लक्ष्मीपुर।
ब्लाक क्षेत्र मुडली उपस्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमे बतौर मुख्य अतिथि डॉ दिवाकर राय ने सम्मेलन में आई गर्भवती महिलाओ को सम्मानित करते हुए कहा कि परिवार में प्रेममयी माहौल कायम रखने के लिए सास को बेटी की तरह बहू का भी ख्याल रखना चाहिए।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए डा राय ने कहा कि शादी के बाद एक लड़की का रिश्ता केवल अपने पति तक ही सीमित नहीं होता। बल्कि ससुराल के बाकी सदस्यों से भी खास रिश्ता बन जाता है। परिवार में सास-बहू का रिश्ता भी काफी मायने रखता है। क्योंकि पूरे परिवार की जिम्मेदारी और घर की सुख-शांति इनके हाथों में टिक्की होती है। एएनएम इन्द्रमती ने कहा कि सास बहू के रिश्ते में प्यार और एक-दूसरे के लिए आदर-सम्मान होना बहुत जरूरी है। ताकि घर का माहौल हमेशा अच्छा और खुशी भरा बना रहे। कई बातें ऐसी है जो शादी के बाद बहू अपनी सास से कहना चाहती है।अगर सास उन्हें समझने की कोशिश करें तो जिंदगी आसान हो जाता है। वहीं सम्मेलन में दर्जनों गर्भवती महिलाओ को थाली कटोरा फल देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान शकुन्तला आशा ,सत्य भामा ,शखरदा ,मन्जु गौतम निरूपा यादव ,मन्जु प्रजापति आशा बर्मा ,विन्द्रावती आंगन बाडी ,रंजू मौर्या ,संजीवनी . इन्द्रमती ए एन एम ,बीनीता कुसवाहा ए एन एम,व बिस्वनाथ पटेल जितेन्द्र राव पुर्व जिला पंचायत सदस्य
सहित काफी संख्या में किशोरी,गर्भवती मौजूद रही।
Comments
Post a Comment