पुरन्दरपुर
थाना परिसर पुरन्दरपुर में पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया बैठक में बिधायक नौतनवा अमन मणि त्रिपाठी सीओ फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र क्षेत्र के समाजसेवी व ग्राम प्रधान गण मौजूद रहे।पीस कमेटी की बैठक थाना परिसर पुरन्दरपुर में सीओ फरेन्दा व थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद की अध्यछता में संपन्न की गई। पुरन्दरपुर थाना परिसर में इंस्पेक्टर शाह मोहम्मद की अध्यक्षता में चर्चा किया गया कि 12 अगस्त को सावन माह का अंतिम सोमवार है।तो उसी दिन बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान गण तथा विभिन्न संस्थाओं के लोगो के साथ एक बैठक किया।इस बैठक में उपस्थित मुस्लिम समाज के लोगों से खुले में कुर्बानी न करने का हिदायत दिया गया। साथ ही कहां गया कि बकरीद का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाए।इसी क्रम में हिंदुओं भाई से भी आग्रह किया गया कि आपसी त्योहार् में सहयोग करें थाना अध्यक्ष ने कहां की अगर किसी तरह की कोई समस्या हो तो अवगत करावे। त्यौहार के दिन गांव में साफ सफाई रखें। किसी तरह की कोई बात हो तो सबसे पहले पुलिस को सूचना दें। अफवाहों पर ध्यान ना दें।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में बिधायक नौतनवा प्रधान नजारे आलम,दीनानाथ यादव,रामनाथ,अलीमुद्दीन,महेन्द्रमणि,राधेस्याम चौधरी, परम प्रकाश,कन्हैया वर्मा,तबरेज आलम,जनार्दन जायसवाल,सहादत,संतोष चौरसिया,मोहम्मद उमर ,रामकेश,राजाराम,राजूसिंह,बिपिन सिंह,सहादत,नसरुद्दीन बाबा,सहित थाने के सभी स्टाप मौजूद रहे।।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment