का रिश्ता केवल अपने पति तक ही सीमित नहीं होता। बल्कि ससुराल के बाकी सदस्यों से भी खास रिश्ता बन जाता है। परिवार में सास-बहू का रिश्ता भी काफी मायने रखता है। क्योंकि पूरे परिवार की जिम्मेदारी और घर की सुख-शांति इनके हाथों में टिक्की होती है। एएनएम इन्द्रमती ने कहा कि सास बहू के रिश्ते में प्यार और एक-दूसरे के लिए आदर-सम्मान होना बहुत जरूरी है। ताकि घर का माहौल हमेशा अच्छा और खुशी भरा बना रहे। कई बातें ऐसी है जो शादी के बाद बहू अपनी सास से कहना चाहती है।अगर सास उन्हें समझने की कोशिश करें तो जिंदगी आसान हो जाता है। वहीं सम्मेलन में दर्जनों गर्भवती महिलाओ को थाली कटोरा फल देकर सम्मानित किया गया।  इस दौरान शकुन्तला आशा ,सत्य भामा ,शखरदा ,म...