लक्ष्मीपुर
जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को आबकारी निरीक्षक नौतनवा संदीप नाथ त्रिपाठी ने आबकारी टीम के साथ समरधीरा, रानीपुर, हरैया रघुवीर, मोहनापुर, पैसिया ललाइन, लक्ष्मीपुर सहित दर्जन भर देशी एवं अंग्रेजी शराब की दुकानें पर दुकानदारों को लाइसेंसी विक्रेता, निर्धारित मूल्य पर बिक्री,स्टाक पंजिका,रैपर की जांच,साफ-सफाई, कुडेदान आदि का विन्दु सहित आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान आबकारी निरीक्षक संदीप नाथ त्रिपाठी ने चेताया कि दुकानो पर कोई अनियमितता पायी गयी तो लाइसेंस निलम्बन कर कडी कार्यवाही की जायेगी।इस दौरान टीम में बृजगोपाल,अनिल गौतम आदि शामिल रहे।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment