लक्ष्मीपुर
लक्ष्मीपुर वन विभाग के तत्वावधान में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर शुक्रवार उपप्रभागीय वनाधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खोरिया मार्ग के दोनो तरफ पटरी पर 3300 पौध, केवलापुर वीट प्रथम में 4400 पौध व केवलापुर बीट द्वितीय में 3125 पौध रोपित किये गये। इस दौरान जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी रही।
शुक्रवार को सुबह ही वृक्षारोपण महाभियान में विधायक प्रतिनिधि डा० ओमप्रकाश चौधरी के द्वारा लक्ष्मीपुर कैथवलिया-एकमा मार्ग पर पौध रोपित कर अभियान का शुभारंभ किया। इ्सी कडी में रेंजर सरजू प्रसाद, रेंजर डी०एस० तिवारी, डिप्टी रेंजर दुर्गा शंकर कुशवाहा, राम सुभग चौधरी ने भी पौधरोपण किया।
अपने सम्बोधन में उपप्रभागीय वनाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण पुनीत कार्य है। इसके लिए आमजन को आगे आकर अपनी सहभागिता करें ताकि महा अभियान सफल हो सकता है।इस दौरान एकमा के प्रधान प्रतिनिधि गणेश गुप्ता, झिनकू चौबे, मुहम्मद हसन, आजाद त्रिपाठी,मंटू त्रिपाठी,शुभम पाण्डेय,गोलू अग्रहरी,दुर्गेश गुप्ता, राम मिलन, अनन्त लाल, राजेन्द्र यादव, चन्दन तिवारी सहित काफी लोग मौजूद रहे।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment