लक्ष्मीपुर
------------
रंन्दरपुर थाना क्षेत्र के वनग्राम तिनकोनिया में शनिवार को आबकारी टीम ने दर्जनों जगहों पर छापेमारी किया। जहां अलग-अलग जगहों से कुल 12 लीटल कच्ची बरामद करने के साथ ही भारी मात्रा में लहन नष्ट किया गया।
शनिवार को जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक नौतनवा संदीपनाथ त्रिपाठी व रवि विद्यार्थी अपने टीम के साथ वनग्राम तिनकोनिया पहुंचे। जहां टीम की आने की भनक लगते ही लोग अपना घर छोड़कर भाग निकले। गांव में टीम ने कई घरों में सघन तलाशी लिया। जिस दौरान अलग - अलग जगहों से पांच कुंतल से अधिक लहन नष्ट किया गया। टीम ने गांव के ही बिहारी के खेत में रखे लहन की जानकारी मिलते ही उसे भी नष्ट किया। छापेमारी के दौरान टीम ने 12 लीटर कच्ची भी बरामद किया। इस दौरान बृजगोपाल, राजेन्द्र प्रताप आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment