लक्ष्मीपुर लक्ष्मीपुर विकास खंड के मुड़ली चौराहे पर नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी चौपाल लगाकर जरूरतमंदो से मिलकर सम स्याओ का निराकरण करने का प्रयास किया।इस दौरान अमन मणि ने हरमंन्दिर कला,राजपुर,बेलवा,पिपरा सोहट,मदहरहना,बड़हरा विश्म्हरपुर,मेहदिया,लक्ष्मीपुर कैथवलिया,एकमा सहिथ क्षेत्र के दर्जनो गांव का दौरा कर लोगो के आवास, पेयजल,स्वास्थ्य व्यवस्था,सड़क बिजली व्यवस्था का जायजा लिया। अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा प्रयास गरीबो के खुशहाली के लिए है।आज केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों, वयापारियो, उद्योगों, सडको, ग्रामीण विकास, बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराकर अपराध पर अंकुश लगाया है।विपक्षी पार्टियां हताश है।वही भाजपा से लोग जुडकर देश मे कार्य कर रही है।इस दौरान डा ओम प्रकाश चौधरी,गणेश गुप्ता,,झिनकू चौबे,मंटू तिवारी,आजाद तिवारी,नुरूलहोदा खां,अब्दुल्ला मंजरी,श्रीनरायन गुप्ता,निहाल इराकी,बबलू चौबे,सीताराम पाण्डेय,कृष्नमोहन तिवारी,शब्बीर अहमद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।